Lok Sabha Election 2024 : मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने गिनाईं चार चुनौतियां, कहा - मुफ्त चीजें बांटने को रोकेंगे

Lok Sabha Election : मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव के दौरान फ्रीबीज के साथ ही धनबल और बाहुबल के इस्‍तेमाल पर सख्‍ती से नकेल कसने की बात कही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

चुनाव आयोग (Election Commission) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि हम भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारा वादा इस तरह से राष्ट्रीय चुनाव कराने का है, जिससे विश्व स्तर पर भारत का गौरव बढ़े. साथ ही उन्‍होंने फ्रीबीज पर सख्‍ती और चुनावों के दौरान धनबल और बाहुबल के इस्‍तेमाल पर सख्‍ती से नकेल कसने की बात कही है. आइए जानते हैं चुनाव आयुक्‍त की 5 बड़ी बातें. 

  1. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान कैश की मांग बढ़ने पर बैंक नजर रखेंगे. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी. मुफ्त चीजें बांटने पर रोक की पूरी कोशिश होगी.  
  2. उन्‍होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हिंसा की कोई गुंजाइश नहीं है. हिंसा से जुड़ी कोई भी शिकायत 100 मिनट में दूर होगी. 
  3. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. वहीं, सरहदों पर ड्रोन से निगरानी होगी. 
  4. उन्‍होंने कहा कि अब तक 3400 करोड़ का कैश पकड़ा गया था. कुछ राज्यों में धन बल का प्रयोग ज्यादा हो रहा है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि डिजिटल पेमेंट पर भी नजर रखी जाएगी. 
  5. मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने कहा कि चुनाव कराने में हमारे सामने 4 बड़ी चुनौतियां हैं. उन्‍होंने कहा कि बाहुबल, धन बल, गलत सूचना और मॉडल कोड ऑफ कंडक्‍ट का उल्‍लंघन बड़ी चुनौतियां हैं, जिनसे सख्‍ती से निपटा जाएगा. 
Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire पर Dimple Yadav ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article