प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सुबह 10:30 बजे ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर वे उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे. ग्रामीण भारत की उद्यमशीलता की भावना और सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाने के लिए यह महोत्सव 4 से 9 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. इसका विषय ‘विकसित भारत 2047 के लिए एक सुदृढ़ ग्रामीण भारत का निर्माण' है. इस महोत्सव का आदर्श वाक्य “गांव बढ़े, तो देश बढ़े” है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नई दिल्ली में शनिवार को कामकाजी महिला छात्रावास ‘सुषमा भवन' और पशु चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन करेंगे.
नीतीश की प्रगति यात्रा का दूसरा चरण आज से
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का दूसरा चरण शनिवार को गोपालगंज से शुरू होगा.
अजमेर दरगाह में पीएम मोदी की ओर से चढ़ाई जाएगी चादर
अजमेर शरीफ दरगाह में पीएम मोदी की ओर से शनिवार को चादर चढ़ाई जाएगी. पीएम मोदी की ओर से केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाएंगे.