2 months ago
नई दिल्‍ली :

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में बुधवार को भी मुंबई पुलिस ने कई खुलासे किए हैं. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज महाकुंभ में अपने मंत्रीमंडल के साथ आस्था की डुबकी लगाई. इसी बीच दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी ने बूथ की ताकत कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत की. इसके अलावा कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में हुए सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. इस पर पीएम मोदी ने भी शोक व्यक्त किया और साथ ही पीड़ितों के परिजनों को सहायता राशि देने का भी ऐलान किया. 

Jan 22, 2025 23:10 (IST)

छत्तीसगढ़: गरियाबंद मुठभेड़ में दो और नक्सलियों के शव बरामद, मृतक संख्या बढ़कर 16 हुई

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पिछले दो दिनों में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने बुधवार को दो और माओवादियों के शव बरामद किए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त अभियान के तहत मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों को आज मुठभेड़ स्थल पर तलाश के दौरान दो और नक्सलियों के शव मिले.

Jan 22, 2025 21:50 (IST)

छह न्यायिक अधिकारियों को दो HC में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया

विधि मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी दी कि छह न्यायिक अधिकारियों को दो उच्च न्यायालयों में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया. मंत्रालय ने बताया कि इनमें से चार को तेलंगाना उच्च न्यायालय में नियुक्त किया गया जबकि शेष दो को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में नियुक्ति दी गयी. अतिरिक्त न्यायाधीशों को आमतौर पर न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किए जाने से पहले दो वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया जाता है.

Jan 22, 2025 20:15 (IST)

एनएसडी का 'भारत रंग महोत्सव' 28 जनवरी से शुरू होगा

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) का प्रमुख कार्यक्रम 'भारत रंग महोत्सव' इस बार 28 जनवरी को शुरू होगा जिसमें रूस, इटली, जर्मनी, नॉर्वे, चेक गणराज्य, ताइवान और स्पेन सहित नौ देशों की नाटक मंडलियां भाग लेंगी और 200 से अधिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी. नाट्य विद्यालय के निदेशक चित्तरंजन त्रिपाठी ने बुधवार को यह जानकारी दी. दुनिया का सबसे बड़ा रंगमंच महोत्सव माने जाने वाले 'भारंगम' की शुरुआत 28 जनवरी को यहां कमानी सभागार में ‘एनएसडी रिपर्टरी कंपनी’ की ओर से विशेष 'रंग संगीत' प्रस्तुति के साथ होगी. एनएसडी के पूर्व छात्र और अभिनेता राजपाल यादव इस साल के महोत्सव के 'रंगदूत' हैं. महोत्सव के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं और इसके तहत महोत्सव में पहली बार विदेशी धरती - कोलंबो और काठमांडू - पर नाटकों का मंचन किया जाएगा. रंगमंच उत्सव देश भर के 11 शहरों में भी मनाया जाएगा, जिनमें अगरतला, अहमदाबाद, बेंगलुरु, बठिंडा, भोपाल, गोवा, गोरखपुर, जयपुर, खैरागढ़ और रांची शामिल हैं.

Jan 22, 2025 20:14 (IST)

ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 29 गिरफ्तार

गोरखपुर शहर में एक अपार्टमेंट परिसर में चल रहे ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शहर में मेडिकल कॉलेज रोड के पास स्थित जेमिनी पैराडाइज अपार्टमेंट परिसर में चल रहे एक ऑनलाइन सट्टा रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. उन्होंने बताया कि मऊ पुलिस की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रविवार को छापेमारी कर 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरोह पिछले छह महीनों से अपार्टमेंट परिसर में किराए के चार फ्लैट से फर्जी ऑनलाइन गेमिंग पोर्टल चला रहा था.

Jan 22, 2025 19:43 (IST)

गणतंत्र दिवस परेड : कर्तव्य पथ पर दिखेगा 'महाकुंभ', नई दिल्ली में निकलेगी झांकी

गणतंत्र दिवस परेड पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर निकलने वाली झांकी इस बार 'महाकुंभ' पर होगी. उत्तर प्रदेश की झांकी भारत ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व में मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में प्रतिष्ठित "महाकुंभ 2025 - स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास को प्रदर्शित करेगी. यह झांकी प्रयागराज में पवित्र गंगा, अविरल यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम पर हो रहे महाकुंभ के दिव्य स्वरूप को दर्शाएगी, जो पृथ्वी पर मानवता का सबसे बड़ा समागम है. 2025 का सबसे महत्वपूर्ण आयोजन महाकुंभ अध्यात्म, धरोहर, विकास और डिजिटल प्रगति का संगम है. इस झांकी के केंद्र में भी यही है. ट्रैक्टर के आगे 'अमृत कलश' की आगे झुकी हुई भव्य प्रतिकृति दर्शाई गई है, जिससे अमृत धारा प्रवाहित हो रही है. साथ ही शंखनाद, आचमन और साधना करते साधु-संत और संगम में डुबकी लगाते श्रद्धालु महाकुंभ की आध्यात्मिक ऊर्जा को जीवंत कर रहे हैं.

Jan 22, 2025 18:58 (IST)

मोकामा के पूर्व MLA और बाहुबली नेता अनंत सिंह पर फायरिंग

बिहार के मोकामा से पूर्व MLA और बाहुबली नेता अनंत सिंह पर फायरिंग की खबर आई है. बताया जा रहा है कि किसी गैंस ने उन पर गोलियां चलवाई हैं.

Advertisement
Jan 22, 2025 18:19 (IST)

जलगांव : पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के बाद कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आए

महाराष्ट्र के जलगांव जिले के परांडा रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई. इस अफवाह के बाद ट्रेन में सवार यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे. इसी बीच सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई लोगों को रौंद दिया. यह घटना शाम करीब 5 बजे की है. ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद ट्रेन में सवार यात्री घबराए हुए थे और अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे. इसी बीच यात्रियों ने ट्रेन की चैन खींच दी और ट्रेन रुक गई. जानकारी के अनुसार, पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद अफरा-तफरी मच गई. यात्रियों ने चैन पुलिंग की और ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया. इसके बाद यात्री दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. अभी तक इस हादसे में छह लोगों के मारे जाने की खबर है.

Jan 22, 2025 17:32 (IST)

उन्नाव रेप केस के दोषी कुलदीप सेंगर को HC से अंतरिम जमानत

उन्नाव रेप केस के दोषी कुलदीप सेंगर को हाईकोर्ट ने अतंरिम जमानत दी है. यह जमानत सर्जरी कराने के लिए दी गई है. हाईकोर्ट ने 27 जनवरी को सरेंडर करने का आदेश भी दिया है.

Advertisement
Jan 22, 2025 16:37 (IST)

शिकारियों की बिछाई बिजली की तारों की चपेट में आकर दंपत्ति की मौत

ओडिशा के कोरापुट जिले के एक जंगल में एक दंपत्ति की बिजली के तारों की चपेट में आने से मौत हो गई। ये तारें कथित तौर पर शिकारियों द्वारा जंगली जानवरों को फँसाने के लिए बिछाई गई थी। पुलिस ने बताया कि बलराम गलेल और उनकी पत्नी बाला सड़क किनारे चाय की दुकान चलाते थे और सोमवार की शाम नंदापुर थाना क्षेत्र के जंगल में जलावन के लिए लकड़ी लेने गए थे.

Jan 22, 2025 16:36 (IST)

संभल में शाही जामा मस्जिद के पास मिले प्राचीन कुएं की खुदाई शुरू

संभल प्रशासन ने बुधवार को कोट गर्वी इलाके में शाही जामा मस्जिद के पास मौजूद उस प्राचीन कुएं की खुदाई शुरू की जिस पर अवैध रूप से अतिक्रमण किये जाने की शिकायत मिली थी. विवादित शाही जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर क्षेत्र से लगभग 50 मीटर की दूरी पर स्थित यह कुआं क्षेत्र के 19 प्राचीन कुओं में से एक माना जाता है. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस कुएं का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है. 

Advertisement
Jan 22, 2025 16:35 (IST)

कश्मीर में हिमपात के बाद पारा लुढ़का

कश्मीर में ऊंचाई वाले इलाके में हुए हिमपात के बाद बुधवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से ऊपर रहा.  मंगलवार को गुलमर्ग, सोनमर्ग और कश्मीर के कुछ अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में रातभर हिमपात हुआ. हिमपात के बाद घाटी में रात के तापमान में कमी आई. मौसम विभाग के अनुसार, श्रीनगर में मंगलवार रात न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि इससे पहली रात यह 1 डिग्री सेल्सियस था. दक्षिण कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Jan 22, 2025 16:34 (IST)

दिल्ली HC ने मंदिरों के पास तंबाकू उत्पादों पर बैन की याचिका को किया खारिज

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंदिरों के पास तंबाकू उत्पादों की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध करने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विभु बाखरू और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने 15 जनवरी को पारित आदेश में कहा कि अगर सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध तथा व्यापार और वाणिज्य विनियमन) अधिनियम-2003 का कोई उल्लंघन होता है तो संबंधित अधिकारी आवश्यक कार्रवाई करेंगे. 

Advertisement
Jan 22, 2025 16:19 (IST)

आरजी कर कॉलेज रेप-मर्डर केस : HC में अर्जी दाखिल करेगी CBI

आरजी कर कॉलेज में डॉक्टर की रेप और हत्या मामले में निचली अदालत के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगी सीबीआई. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है. निचली अदालत ने दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई है, जबकि सीबीआई अब हाईकोर्ट में फांसी की सजा की मांग करेगी.

Jan 22, 2025 15:50 (IST)

UP के शामली एनकाउंटर में जख्मी हुए STF इंस्पेक्टर की मौत, पेट में लगी थी 3 गोलियां

यूपी के शामली एनकाउंटर में घायल हुए STF के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्हें पेट में 3 गोलियां लगी थीं. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. इस एनकाउंटर में 4 बदमाश मारे गए थे.

Jan 22, 2025 15:44 (IST)

कोटा में एक ही दिन में दो छात्रों ने किया सुसाइड

राजस्थान के कोटा में एक ही दिन में दूसरे स्टूडेंट के आत्महत्या की खबर आई है. यह मामला जवाहर नगर थाना इलाके के महावीर नगर फर्स्ट क्षेत्र का है. छात्र असम के नागौन का निवासी था. बुधवार सुबह नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने अपनी जान दे दी थी.

Jan 22, 2025 15:19 (IST)

ग्वालियर : सरेआम दो महिलाओं के साथ मारपीट, चार गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में दो महिलाओं की कथित रूप से पिटाई की गई और इनमें से एक महिला को बिजली के खंभे से बांध दिया गया. इस घटना के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि डाबरा में एक मकान को खाली करने को लेकर विवाद होने के बाद मंगलवार शाम यह घटना घटी. इस घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है.

Jan 22, 2025 14:54 (IST)

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में हुए हादसे में जानमाल की हानि पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में हुई जानमाल की हानि पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और पीएमएनआरएफ से मृतकों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की.

Jan 22, 2025 13:14 (IST)

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

Jan 22, 2025 13:07 (IST)

कोटा में कोचिंग छात्रा ने की आत्महत्या

कोटा में एक और कोचिंग छात्रा की सुसाइड का मामला सामने आया है. मृतक छात्रा गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली थी और कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके में हॉस्टल में रह रही थी. मृतक छात्रा का नाम अफ्शा शेख है, जो कोटा में रहकर मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षा नीट की तैयारी कर रही थी. छात्रा अफ्शा शेख ने राजीव गांधी नगर में हॉस्टल के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करली. 

Jan 22, 2025 11:41 (IST)

सैफ के घरवालों से पूछताछ के लिए उनके आवास पर पहुंची मुंबई पुलिस

मुंबई में स्थित बांद्रा में सैफ अली खान के घर पहुंची पुलिस. पुलिस ने घरवालों से सैफ अली खान पर हुए हमले के बारे में पूछताछ की और उसके बाद वो उनके घर से चली गई.

Jan 22, 2025 11:06 (IST)

उत्तर कर्नाटका में एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 लोगों की मौत 15 घायल

उत्तर कर्नाटका के कारवार में आज सुबह एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. ये सभी लोग सावनूर से कुमता बाजार में सब्ज़ियां बेचने जा रहे थे. 

Jan 22, 2025 10:03 (IST)

सैफ के घर से मिली आरोपी शहजाद की टोपी

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमला मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक उनके घर से आरोपी शहजाद की टोपी मिली है.

Jan 22, 2025 09:36 (IST)

राजस्थान के सिरोही में 15 बंदरों की मौत से हड़कंप

राजस्थान के सिरोही में जहरीला पदार्थ खाने से 15 बंदरों की मौत हो गई है. इस वजह से लोगों में हड़कंप है. 

Jan 22, 2025 08:59 (IST)

कर्नाटक के येल्लापुरा में घातक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत

कर्नाटक के येल्लापुरा में घातक सड़क हादसे में 9 लोगो की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक यह हादसा बुधवार सुबह 4 बजे के आसपास हुआ. उत्तर कन्नड़ जिले के येल्लापुरा हाईवे गुलपुरा में सब्जी ले जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रिपर से टकरा गया. 

Jan 22, 2025 08:46 (IST)

दिल्ली में सुबह छाई रही कोहरे की पतली परत

राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की एक पतली परत छाई हुई है. आईएमडी के अनुसार, आज का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस है और मध्यम कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. 

Jan 22, 2025 07:54 (IST)

दिल्ली : IGI एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण कई फ्लाइट्स लेट

दिल्ली : कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई फ्लाइट्स लेट हैं.

Jan 22, 2025 07:49 (IST)

साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना इलाके में एक युवक की हत्या

साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना इलाके में एक युवक का मर्डर का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक मरने वाले युवक का नाम मुकुल है और उसकी उम्र 20 साल थी. यह मंगलवार रात की घटना है. मंगलवार को युवक का जन्मदिन था. जन्मदिन मनाने से पहले ही पड़ोस के तीन युवकों ने मुकुल पर चाकू से हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.  

Jan 22, 2025 07:01 (IST)

मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान हमला मामले की जांच कर रहे अधिकारी को बदला

मुंबई पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान हमला मामले की जांच कर रहे अधिकारी पीआई सुदर्शन गायकवाड़ की जगह अजय लिंग्नुरकर को नियुक्त किया है. यह बदलाव चल रही जांच के बीच किया गया है.

Jan 22, 2025 06:47 (IST)

ओडिशा के नुआपाड़ा जिले की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के कुलारीघाट में सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान में 14 माओवादी मारे गए

ओडिशा के नुआपाड़ा जिले की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के कुलारीघाट इलाके में सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान में 14 माओवादी मारे गए. इस संयुक्त अभियान में ओडिशा पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवानों ने अहम भूमिका निभाई, जिसके लिए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सभी जवानों को बधाई दी है. राज्य सरकार ने वीर जवानों के लिए विशेष भत्ता (जोखिम भत्ता) 8,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री माझी ने ओडिशा में नक्सल विरोधी अभियान तेज करने की योजना की भी घोषणा की है.

Featured Video Of The Day
Jaipur Protest: तेजाजी मंदिर में मूर्ति तोड़ने पर हंगामा, सड़क पर उतरे लोग | Rajasthan News
Topics mentioned in this article