2 years ago

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस ने आज देशभर में प्रदर्शन किया.प्रदर्शन से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में लोकतंत्र नहीं बचा है. मैं जितना सच बोलूंगा, मुझ पर उतना ही हमला होगा. जो धमकी देते हैं, वो डरे हुए हैं.  कांग्रेस सांसदों  ने आज काले कपड़े पहनकर राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च निकाला, लेकिन उन्हें विजय चौक पर रोक दिया गया. प्रदर्शन के दौरान राहुल और प्रियंका समेत कांग्रेस के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया. देर शाह इन सभी नेताओं को रिहा कर दिया गया.प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने कहा कि जिस तरीके से सरकार काम कर रही है, सैकड़ों बार हमारे सांसदों को हिरासत में लिया जा रहा है, अपनी बात रखने से रोका जा रहा है, ये अलोकतांत्रिक है. सरकार मंहगाई और बेरोजगारी पर चर्चा नहीं करना चाहती है.कांग्रेस के काले कपड़े पहन कर प्रदर्शन करने पर बीजेपी के राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा था कि काले कारनामे वाले ही काला कपड़ा पहनते है.

LIVE UPDATES:

Aug 05, 2022 20:19 (IST)
राहुल गांधी सहित हिरासत में लिए गए सभी कांग्रेस नेता रिहा किए गए
महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेताओं को रिहा कर दिया गया है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, ''हिरासत में लिए जाने के करीब छह घंटे बाद रिहा किया गया है.''
Aug 05, 2022 18:14 (IST)
जांच एजेंसियों से क्‍यों डर रही कांग्रेस : अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस आखिर जांच एजेंसियों से क्‍यों डर रही है? नेशनल हेराल्‍ड मामले के संदर्भ में उन्‍होंने यह बात कही.
Aug 05, 2022 17:44 (IST)
छत्‍तीसगढ़ के सीएम ने की राहुल गांधी से भेंट
छत्‍तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने हिरासत में लिए जाने के बाद किंग्‍सवे कैंप में रखे गए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्‍य वरिष्‍ठ नेताओं से भेंट की.
Aug 05, 2022 17:02 (IST)
संसद को चलने नहीं दे रही कांग्रेस : हेमामालिनी
Aug 05, 2022 16:03 (IST)
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोधपुर में किया प्रदर्शन
महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं/कार्यकर्ताओं ने राजस्‍थान के जोधपुर में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया
Aug 05, 2022 15:43 (IST)
बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, राहुल गांधी ने केंद्र को दी चुनौती
बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेस के नेता सड़कों पर हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं की बढ़ी कीमतों को वापस लें. 
Advertisement
Aug 05, 2022 15:02 (IST)
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर साधा निशाना


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भ्रष्टाचार करना और ऊपर से सीना चौड़ा करके सरकार और जांच एजेंसियों पर दवाब बनाना, ये कहां का न्याय है. सोनिया जी, राहुल जी इस तरह का खेल मत खेलिए. देश सच्चाई जानना चाहता है और जांच एजेंसी जांच करना चाहती हैं- ANI
Aug 05, 2022 13:52 (IST)
राहुल और प्रियंका गांधी को किंग्सवे कैंप में रखा गया
राहुल और प्रियंका गांधी समेत सभी नेताओं को किंग्सवे कैम्प में रखा गया है.

Advertisement
Aug 05, 2022 13:40 (IST)
ये अलोकतांत्रिक सरकार है : सचिन पायलट
कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने कहा कि जिस तरीके से सरकार काम कर रही है, सैकड़ों बार हमारे सांसदों को हिरासत में लिया जा रहा है, अपनी बात रखने से रोका जा रहा है, ये अलोकतांत्रिक है. सरकार मंहगाई और बेरोजगारी पर चर्चा नहीं करना चाहती है.
Aug 05, 2022 13:22 (IST)
प्रियंका गांधी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया
पुलिस ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को दिल्ली में AICC मुख्यालय के बाहर से हिरासत में लिया, जहां वे बेरोजगारी और महंगाई को लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन शामिल हुई थीं. (ANI)

Advertisement
Aug 05, 2022 13:02 (IST)
लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित
विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित हुई.
Aug 05, 2022 12:49 (IST)
मुंबई कांग्रेस के नेताओं के साथ हुई धक्का-मुक्की, पुलिस ने हिरासत में लिया

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप , कार्यकारी अध्यक्ष चरणजीत सिंह सप्रा और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण को भी हैंगिंग गार्डन से पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस दौरान बहुत धक्का मुक्की हुई ,भाई जगताप सड़क पर गिर गए. बाद में सभी को घसीटते हुए पुलिस ने वैन में बैठाया.
Advertisement
Aug 05, 2022 12:45 (IST)
राहुल गांधी समेत कुछ नेताओं को हिरासत में लिया गया
राष्ट्रपति भवन की ओर जा रहे कांग्रेस सांसदों को विजय चौक पर रोक दिया गया, जिसके बाद राहुल गांधी समेत कुछ नेताओं को हिरासत में ले लिया गया.
Aug 05, 2022 12:23 (IST)
कांग्रेस सांसदों को विजय चौक पर रोका गया
राष्ट्रपति भवन की ओर जा रहे कांग्रेस नेताओं को विजय चौक पर रोक दिया गया है. कांग्रेस सांसद सड़क पर ही धरने पर बैठ गए हैं.
Aug 05, 2022 12:17 (IST)
महंगाई से लोग परेशान, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता : मनीष तिवारी
 कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि आज लोग महंगाई की मार के नीचे कुचले जा रहे हैं लेकिन इस सरकार को कोई फर्क़ नहीं पड़ता.
Aug 05, 2022 12:16 (IST)
काले कारनामे वाले काले कपड़े पहनते हैं : राजीव प्रताप रूढ़ी
कांग्रेस के काले कपड़े पहन कर प्रदर्शन करने पर बीजेपी के राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा कि काले कारनामे वाले ही काला कपड़ा पहनते है.
Aug 05, 2022 12:15 (IST)
ये महंगाई और अग्निपथ को लेकर विरोध : पी चिदंबरम
 कांग्रेस सासंद पी.चिदंबरम ने कहा कि ये विरोध महंगाई और अग्निपथ को लेकर है. मंहगाई सभी को प्रभावित करती है. एक राजनीतिक दल के रूप में और एक निर्वाचित प्रतिनिधि के रूप में हम जनता के बोझ के लिए आवाज उठाने के लिए बाध्य हैं.
Aug 05, 2022 12:14 (IST)
बेरोजगारी और महंगाई हमारा मुद्दा है - सलमान खुर्शीद
कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि यह बात स्पष्ट है कि इस देश की जनता पर जो प्रहार हो रहे हैं, उसके लिए हम लड़ रहे हैं. ये लड़ाई लंबी है और हम लड़ते रहेंगे. बेरोजगारी और महंगाई हमारा मुद्दा है.
Aug 05, 2022 12:12 (IST)
राष्ट्रपति भवन तक जाने नहीं दिया, हमारे सांसद गिरफ्तारी देंगे : राजीव शुक्ला
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि हम लोग राष्ट्रपति भवन जाने के लिए मार्च करने की कोशिश कर रहें हैं लेकिन पुलिस ने IPC की धारा 144 का हवाला देते हुए रोक दिया है. हम सारे सांसद गिरफ़्तारी देंगे. हम जनता को बेरोज़ागारी और महंगाई से राहत दिलाकर रहेंगे.
Aug 05, 2022 12:11 (IST)
कांग्रेस ने राष्ट्रपति भवन तक निकाला मार्च
कांग्रेस सांसदों ने महंगाई और बेरोज़गारी पर अपना विरोध दर्ज़ कराने के लिए संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी मार्च में शामिल हुए.
Aug 05, 2022 11:46 (IST)
लोकसभा में आज विपक्ष का हंगामा
लोकसभा में आज भी विपक्ष का हंगामा हुआ है. सांसदों के व्यवहार पर स्पीकर ओम बिरला तल्ख. उन् संसद में सांसदों का यह व्यवहार उचित नहीं है. दुनिया देख रही है, यह व्यवहार सही नहीं है. जनता ने आपको चुनकर यहां भेजा है. सांसद अपनी जगह पर बैठें, प्रश्नकाल के बाद मौका दूंगा.
Aug 05, 2022 11:28 (IST)
लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित
कांग्रेस सांसदों के हंगामे के चलते लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित.
Aug 05, 2022 11:18 (IST)
कांग्रेस पार्टी के सांसदों ने काले कपड़े पहनकर वेल में नारे लगाए
लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के ज्यादातर सांसद काले कपड़े पहन कर वेल में नारे लगा रहे हैं.
Aug 05, 2022 10:47 (IST)
दिल्ली कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन

देश में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
Aug 05, 2022 10:39 (IST)
बीजेपी की चुनावी जीत को लेकर बोले राहुल- हिटलर भी तो चुनाव जीत जाता था...
बीजेपी की चुनावी जीतों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हिटलर भी चुनाव जीत जाता था क्योंकि उसके पास पूरा का पूरा ढांचा था, मुझे भी पूरा का पूरा ढांचा दे दो फिर मैं दिखाऊंगा कि इलेक्शन कैसे जीता जाता है.
Aug 05, 2022 10:29 (IST)
गांधी परिवार एक विचारधारा और लोकतंत्र के लिए लड़ रहा है : राहुल
राहुल ने कहा कि ये गांधी परिवार पर इसलिए अटैक करते हैं क्योंकि हम एक विचारधारा और लोकतंत्र के लिए लड़ते हैं, इस विचारधारा का करोड़ों लोग समर्थन करते हैं और सालों से ये हो रहा है. मेरे परिवार ने जान दी है. ये हमारी जिम्मेदारी है. जब हिन्दुस्तान को बांटा जाता है या हिन्दू-मुस्लिम कहकर लड़ाया जाता है तो हमें दर्द होता है. ये एक परिवार नहीं, विचारधारा है.
Aug 05, 2022 10:29 (IST)
हर संस्था में आरएसएस का आदमी बैठा है : राहुल गांधी
सरकार विपक्ष के सवालों के बावजूद दबाव में नहीं दिख रही, इसके पीछे के कारण को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि देश के मीडिया समेत हर इंस्टीट्यूशन पर सरकार का कब्जा है. हर संस्था में आरएसएस का एक व्यक्ति बैठा है. हमारी सरकार इंस्टीट्यूशन को कंट्रोल नहीं करते थे. हम संस्थाओं को स्वतंत्र रखते थे. कोई दूसरी राजनीतिक पार्टी के बारे में बात करे तो उसके पीछे ईडी समेत केंद्रीय एजेंसियां लगा दी जाती है. हम इसके खिलाफ लड़ रहे हैं.
Aug 05, 2022 10:28 (IST)
ईडी का देश में आतंक है : अशोक गहलोत
इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ईडी का देश में आतंक है. मीडिया पर भी भारी दबाव है. देश में लोकतंत्र खत्म हो रहा है. जनता को आगे आने होगा. जो कोई भी तानाशाही विचार के खिलाफ खड़ा होता है, उस पर शातिर हमला किया जाता है, उन्हें जेल में डाल दिया जाता है, उन्हें गिरफ्तार किया जाता है और पीटा जाता है.
Aug 05, 2022 09:55 (IST)
आज देश में तानाशाही है : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में तानाशाही है.. लोकतंत्र की हत्या हो रही है. संसद में हमें डिबेट की इजाजत नहीं दी जाती, हमें गिरफ्तार किया जाता है. 
Aug 05, 2022 09:26 (IST)
दिल्ली पुलिस ने विजय चौक पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई
कांग्रेस पार्टी के बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन से पहले दिल्ली पुलिस और सुरक्षा बलों ने विजय चौक पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई.