कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के 11 जिलों में बृहस्पतिवार शाम से 84 घंटे के लॉकडाउन की शुरुआत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन को कोरोना कर्फ्यू लगाने पर मजबूर होना पड़ा.
अधिकारियों ने कहा कि बृहस्पतिवार शाम सात बजे से 11 जिलों में कर्फ्यू लागू हो गया जोकि सोमवार सुबह सात बजे तक प्रभावी रहेगा. इनमें श्रीनगर, अनंतनाग, बारामूला, बडगाम, कुलगाम, पुलवामा, गांदरबल, जम्मू, कठुआ, रियासी और उधमपुर जिले शामिल हैं.
यूपी में अब शुक्रवार को रात 8 बजे से मंगलवार को सुबह 7 बजे तक साप्ताहिक लॉकडाउन होगा
इस बीच, प्रशासन ने कहा कि बाकी 9 जिलों में भी शुक्रवार शाम सात बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा.
दिल्ली : लॉकडाउन में भी जारी है सेंट्रल विस्टा का निर्माण कार्य, विशेष बस से लाए जाते हैं मजदूर
बताते चलें कि कोविड-19 महामारी के चलते सार्वजनिक परिवहनों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने के जम्मू-कश्मीर प्रशासन के आदेश के खिलाफ हड़ताल पर गए दर्जनों ट्रांसपोर्टरों ने बुधवार को प्रदर्शन किया था और ‘आर्थिक संकट' से गुजर रहे इस क्षेत्र को बचाने के लिए यात्री किराए में वृद्धि करने की मांग की थी.
VIDEO: नहीं टला है कोरोना का खतरा, लापरवाही से बढ़ेगी मुश्किल