6 minutes ago
नई दिल्‍ली :

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पिछले साल अगस्त महीने में ड्यूटी पर तैनात  महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के मामले में सियालदह अदालत आज फैसला सुनाने वाली है. 

दिल्ली में कोहरे के कारण उड़ानों में देरी

राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे के कारण IGI एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानों में देरी हुई है. जिससे की यात्राओं को खासा परेशानी हो रही है. दूसरी ओर हैदराबाद मेट्रो ने एक हर्ट ट्रांसप्‍लांट के लिए ग्रीन कॉरिडोर की सुविधा प्रदान की. इसके कारण एलबी नगर के कामिनेनी अस्‍पताल से लकड़ी के पुल इलाके के ग्लेनीगल्स ग्लोबल अस्पताल त तेज और निर्बाध परिवहन की सुविधा प्रदान की, जिससे एक डोनर का हृदय पहुंचाया जा सका. मेट्रो ने 13 स्‍टेशनों के दौरान 13 किमी की दूरी को महज 13 मिनट में पूरा किया, जिससे इस जीवन रक्षक मिशन में महत्वपूर्ण समय बचाया गया. 

Jan 18, 2025 10:37 (IST)

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी का एक और CCTV फुटेज सामने आया

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी का एक और CCTV फुटेज सामने आया है. यह वीडियो हमले के लगभग 5 घंटे बाद का है. इस वीडियो में आरोपी हमले के लगभग 5 घंटे बाद बांद्रा रेलवे स्‍टेशन के बाहर नीली शर्ट में दिख रहा है. नया वीडियो लगभग 7 बजे का बताया जा रहा है. वहीं, एक अन्‍य वीडियो में हमलावर दादर की एक दुकान से हेडफोन खरीदता हुआ भी नजर आ रहा है. 

Jan 18, 2025 10:13 (IST)

मथुरा: पुलिस ने मुठभेड़ में साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

मथुरा में एसओजी और गोवर्धन थाना पुलिस ने एक साइबर अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. टांग में गोली लगने से घायल हुए आरोपी को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान साहिल के रूप में हुई है. वह मूल रूप से राजस्थान के डीग जिले का निवासी है. साहिल फर्जी सिम कार्ड से लोगों को फोन कर ठगी करता था. पुलिस ने ये कार्रवाई डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय के निर्देशन में की है.

Jan 18, 2025 09:47 (IST)

ठाणे जिले में बस से 9.37 लाख रुपये का गुटखा जब्त, चालक गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से लाया जा रहा 9.37 लाख रुपये की कीमत का गुटखा जब्त किया और एक बस के चालक को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (ठाणे ग्रामीण) डॉ. डी.एस. स्वामी ने बताया कि स्थानीय अपराध शाखा की एक टीम ने बृहस्पतिवार रात शाहपुर में मुंबई-नासिक राजमार्ग पर गोलबण गांव में इंदौर से ठाणे जा रही एक बस को रुकवाया.

Jan 18, 2025 09:22 (IST)

26 जनवरी को लेकर खुफिया विभाग ने जारी किया बड़ा अलर्ट

26 जनवरी के मद्देनजर दिल्ली में माहौल खराब करने की साजिश रची जा सकती है. खुफिया विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है.

Jan 18, 2025 09:07 (IST)

दिल्ली : वायु गुणवत्ता में सुधार, हटाई गई ग्रैप 3 की पाबंदियां

वायु गुणवत्ता में सुधार के साथ ही केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल ने शुक्रवार को दिल्ली और पड़ोसी क्षेत्रों में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण 3 की पाबंदियों को हटा दिया. यह कदम वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बाद ग्रैप 4 को वापस लेने के एक दिन बाद उठाया गया है.

सीएक्यूएम ने एक बयान में कहा कि ग्रैप को लेकर उसकी उप-समिति ने शुक्रवार को बैठक की और क्षेत्र में वायु गुणवत्ता परिदृश्य के साथ-साथ आईएमडी/आईआईटीएम के पूर्वानुमानों की समीक्षा की.

Jan 18, 2025 09:02 (IST)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज महाकुंभ जाएंगें

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज प्रयागराज में महाकुंभ का दौरा करने वाले हैं. 13 जनवरी से शुरू हुआ  महाकुंभ 26 फरवरी तक चलने वाला है. 

Advertisement
Jan 18, 2025 08:34 (IST)

कड़कड़ाती ठंड के साथ शीतलहर... जरा संभलकर, दिल्‍ली में अगले 5 दिन अलग-अलग रंग दिखाएगा मौसम

दिल्‍ली में आज भी कड़कड़ाती ठंड के बीच शीतलहर चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्‍ली में अगले कुछ दिन ठंड का ऐसा ही सितम देखने को मिल सकता है.

Jan 18, 2025 07:53 (IST)

काबिल मुंबई पुलिस चेहरे से धोखा खा रही, सैफ का हमलावर आखिर कहां फरार?

सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिसकई नए एंगल से भी जांच कर रही है. पुलिस जांच कर रही है कि जिस समय सैफ अली खान पर हमला हुआ उस दौरान क्या कोई नया फोन नंबर उसकी सोसाइटी में एक्टिव था.

Advertisement
Jan 18, 2025 07:41 (IST)

दिल्ली: कोहरे के कारण कुछ उड़ानों में देरी

Jan 18, 2025 07:35 (IST)

गाजा के लिए 'सबसे खूनी दिन', युद्धविराम के बीच इजरायल ने जारी रखी बमबारी, 115 लोग मारे गए

संघर्ष विराम की घोषणा के बावजूद, इजरायल ने गाजा पर बमबारी जारी रखी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है. गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बसल के अनुसार, गाजा में कम से कम 115 लोग मारे गए, जिनमें 28 बच्चे और 31 महिलाएं शामिल हैं, तथा 265 से अधिक घायल हुए हैं.

Advertisement
Jan 18, 2025 07:23 (IST)

फिल्म अभिनेत्री मौनी रॉय श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचकर भस्म आरती में शामिल हुई

Jan 18, 2025 07:07 (IST)

दिल्ली:76वें गणतंत्र दिवस के लिए रक्षा कर्मियों ने कर्तव्य पथ पर परेड की रिहर्सल की

Advertisement
Jan 18, 2025 06:47 (IST)

गाजा युद्धविराम समझौते को इजरायल की कैबिनेट ने दी मंजूरी

इजरायल की कैबिनेट (Israel Cabinet) ने शनिवार तड़के गाजा युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते (Gaza Ceasefire and Hostage Release Deal) को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि इजरायल की कैबिनेट ने शनिवार तड़के गाजा युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते को मंजूरी देने के लिए मतदान किया.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: स्टाफ मेंबर्स के बाद अब Kareena Kapoor Khan का बयान दर्ज, सैफ की हालत स्थिर
Topics mentioned in this article