उत्तर भारत में इन दिनों शीतलहर कहर बरपा रही है. दिल्ली-NCR में सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई. विजिबिलिटी सुबह-सुबह कई इलाकों में लगभग शून्य के करीब पहुंच गई. पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है और सैलानी नए साल से पहले पहुंचकर स्नोफॉल का मजा ले रहे हैं.
PM Modi का अहम सम्मेलन: विकसित भारत 2047 पर फोकस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27-28 दिसंबर को दिल्ली में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इस राष्ट्रीय सम्मेलन का मुख्य विषय है- ‘विकसित भारत के लिए मानव पूंजी'. बैठक में प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा, स्कूल शिक्षा, कौशल विकास, उच्च शिक्षा, खेल और पाठ्येतर गतिविधियों पर चर्चा होगी. बता दें कि भारत सरकार 2047 तक भारत को ‘विकसित राष्ट्र' बनाने के विज़न के तहत राज्यों के लिए विकसित राज्य का रोडमैप तैयार कर रही है.
CBI पहुंची सुप्रीम कोर्ट: सेंगर केस में बड़ी कार्रवाई
वहीं कुलदीप सेंगर मामले में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में SLP दायर की है. एजेंसी ने दिल्ली हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें सेंगर की सज़ा को निलंबित कर जमानत दे दी गई थी. अब सुप्रीम कोर्ट में इस पर अगली सुनवाई अहम साबित हो सकती है.
बांग्लादेश में तनाव बढ़ा: खालिदा जिया के बेटे की एंट्री के बाद हालात बिगड़े
बांग्लादेश की राजनीति में उथल-पुथल जारी है. खालिदा जिया के बेटे की सक्रिय राजनीति में एंट्री के बाद कई क्षेत्रों में कट्टरपंथियों की सक्रियता बढ़ी है. वहीं फरीदपुर में लोकप्रिय सिंगर James के कॉन्सर्ट पर हमला हुआ. भीड़ ने वेन्यू पर पथराव किया. प्रशासन के निर्देश पर शो रद्द कर दिया गया. इस पर तस्लीमा नसरीन ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'जिहादियों ने जेम्स को परफॉर्म नहीं करने दिया.' इससे पहले Chhayanaut और Udicchi जैसे सांस्कृतिक संस्थानों पर भी हमले हुए. बांग्लादेश में हिंदू समुदाय में भय का माहौल बताया जा रहा है.
अयोध्या: राम मंदिर के दो साल का जश्न आज से शुरू
अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के दो साल पूरे होने पर आज से विशेष कार्यक्रमों की शुरुआत होगी. भक्ति और सांस्कृतिक आयोजनों की शहर में विशेष तैयारियां की गई हैं.














