27 days ago
नई दिल्ली:

Greater Noida Nikki Murder Case Live Updates: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की भाटी की मौत का मामला लगातार नए मोड़ ले रहा है. 21 अगस्त को हुई इस घटना में शुरू में मामला दहेज़ हत्या का लगा, लेकिन जैसे-जैसे पुलिस जांच आगे बढ़ी, कई और कहानी सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार विपिन पर पहले भी केस दर्ज हो चुके हैं. एक लड़की ने पहले भी उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया था. जानकारी के अनुसार लड़की ने विपिन पर छेड़खानी का केस दर्ज करवाया था. अब इस मामले में राज्य महिला आयोग भी एक्टिव हो गई है. 

महिला आयोग ने पुलिस कमिश्नर से मांगी पूरी जानकारी

महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर मामले की जानकारी मांगी है. आयोग ने अब तक हुई गिरफ्तारियों की रिपोर्ट और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं.

निक्की के भाई ने पुलिस को बताया कि निक्की के पति विपिन भाटी का लंबे समय से किसी और महिला से अफेयर चल रहा था. उनका आरोप है कि विपिन और उसके परिवार वालों ने मिलकर निक्की को जिंदा जलाया. पुलिस ने विपिन, उसकी मां दया भाटी, पिता सतवीर भाटी और भाई रोहित को गिरफ्तार कर लिया है. इन पर हत्या और दहेज़ उत्पीड़न की धाराएं लगाई गई हैं.

निक्की के ससुराल के बाहर के सीसीटीवी फुटेज से उलझा मामला

लेकिन इस बीच गांव के कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर कुछ CCTV और वीडियो शेयर किए, जिनमें विपिन अपने बेटे के साथ बाहर कार की सफाई करता दिख रहा है. उनका दावा है कि घटना के वक्त वह बाहर था और उसे फंसाया जा रहा है. इन वीडियो ने मामले को और उलझा दिया है.

वहीं, निक्की के पिता का कहना है कि निक्की एक ब्यूटी पार्लर चलाती थी और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी. उनका सवाल है कि “क्या रील बनाना और पार्लर चलाना कोई गुनाह था?” उनका आरोप है कि ससुराल वाले उसकी तरक्की और सोशल मीडिया एक्टिविटी से खुश नहीं थे.

अब पुलिस इन तमाम बयानों, CCTV फुटेज और सोशल मीडिया वीडियो की जांच कर रही है. इस केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं और पूरा मामला सस्पेंस से भर गया है.

Greater Noida Nikki Murder Case Updates:

Aug 27, 2025 21:05 (IST)

आधुनिक जीवनशैली और मोबाइल पारिवारिक कलह की बड़ी वजहः महिला आयोग सदस्य

राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला आगे कहा कि मोबाइल फोन और आधुनिक जीवनशैली को भी पारिवारिक कलह और एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर्स का बड़ा कारण बताया. उन्होंने कहा कि घर में बातचीत की कमी के चलते लोग अकेले पड़ जाते हैं और गलत रास्ते पर चले जाते हैं. इस दौरान निक्की की बहन कंचन ने आयोग सदस्य को बताया कि समाज के डर से ही वे लोग बार-बार ससुराल लौटते रहे और पुलिस को भी सूचना नहीं दी. उसने आरोप लगाया कि घटना के दिन निक्की कपड़े प्रेस करने के लिए ऊपर गई थी, तभी आरोपी विपिन ने सीढ़ियों पर खड़े होकर उसे आग लगा दी.

मीनाक्षी भराला ने बताया कि पुलिस मामले में तेजी से जांच कर रही है और तीन से चार दिनों में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि देश में अब दूसरी निक्की नहीं होनी चाहिए. इसके लिए सभी को मिलकर खड़ा होना होगा.

Aug 27, 2025 20:43 (IST)

निक्की के घर पहुंची महिला आयोग की सदस्य ने कहा- इस मौत ने पूरे समाज को झकझोर दिया

राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला ने कहा कि निक्की की मौत ने पूरे समाज को झकझोर दिया है. वह अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना चाहती थी. रील बनाना, बुटीक या स्टूडियो चलाना, उसका सपना था. इसमें गलत क्या था? किसी भी लड़की की आजादी छीनने का हक किसी को नहीं है. यह दुखद है कि ऐसी इच्छाओं के लिए उसे हिंसा का सामना करना पड़ा.

Aug 27, 2025 19:46 (IST)

निक्की हत्याकांड: यूपी महिला आयोग की सदस्य ने मृतका के परिजनों से की मुलाकात

ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की भाटी हत्याकांड को लेकर राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचीं. मीनाक्षी भराला ने परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. उन्होंने निक्की के पिता भिखारी सिंह से भी बात की और परिवार को भरोसा दिलाया कि न्याय दिलाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी.

Aug 27, 2025 17:38 (IST)

बहू के दहेज वाले आरोपों पर निक्की के पिता बोले- इस मामले को मत जोड़िए, मेरी बेटी जिंदा जली

निक्की हत्याकांड में मंगलवार को तब एक नई कहानी सामने आई, जब निक्की की भाभी ने आरोप लगाया कि उसे भी दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया था. बहू के दहेज वाले आरोपों पर निक्की के पिता भिखारी पायला का बयान सामने आया है. एनडीटीवी से बात में निक्की पायला ने कहा कि इस मामले को मत जोड़िए, मेरी बेटी जिंदा जली. 

भिखारी पायला ने कहा, "वह एक अलग मामला है, यह एक अलग मामला है, इन दोनों मामलों को एक साथ मत जोड़ो, अदालत तय करेगी कि उसके लिए एक मामला दर्ज है, और अदालत ही फैसला करेगी. आप पहले दिन से यहां हैं, आप सब कुछ जानती हैं, आप सब कुछ देख रही हैं. यहाँ तक कि महिला आयोग की प्रमुख भी यहाँ आई थीं और उन्होंने भी कहा था कि मामले अलग हैं. मीनाक्षी की शादी 10 साल पहले यहाँ हुई थी."

अपने बेटे के खिलाफ दर्ज मामले पर उन्होंने कहा कि अदालत फैसला करेगी. आपकी बहू ने कहा है कि मुझे भी दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया. इस पर निक्की के पिता भिखारी पायला ने कहा कि ये आरोप हैं, यह मामला और वह मामला अलग हैं. मैंने अपनी बेटी खो दिया है, उसे ज़िंदा जला दिया गया. सिर्फ़ मैं ही मेरा दर्द समझ सकता हूं. 
रिपोर्ट- तनुष्का

Aug 27, 2025 15:41 (IST)

निक्की के मायके वालों पर भी दहेज का आरोप, सामने आई भाभी ने लगाए कई आरोप

ग्रेटर नोएडा की निक्की की हत्या का मामला लगातार सुर्खियों में है. निक्की को दहेज के लिए जिंदा जलाने की घटना जांच के बाद उलझती जा रही है. इस बीच अब निक्की के मायके वालों पर भी दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. निक्की की भाभी मीनाक्षी ने आरोप लगाया कि उसे भी परिवार में दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया. मीनाक्षी इस समय अपने पति निक्की के भाई से अलग रह ही है. 

पूरी खबर यहां पढ़ें- 

Aug 27, 2025 13:11 (IST)

निक्की के भाई की पत्नी मीनाक्षी भाटी का बड़ा खुलासा

निक्की हत्याकांड मामले में अब मृतका के भाई रोहित की पत्नी और निक्की की भाभी मीनाक्षी भाटी का बयान सामने आया है, जिसने कई अहम खुलासे किए हैं. मीनाक्षी, जो निक्की के भाई रोहित की पत्नी हैं, ने निक्की के परिवार पर दहेज, पारिवारिक कलह और पंचायतों से जुड़े कई गंभीर आरोप लगाए.  मीनाक्षी ने कहा कि घटना के वक्त आरोपी विपिन घर के नीचे था और वीडियो में वह दिखाई भी नहीं दे रहा है.

Advertisement
Aug 27, 2025 12:43 (IST)

निक्‍की मर्डर केस: सामने आ रहे हैं कई हैरान करने वाले तथ्य

ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की भाटी दहेज हत्या मामले में जांच के दौरान पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं. इस हत्‍याकांड में आरोपी पति विपिन के घर और आसपास से कई सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगे हैं. उसके कमरे से ज्वलनशील पदार्थ बरामद होने और नए वीडियो क्लिप सामने आने के बाद पुलिस घटनाक्रम पर फिर से गौर कर रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर

Aug 27, 2025 06:54 (IST)

UP राज्य महिला आयोग ने निक्की भाटी कांड का लिया संज्ञान

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने ग्रेटर नोएडा की निक्की भाटी को जिंदा जलाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर मामले की जानकारी मांगी है. आयोग ने अब तक हुई गिरफ्तारियों की रिपोर्ट और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं.

Advertisement
Aug 26, 2025 21:46 (IST)

Nikki Murder Case Live Updates: निक्की हत्याकांड का सच क्या, नए सबूतों से खड़े किए सवाल

दहेज के लिए जलाकर हत्या करने का मामला नए सबूत सामने आने के बाद और उलझ गया है. इन साक्ष्यों में अस्पताल का एक मेमो है, पति विपिन भाटी का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज और लोगों के बयान शामिल हैं. आरोप है कि ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में 21 अगस्त को 26 वर्षीय निक्की भाटी को उसके पति और सुसराल वालों ने जलाकर मार दिया. भाटी परिवार के घर के पास एक दुकान के बाहर की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक युवक एक कार के पीछे खड़ा है और फिर अचानक भागता है। स्थानीय लोगों का दावा है कि वह विपिन है.

Aug 26, 2025 17:27 (IST)

जिस लड़की से था विपिन का अफेयर, उसकी भी कर चुका था पिटाई

विपिन के साथ जिस लड़की का अफेयर था और जिसने जारचा थाने में विपिन के खिलाफ केस दर्ज कराया था, NDTV की टीम उसके घर पहुंची. हालांकि काफी समझने के बाद भी लड़की ने इंटरव्यू नहीं दिया. लड़की की पहली शादी एक दिव्यांग से हुई, अब दूसरी शादी हुई है. लड़की की मां के मुताबिक लड़की की आरोपी विपिन ने 3 बात पिटाई की, उसका अफेयर था मेरी बेटी से. उसकी पत्नी ने भी पिटाई की, इसके बाद विपिन के खिलाफ केस दर्ज कराया था. अब बेटी की शादी हो चुकी है इसलिए वो बात नहीं करना चाहती.
रिपोर्ट- मुकेश सिंह सेंगर

Advertisement
Aug 26, 2025 17:03 (IST)

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने निक्की हत्याकांड में ज़िला प्रशासन से जवाब मांगा

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने निक्की हत्याकांड में ज़िला प्रशासन से जवाब मांगा. महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव की तरफ़ से जारी नोटिस में ज़िला प्रशासन से पूछा गया है कि अब तक इस मामले में क्या क्या हुआ और कितनी गिरफ़्तारी हुई?

Aug 26, 2025 16:42 (IST)

निक्की हत्याकांडः घटना के वक्त में घर में केवल दोनों बहनें थी

विपिन के फुफेरे भाई मोनू ने आगे बताया कि दोनों बहने इंस्ट्राग्राम चलाती थीं, इसके चलते समाज के लोग हमें टोकते थे. घटना के वक्त विपिन घर के बाहर यहीं पर था और कार की दिखाई कर रहा था. उसके बच्चे माता पिता सुबह के वक्त सब बाहर थे. घर में अकेली दोनों बहने थीं और कोई नहीं. विपिन की बाहर की ऐक्टिविटी का पूरा फुटेज सीसीटीवी में है. बाकी सारे आरोप झूठे हैं.
रिपोर्ट- मुकेश सिंह सेंगर

Advertisement
Aug 26, 2025 16:24 (IST)

'पार्लर की कमाई का पैसा अपने पिता को भेजती थी निक्की', विपिन के फुफेरे भाई का चौंकाने वाला खुलासा

निक्की हत्याकांड में एक सीसीटीवी फुटेज के हवाले कहा जा रहा है कि निक्की के शरीर में आग लगते समय विपिन और उसके पिता घर से बाहर थे. सिरसा पहुंची एनडीटीवी टीम को विपिन के घर के पास उसका फुफेरा भाई मोनू मिला. जिसने बताया कि विपिन क घर बाहर के 3 सीसीटीवी फुटेज है जिसक आधार पर कहा जा रहा है की घटना के वक्त विपिन घर के बाहर था. विपिन की बुआ के लड़के मोनू ने बताया कि झगड़ा दो बातों को लेकर था. दोनों बहने 2018 से घर के ही ऊपर ब्यूटी पार्लर चला रही थीं, लेकिन पार्लर से कमाया सारा पैसा अपने पिता को भेजती थीं. इसलिए 3 महीने पहले पार्लर बंद करवा दिया.
रिपोर्ट- मुकेश सिंह सेंगर

Aug 26, 2025 16:11 (IST)

गुर्जर समाज में शादी करवाने वाले लोग बोले- उस बेटी के साथ बहुत गलत हुआ

दादरी के कोठ गांव में एनडीटीवी से बात करते हुए गुर्जर समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने निक्की हत्याकांड पर कहा कि उस बेटी के साथ बहुत गलत हुआ है. दहेज चलता रहा तो ऐसी घटनाएं और भी होगी. लोग शादी के कई सालों साल बाद दहेज मांगते हैं यह कोई पहली घटना नहीं है.
रिपोर्ट- मुकेश सिंह सेंगर 

Aug 26, 2025 15:56 (IST)

गुर्जर समाज में शादी करवाने वाले लोगों ने कहा- इस घटना से हमारे समाज को शर्मिंदा किया

गुर्जर समाज के लोगों ने एनडीटीवी से हुई खास बातचीत में आगे कहा कि अगर किसी ने स्कॉर्पियो दी तो दूसरा कोशिश करता है कि वह दहेज में ऑडी दे. लोग अपनी जमीन बेचकर दहेज दे रहे हैं और ले रहे हैं. दहेज रोकने को लेकर जो पंचायतें होती हैं, पंचायत करवाने वाले अपने बच्चों की शादी में मोटा दहेज लेते हैं. जमीन महंगी बिक गई है. लड़के नशा कर रहे हैं और बर्बाद हो रहे हैं. पंचायत का दहेज रोकने पर कोई असर नहीं है. इस घटना ने हमारे समाज को शर्मिंदा कर दिया है.
रिपोर्ट- मुकेश सिंह सेंगर

Aug 26, 2025 15:40 (IST)

निक्की मर्डर केस में क्या बोले गुर्जर समाज में शादी करवाने वाले लोग

गुर्जर समाज में जो लोग शादियां करवाते हैं, ऐसे समाज के लोगों से एनडीटीवी ने निक्की मर्डर केस पर बात की है. दादरी के कोठ गांव में हुई इस बातचीत में समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने कहा कि शादी करवाने से पहले हम लोग परिवारों का बैकग्राउंड देखते हैं. लड़का क्या करता है? उस पर कोई क्रिमिनल केस दर्ज तो नहीं है. उसकी हैसियत क्या है. कोई नशा तो नहीं करता है. फिर दहेज को लेकर बात होती है. दहेज अपने-अपने हिसाब से दिया जाता है. जिसकी जो हैसियत होती है उसे हिसाब से दहेज देता है. एक बार दहेज तय हो गया तो उसके बाद आमतौर पर कोई दहेज नहीं मांगता हैलेकिन समाज में कुछ लोग ऐसे हैं जो बाद में भी दहेज मांगते हैं. और लड़कियों के साथ गलत करते हैं. हमारे समाज को दहेज बर्बादी की तरफ ली जा रहा है. यह चलन और बढ़ता जा रहा है.
रिपोर्ट- मुकेश सिंह सेंगर

Aug 26, 2025 14:00 (IST)

फोर्टिज अस्पताल को गैस फटने से हुए हादसे की कही गई थी बात

फोर्टिज अस्पताल ने पुलिस को जो मेमो सौंपा था, उसमें लिखा था कि घर में गैस सिलेंडर फटने से मरीज बुरी तरह से जल गया. अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि अस्पताल को यह जानकारी किसने दी थी. जांच टीम अस्पताल के डॉक्टरों के बयान भी दर्ज करेगी. आपको बता दें कि जब पुलिस मौके पर पहुंची थी, तब वहां गैस सिलेंडर फटने जैसा कोई सबूत नहीं मिला था. 

Aug 26, 2025 11:53 (IST)

Aug 26, 2025 11:03 (IST)

'निक्की हत्याकांड बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, ऐसे केस में महिलाओं को खुद शिकायत करनी होगी' - महिला आयोग

Aug 26, 2025 07:31 (IST)

14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी

कोर्ट ने निक्की की सास, ससुर और जेठ को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. निक्की हत्याकांड मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इससे पहले आरोपी पति विपिन भाटी को कोर्ट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. 

Aug 26, 2025 07:08 (IST)

पड़ोसियों का दावा बहनों की रील ने भाटी परिवार में दरार पैदा की

 ग्रेटर नोएडा में कथित तौर पर दहेज की मांग को लेकर पति और ससुराल वालों द्वारा जिंदा जलाई गई निक्की भाटी की नृशंस हत्या के मामले की पुलिस जांच जारी है. हालांकि, पड़ोसियों ने दावा किया कि निक्की और उसकी बहन कंचन की सोशल मीडिया गतिविधियों को लेकर भी भाटी परिवार में विवाद था. 

सिरसा गांव के निवासियों ने आरोप लगाया कि एक ही परिवार में विवाहित दोनों बहनें अपने घर में ब्यूटी पार्लर चलाती थीं और इंस्टाग्राम पर सक्रिय थीं. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि दोनों बहनें ‘मेकओवर’ से जुड़ी रील पोस्ट करती थीं, जिस पर उनके पति विपिन और रोहित भाटी आपत्ति जताते थे. 

Aug 26, 2025 07:07 (IST)

त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें : एनसीडब्ल्यू

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने ग्रेटर नोएडा में 26 वर्षीय निक्की भाटी की कथित तौर पर दहेज के लिए हत्या किए जाने की खबरों पर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस से सभी आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है. एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने घोषणा की कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी)से संपर्क किया है और मामले में शामिल सभी व्यक्तियों की तत्काल गिरफ्तारी, साथ ही संबंधित कानूनों के तहत सख्त कार्रवाई और निष्पक्ष, समयबद्ध जांच का अनुरोध किया है. उन्होंने पीड़िता के परिजनों और गवाहों को सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की है.  आयोग ने डीजीपी से तीन दिनों के भीतर कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट देने को भी कहा. 

Featured Video Of The Day
Navratri में Yogi का सख्त फरमान! UP शामली में 12 दिन मीट बैन पर सियासी घमासान | Meat Ban Controversy