Parliament Security Breach Updates: देश की संसद के भीतर निचले सदन में सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में चूक उस वक्त सामने आई, जब दर्शक दीर्घा में बैठे दो शख्स अचानक लोकसभा में कूद गए. संसद भवन पर आतंकवादी हमले की 22वीं बरसी के दिन बुधवार को संसद से जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक शख्स को मेज़ों पर कूदते देखा जा सकता है और सुरक्षाकर्मियों के अलावा कुछ सांसद भी उन्हें पकड़ने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं. सुरक्षा की चूक की घटना के बाद दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है. वहीं संसद के बाहर नारेबाजी कर रहे दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस घटना के बाद दर्शक दीर्घा को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि संसद हमले की बरसी के दिन यह सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन है. बताया जा रहा है कि हमले के लिए पूरी प्लानिंग की गई और इस मामले में छह लोग शामिल हैं, जिनमें से पांच लोगों की पहचान हो चुकी है.
Parliament Security Breach Updates in Hindi
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला में सदन की सुरक्षा में चूक के बाद लोकसभा की कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है.
सुरक्षा में बड़ी चूक पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ''शून्यकाल के दौरान हुई घटना की गहन जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह सिर्फ धुआं था और धुएं के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है..."
सदन में दर्शक दीर्घा से नीचे कूदने वाले दो लोगों को पकड़ने वाले कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा, "...उसके हाथ में कुछ था जिससे पीला रंग का धुआं निकल रहा था. मैंने उसे छीन लिया और बाहर फेंकता रहा...यह सुरक्षा में बड़ी चूक है..."