4 months ago
नई दिल्ली:

इटावा के दादरपुर गांव में 21 जून को कथावाचक मुकुट मणि यादव और उनके सहयोगी संत कुमार यादव के साथ बदसलूकी और मारपीट की घटना को लेकर विवाद जारी है. इटावा अखिलेश यादव का गृह ज़िला है. इटावा के दादरपुर गांव में 21 जून को कथावाचक मुकुट मणि यादव और उनके सहयोगी संत कुमार यादव के साथ बदसलूकी और मारपीट की घटना हुई थी. आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने कथावाचक का सिर मुंडवाकर उनका अपमान किया और उन पर "गांव को अपवित्र" करने का आरोप लगाया. मारपीट का वीडियो 23 जून को वायरल हुआ. 

पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं और जांच जारी है.  कथावाचक के खिलाफ भी एक केस दर्ज किया गया है. जिसमें दावा किया गया है कि कथावाचक ने कूट रचित (फर्ज़ी) आधार कार्ड के माध्यम से स्वयं को ब्राह्मण बताया था. इसलिए आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई और मुकदमा दर्ज किया जाए.

LIVE UPDATES:

Jun 29, 2025 07:28 (IST)

ओपी राजभर का नाम रातभर होना चाहिए: अखिलेश

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के मुखिया और प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए कहा कि उनका नाम ओपी रातभर होना चाहिए, क्योंकि वह रात भर दल बदलने के बारे में सोचते रहते हैं. वहीं यादव के इस बयान पर पलटवार करते हुए राजभर ने कहा कि चाहे सपा प्रमुख रात में सपना देखे, चाहे दिन में सत्ता वर्षों तक उनसे दूर ही रहेगी. 

Jun 29, 2025 07:25 (IST)

इटावा : कथावाचक कांड में अफवाह फैलाने वाले 11 लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में कथावाचक मामले को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रहे भ्रामक संदेशों और भड़काऊ पोस्ट के खिलाफ पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारियां जिले के विभिन्न थानों में दर्ज कुल आठ मुकदमों के आधार पर की गई हैं. 

जानकारी के अनुसार, थाना बकेवर क्षेत्र में हाल ही में हुए कथावाचक विवाद के बाद कुछ अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर आपत्तिजनक और उत्तेजक पोस्ट, वीडियो और रील साझा की जा रही थीं. इससे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी.  इटावा पुलिस की सोशल मीडिया निगरानी टीम द्वारा ऐसे तत्वों की लगातार पहचान की जा रही है. चिह्नित आईडी से जुड़े लोगों के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक और मैनुअल साक्ष्य जुटाकर थानों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए. 

Featured Video Of The Day
NDA से नाराजगी को लेकर Upendra Kushwaha और Jitan Ram Manjhi का बड़ा बयान | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article