कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की अहम बैठक आज हुई. कांग्रेस की इस बैठक में जीरामजी क़ानून के खिलाफ बड़े आंदोलन की रणनीति पर व्यापक चर्चा हुई. LIVE अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
कांग्रेस की इस बैठक में जीरामजी क़ानून के खिलाफ बड़े आंदोलन की रणनीति पर व्यापक चर्चा हुई.
CWC बैठक में खरगे का तीखा हमला, 'मनरेगा खत्म करना महात्मा गांधी का अपमान'
कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर सीधा और तीखा प्रहार किया. खरगे ने कहा कि मनरेगा को समाप्त करने का प्रयास महात्मा गांधी का अपमान है और यह कदम गरीबों के पेट पर लात मारने जैसा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने देश के सबसे वंचित वर्गों की पीठ में छुरा घोंपा है. खरगे ने कहा कि मनरेगा के खिलाफ उठाए गए कदमों का मुकाबला करने के लिए देशव्यापी आंदोलन की आवश्यकता है. खरगे ने चेतावनी दी कि जैसे सरकार को भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन और तीन कृषि कानूनों पर पीछे हटना पड़ा था. वैसे ही इस बार भी सरकार को मनरेगा बहाल करनी पड़ेगी.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा की निंदा
खरगे ने CWC बैठक में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रही हिंसा की घटनाओं की भी निंदा की. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले चिंताजनक हैं और भारत को इस पर गंभीरता से आवाज़ उठानी चाहिए.
क्रिसमस के दौरान भारत में हुई उपद्रव की घटनाओं पर भी बोले
खरगे ने भारत में इस क्रिसमस के मौके पर कुछ स्थानों पर हुई उपद्रव की घटनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने आरोप लगाया कि RSS–BJP ने देश का सौहार्द बिगाड़ने का काम किया, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि धूमिल हुई है.
बैठक में शामिल होने पहुंचीं सोनिया गांधी
दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक से पहले कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के इंदिरा भवन मुख्यालय पहुंच गई हैं.
CWC की यह अहम बैठक आज होने वाली है, और इससे पहले कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का AICC मुख्यालय पहुंचना लगातार जारी है.
CWC की बैठक में पहुंचे शशि थरूर
दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक से पहले वरिष्ठ नेता और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के इंदिरा भवन मुख्यालय पहुंचे.
थरूर आज होने वाली महत्वपूर्ण CWC बैठक में हिस्सा लेंगे, जहां पार्टी नेतृत्व कई अहम मुद्दों पर चर्चा करने वाला है. बैठक से पहले नेताओं का आना लगातार जारी है.
कांग्रेस की CWC की बैठक जारी
कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की अहम बैठक आज थोड़ी देर में शुरू होने जा रही है. बैठक से पहले पार्टी मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं का पहुंचना लगातार जारी है. कांग्रेस इस बैठक में जीरामजी क़ानून के खिलाफ बड़े आंदोलन की रणनीति पर व्यापक चर्चा करेगी.
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में नेशनल हेराल्ड, अरावली मुद्दे और हाल के राजनीतिक हालात पर भी मंथन होने की संभावना है. पार्टी आगामी सत्र और राज्यों में राजनीतिक रणनीति को लेकर भी रोडमैप तैयार कर सकती है.
कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी बैठक में शामिल हो रहे हैं.
- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पार्टी मुख्यालय पहुंच चुके हैं.
- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू भी बैठक में मौजूद हैं.
- तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी CWC बैठक में शामिल हो रहे हैं.
इसके अलावा, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी बैठक के लिए पहुंच चुके हैं, जिसके बाद माहौल और सक्रिय हो गया है.
CWC की यह बैठक कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर कांग्रेस की आगे की रणनीति तय करेगी और पार्टी के बड़े आंदोलन की रूपरेखा भी इसी बैठक में तय होने की संभावना है.
मुरैना में तेज रफ्तार कार ने 5 लोगों को कुचला
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पोरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत जोटई रोड पर बीती रात बड़ा हादसा हो गया. कार नंबर MP 06 CA 5172 ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद दिया. इस कार को दीपेंद्र भदौरिया चला रहा था. बताया जा रहा है कि आरोपी भाजपा नेता है और गाड़ी तेज रफ्तार में थी.
बांग्लादेश में सिंगर जेम्स का कॉन्सर्ट रद्द
बांग्लादेश में कलाकारों, परफॉर्मर्स और सांस्कृतिक संस्थानों पर हमलों का सिलसिला थम नहीं रहा है. ताजा घटना फ़रीदपुर की है, जो ढाका से करीब 120 किलोमीटर दूर है, जहां मशहूर सिंगर जेम्स का कॉन्सर्ट हिंसा की वजह से रद्द करना पड़ा.
स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक, यह कार्यक्रम शुक्रवार रात 9 बजे एक स्कूल की वर्षगांठ के मौके पर होना था. लेकिन इससे पहले ही एक समूह ने जबरदस्ती अंदर घुसने की कोशिश की और भीड़ पर ईंट‑पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. चश्मदीदों का कहना है कि छात्रों ने हमलावरों का सामना किया, लेकिन हालात बेकाबू होने पर स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया.














