11 hours ago

Live Updates: दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का स्तर कम होने के साथ ही हवा की क्वालिटी में सुधार आया है. मंगलवार शाम को दिल्ली का AQI 400 से नीचे रिकॉर्ड हुआ. जिसके बाद ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के चौथे फेज यानी GRAP-4 की पाबंदियां हटा ली गई हैं. फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप वन, दू और थ्री की पाबंदियां लागू रहेंगी. इस संबंध में एयर क्वालिटी कमीशन (CQMA) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

दूसरी ओर, बाबा साहब अंबेडकर को लेकर सियासत पूरी तरह से गर्म है. कांग्रेस और बसपा ने आज बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन का एलान कर रखा है. गृह मंत्री अमित शाह टिप्पणी विवाद पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है. वहीं कांग्रेस ने भी देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है. अल्लू अर्जुन को पुलिस ने एक बार फिर समन जारी किया है. बीएमसी ने वायु प्रदूषण को रोकने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. वायु प्रदूषण से निपटने में विफल रहने के लिए उच्च न्यायालय द्वारा सरकार को फटकार लगाने के बाद, नागरिक निकाय बीएमसी ने वायु प्रदूषण को रोकने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इससे मुंबई में आज से कई तरह के प्रतिबंध लग सकते हैं. 

पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा और 100 करोड़ रुपये का अनुदान मिला है. यह बिहार और राज्य सरकार के छात्रों की लंबे समय से लंबित मांग थी. सरकारी स्कूल अब कक्षा 5, 8 के छात्रों को फेल कर सकते हैं, क्योंकि 'नो-डिटेंशन पॉलिसी' समाप्त हो गई है, शिक्षा सचिव ने कहा कि इससे शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार होगा. अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने समन जारी किया है. भगदड़ मामले में उन्हें पुलिस के सामने पेश होने को कहा गया है. वह उच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत मिलने के बाद जमानत पर हैं.

यहां जानिए आज की सभी बड़ी खबरें..

Dec 24, 2024 21:22 (IST)

मणिपुर के नए राज्यपाल बनाए गए अजय भल्ला

केंद्र सरकार ने अजय भल्ला मणिपुर के नए राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं.

Dec 24, 2024 20:57 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी 25 दिसंबर को केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना की रखेंगे आधारशिला 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जो नदियों को जोड़ने की राष्ट्रीय नीति के तहत पहला कदम होगा.

Dec 24, 2024 20:18 (IST)

नवी मुंबई में अवैध रूप से रह रहे 10 बांग्लादेशी गिरफ्तार

नवी मुंबई पुलिस ने बिना दस्तावेज के अवैध रूप से देश में रहने के आरोप में 8 महिलाओं और 2 पुरुषों समेत बांग्लादेश के 10 नागरिकों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा सप्ताहांत में वाशी और खारघर इलाकों में की गई छापेमारी के बाद यह कार्रवाई सामने आई. शुरुआती जांच से पता चला है कि बांग्लादेशी पुरुष आमतौर पर मजदूर, जबकि महिलाएं घरेलू सहायिका के रूप में काम करती हैं.

Dec 24, 2024 19:51 (IST)

पुंछ हादसे में सेना के 5 जवानों की मौत

पुंछ में सेना का ट्रक 300 फीट गहरी खाई में गिर गया है. हादसे में 5 जवानों की मौत की खबर है. कई जवान घायल बताए जा रहे हैं. सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, नीलम हेडक्वॉर्टर से बलनोई घोरा पोस्ट की ओर जा रही 11 MLI का आर्मी ट्रक घोरा पोस्ट पर पहुंचते ही हादसे का शिकार हो गया.

Dec 24, 2024 19:19 (IST)

साउथ वेस्ट दिल्ली के बसंत बिहार में 8 साल की बच्ची की हत्या 

साउथ वेस्ट दिल्ली के बसंत बिहार में 8 साल की बच्ची की हत्या कर दी गई. शंकर बिहार मिलिट्री एरिया में कल शाम से बच्ची गायब थी. रात भर माता पिता खोजते रहे. सुबह के वक़्त खाली प्लॉट में बच्ची जंगले से लटकी मिली. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस हत्या के आरोपी की जांच कर रही है.

Dec 24, 2024 19:13 (IST)

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में 300 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का ट्रक, कई जवान घायल

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को भारतीय सेना का एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक, पुंछ में सेना का ट्रक 300 फीट गहरी खाई में गिर गया है. हादसे में कई जवानों के जख्मी होने की खबर है. सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

Advertisement
Dec 24, 2024 19:00 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नीति आयोग के अर्थशास्त्रियों से मुलाकात की. मोदी ने कहा, "विकसित भारत को मानसिकता में मूलभूत परिवर्तन के माध्यम से हासिल किया जा सकता है, जो 2047 तक भारत को विकसित बनाने पर केंद्रित है." इस मौके पर अर्थशास्त्रियों ने रोजगार सृजन, कौशल विकास, कृषि उत्पादकता बढ़ाने, निवेश आकर्षित करने, निर्यात को बढ़ावा देने सहित कई विषयों पर सुझाव साझा किए.

Dec 24, 2024 18:49 (IST)

दिल्ली-NCR के AQI में सुधार के बाद हटी GRAP-4 की पाबंदियां,  लागू रहेंगे ग्रैप- 3 के नियम

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का स्तर कम होने के साथ ही हवा की क्वालिटी में सुधार आया है. मंगलवार शाम को दिल्ली का AQI 400 से नीचे रिकॉर्ड हुआ. जिसके बाद ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के चौथे फेज यानी GRAP-4 की पाबंदियां हटा ली गई हैं. फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप वन, दू और थ्री की पाबंदियां लागू रहेंगी. इस संबंध में एयर क्वालिटी कमीशन (CQMA) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

Advertisement
Dec 24, 2024 18:31 (IST)

अमेरिकन एयरलाइंस की सभी उड़ानें रद्द, तकनीकी खामियों की हो रही जांच

अमेरिकन एयरलाइंस की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि तकनीकी खामियों के कारण उड़ानें रद्द की गई हैं. अब इन खामियों की जांच की जा रही है. उड़ानों के रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. 

Dec 24, 2024 17:49 (IST)

दिल्ली के सीलमपुर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

दिल्ली के सीलमपुर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है. तालिब नाम के आरोपी के पैर में गोली लगी है. आरोपी ने इसी साल 14 अक्टूबर को राजकिशोर और लल्लन नाम के शख्स को चाकुओं से गोदा था, जिसमें राजकिशोर की मौत हो गई थी.

Advertisement
Dec 24, 2024 17:02 (IST)

सूरत में ट्रेन डिरेल

सूरत के नजदीक किम रेलवे स्टेशन पर सौराष्ट्र एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रेलवे अधिकारियों ने स्थिति पर काबू पा लिया है और आगे की जांच जारी है.

Dec 24, 2024 16:59 (IST)

गृह मंत्री अमित शाह और CM धामी की बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में उत्तराखंड में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की.

Advertisement
Dec 24, 2024 16:16 (IST)

BJP ने आंबेडकर के सपनों पर किया काम, कांग्रेस फैला रही भ्रम: CM योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आंबेडकर विवाद को लेकर कांग्रेस पर जमकर बरसे. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल अनैतिक आचरण कर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को लेकर भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है. बाबा साहब का बड़ा योगदान रहा है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर संविधान के शिल्पी थे और हर भारतीय उनके प्रति सम्मान रखता है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि भाजपा ने आंबेडकर के सपनों पर काम किया है. 

Dec 24, 2024 16:14 (IST)

PM मोदी 28 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो फेज-4 के रिठाला-नरेला- कुंडली लाइन का करेंगे शिलान्यास

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी राजधानी को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. 28 दिसंबर और 3 जनवरी को PM मोदी के दो बड़े कार्यक्रम हैं. मोदी 28 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत रिठाला-नरेला- कुंडली लाइन का शिलान्यास करेंगे. 6 दिसंबर को केंद्रीय कैबिनेट ने इस लाइन को मंजूरी दी थी. ये मेट्रो लाइन दिल्ली और हरियाणा दोनों को कनेक्ट करेगी. इस मौके पर पीएम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वहीं, 3 जनवरी को प्रधानमंत्री नार्थ ईस्ट दिल्ली में एक एलिवेटेड रोड की शुरुआत करेंगे. उस दिन भी PM मोदी की एक जनसभा होगी.

Dec 24, 2024 14:52 (IST)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे हैं. जहां सीएम धामी उत्तराखंड में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक करेंगे.

Dec 24, 2024 14:11 (IST)

बंद हुई सड़कों को खोलने का काम शुरू हो गया है...; हिमाचल सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह

हिमाचल सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "हमें बहुत खुशी है कि शिमला में बर्फबारी हुई है. शिमला में दूसरी बार विंटर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है, मैं इसके लिए सभी को आमंत्रित करता हूं. बर्फबारी के कारण बंद हुई सड़कों को खोलने का काम शुरू हो गया है. प्रदेश में बर्फबारी होनी चाहिए क्योंकि हमारा राज्य बागवानी आधारित राज्य है, यहां सेब और दूसरे फल बड़ी मात्रा में उगाए जाते हैं... आज भी मेरी सभी इंजीनियरों के साथ बैठक हुई है. लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी..."

Dec 24, 2024 14:02 (IST)

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी आज गृहमंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. मुलाकात में उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में तीन नए आपराधिक कानून और यूसीसी लागू करने को लेकर चर्चा हो सकती है.

Dec 24, 2024 12:58 (IST)

आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी अल्का लांबा? दिल्ली में कांग्रेस की आ रही 28 की लिस्ट, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections)  को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से जल्द ही दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी. चर्चा है कि मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ अलका लांबा चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई. सूत्रों के अनुसार आज की बैठक में 35 सीटों पर चर्चा हुई, 28 नाम तय कर लिए गए हैं. सीमापुरी सीट से कांग्रेस एससी विभाग के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है.  ये भी पढ़ें

Dec 24, 2024 12:48 (IST)

'अटल युवा महाकुंभ' में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्या कहा?

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर 'अटल युवा महाकुंभ' के उद्घाटन में शामिल हुए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "...अटल बिहारी बाजपेयी जी के व्यक्तित्व से भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के बहुत से लोग अच्छे से परिचित हैं., उनके व्यक्तित्व में एक अद्भूत सरलता हमें देखने को मिलती थी...उनका स्वभाव विनोदी था. अभिभावक के रूप में मुझे उनका विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है और हिंदुस्तान के बहुत सारे नेताओं को उनका आर्शीवाद प्राप्त हुआ है.."

Dec 24, 2024 12:39 (IST)

अल्लू अर्जुन के घर के एंट्री गेट पर सफेद शीट्स लगाई गईं

हैदराबाद, तेलंगाना: जुबली हिल्स में अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर के एंट्री गेट पर सफेद शीट्स लगाई गईं. संध्या थिएटर घटना के सिलसिले में अल्लू अर्जुन फिलहाल हैदराबाद पुलिस के सामने चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में पेश हुए हैं.

Dec 24, 2024 12:34 (IST)

उल्हासनगर से हिट एंड रन का मामला सामने आया

  • उल्हासनगर कैंप नंबर 4 के वीनस चौक इलाके में हिट एंड रन की घटना हुई है. नशे में धुत्त कार ड्राइवर ने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए 2-3 दोपहिया वाहन और एक रिक्शा को टक्कर मार दी है.
  • इस हादसे में 9 लोग घायल हुए है, वहीं 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
  •  इस हादसे में कार चालक समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. अन्य 5 लोगो को भी मामूली चोटें आई है. 
  • यह हादसा आज सुबह करीब 5 बजे हुआ. कार चालक वीनस चौक इलाके से तेज गति से अपनी कार ले जा रहा था. तभी उसने सड़क पर 2 से 3 मोटरसाइकिल, एक रिक्शा और कुछ लोगों को टक्कर मार दी. घायलों ने बताया कि कार चालक के नशे में धुत्त होने के कारण यह हादसा हुआ.

Dec 24, 2024 12:20 (IST)

कांग्रेस नेता ने ‘पुष्पा 2’ के अभिनेताओं, निर्माताओं के खिलाफ शिकायत दी

कांग्रेस के विधान पार्षद चिंतापांडु नवीन ने फिल्म ‘पुष्पा 2’ के अभिनेताओं, निर्देशक और निर्माताओं के खिलाफ रचकोंडा पुलिस थाने में शिकायत दी है जिसमें आरोप लगाया कि फिल्म में पुलिस अधिकारियों का अपमान करने वाले दृश्य हैं. सोमवार को दर्ज की गई शिकायत में फिल्म के कुछ खास दृश्यों का हवाला दिया गया है और आरोप लगाया गया है कि पुलिस अधिकारियों को भ्रष्टाचारियों के तौर पर दिखाया गया है.

Dec 24, 2024 11:44 (IST)

हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी, नेशनल हाइवे सहित 174 सड़के बंद, टूरिस्ट भी फंसे

  • हिमाचल प्रदेश के 5 जिलों में सोमवार को सीजन की दूसरी बर्फबारी दर्ज की गई. रोहतांग में सबसे अधिक 30 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई, जबकि मनाली, कुफरी, केलांग, डलहौजी और राजधानी शिमला में बर्फबारी 10 से 15 सेंटीमीटर दर्ज हुई. बर्फबारी के बाद ऊपरी शिमला और किन्नौर जिले राजधानी से पूरी तरह कट गए हैं. मनाली रोहतांग नेशनल हाइवे 03 कई जगह बन्द हैं.
  • शिमला-नारकंडा राष्ट्रीय राजमार्ग, ठियोग-रोहड़ू एनएच और ठियोग-चौपाल राजमार्ग समेत 174 से अधिक सड़कें वाहनों के लिए बंद हो गई हैं. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद इन सड़कों पर 300 से अधिक बसें और1000 छोटे वाहन मनाली सहित विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं पूरे प्रदेश में एक हजार से अधिक वाहन विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं.
  • क्रिसमस मनाने आए पर्यटकों ने इस बर्फबारी का खूब लुत्फ उठाया. बर्फबारी के दौरान शिमला के ऐतिहासिक रिज पर पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा. हालांकि बर्फबारी का आवाजाही पर खासा असर पड़ा है. सड़कें अवरुद्ध होने से सैकड़ों ग्रामीण क्षेत्र दिनभर अन्य स्थानों से कटे रहे. इस कारण गंतव्य को जाने वाले वाहन बीच रास्ते में ही फंस गए.

Dec 24, 2024 11:42 (IST)

थोड़ी तो शर्म करो...: अरविंद केजरीवाल के वीडियो पर मनीष सिसोदिया और मनोज तिवारी में पोस्ट वार

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections) से पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी की तरफ से एक दूसरे पर हमले तेज हो गए हैं. इस बीच दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने एक दूसरे पर हमला बोला है. सिसोदिया ने मनोज तिवारी के एक एक्स पोस्ट को लेकर उनके ऊपर हमला बोला.  सिसोदिया ने लिखा कि मनोज तिवारी जी सांसद हो, थोड़ी तो शर्म करो. झूंठ ट्वीट कर रहे हो. सस्ते trollers जैसा बर्ताव करना बंद करो. अपनी नहीं तो कम से कम सांसद पद की तो इज्जत करो. यहां पढ़ें पूरी खबर

Dec 24, 2024 11:10 (IST)

अल्लू अर्जुन पुलिस स्टेशन पहुंचें

अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर भगदड़ मामले में पेशी के लिए पुलिस स्टेशन पहुंच चुके हैं, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी. अल्लू अर्जुन जब पुलिस स्टेशन के लिए घर से निकलें, तब उनकी पत्नी उन्हें गले लगाती नजर आईं. हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ हो गई थी. इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी, वहीं एक लड़का घायल हो गया था.

Dec 24, 2024 11:10 (IST)

दिल्ली विधानसभा चुनाव: पहली लिस्ट में BJP देगी सरप्राइज?

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections) नजदीक आने के साथ ही सभी दलों की तरफ से तैयारी तेज कर दी गयी है. बीजेपी ने अब तक अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है. चर्चा है कि जल्द ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जा सकती है. सूत्रों ने कहा कि 70 विधानसभा सीटों में से प्रत्येक के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची पहले ही केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी गई है और स्क्रीनिंग कमेटी जल्द ही उसके चयन को अंतिम रूप देने के लिए बैठक कर सकती है.यहां पढ़ें पूरी खबर

Dec 24, 2024 11:07 (IST)

पुलिस स्टेशन जाने से पहले पत्नी से गले मिले अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर भगदड़ मामले में पेशी के लिए पुलिस स्टेशन रवाना हो चुके हैं, तब उनकी पत्नी उन्हें गले लगाती नजर आईं. हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ हो गई थी. इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी, वहीं एक लड़का घायल हो गया था.

Dec 24, 2024 10:56 (IST)

पुलिस के सामने पेश होने के घर से निकले अल्लू अर्जुन

अभिनेता अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर भगदड़ मामले में आज पुलिस के सामने पेश होंगे. अल्लू अर्जुन जुबली हिल्स स्थित अपने आवास से रवाना हो चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक हैदराबाद पुलिस ने अभिनेता अल्लू अर्जुन को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्हें संध्या थिएटर घटना के संबंध में उनके सामने पेश होने के लिए कहा गया ह.

Dec 24, 2024 08:37 (IST)

मुंबई में वायु प्रदूषण रोकने के लिए BMC ने जारी किए कड़े दिशा-निर्देश

BMC ने मुंबई में वायु प्रदूषण रोकने के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं. निर्माण स्थलों पर सामग्री जलाने पर रोक और धूल नियंत्रित करने के लिए पानी का छिड़काव अनिवार्य है. सड़कों की सफाई के लिए आधुनिक उपकरणों का उपयोग होगा.निर्माण सामग्री और मलबे के प्रबंधन के लिए ‘डेब्रिस ऑन कॉल’ सेवा को सख्ती से लागू किया जाएगा. अवैध डंपिंग पर निगरानी बढ़ाई जाएगी. निर्माण सामग्री ले जाने वाले वाहनों के लिए वैध अनुमति आवश्यक होगी. कचरा जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. ट्रैफिक क्षेत्रों में धूल रोकने हेतु नियमित पानी छिड़काव होगा. इन दिशा-निर्देशों का पालन न करने पर कार्रवाई होगी.

Dec 24, 2024 06:50 (IST)

मुंबई में सिंगर शान की बिल्डिंग में लगी आग

मुंबई में मशहूर गायक शान की रिहायशी इमारत में बीती रात करीब 2 बजे आग लग गई. दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. 

Dec 24, 2024 06:05 (IST)

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली पहुंचे हैं. दूसरी तरफ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी दिल्ली पहुंची हैं. हालांकि दोनों एक साथ दिल्ली रवाना नहीं हुए.  सीएम भजनलाल के दिल्ली जाने से कुछ देर पहले ही वसुंधरा राजे दिल्ली के लिए रवाना हुई. ऐसे में सीएम भजनलाल और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के दिल्ली जाने को लेकर सियासी चर्चाएं शुरू हो गई हैं. सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली में पार्टी आलाकमान और कई नेताओं से चर्चा करेंगे. जनवरी में कभी भी मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. 

Dec 24, 2024 06:03 (IST)

10,300 टन खाद्यान्न क्षतिग्रस्त

केंद्रीय खाद्य मंत्रालय और एफसीआई अधिकारियों ने संसदीय समिति के समक्ष स्वीकार किया है कि पिछले साल भंडारण/पारगमन के दौरान 10,300 टन खाद्यान्न क्षतिग्रस्त/बर्बाद हो गया था. इस मसले पर सियासत गर्मा सकती है.

Dec 24, 2024 06:01 (IST)

बच्ची को बचाने की जंग जारी

राजस्थान के कोटपूतली में 3 साल की बच्ची चेतना 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई है. खुदाई जारी है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ उसे बचाने में जुटे हैं. 

Featured Video Of The Day
संविधान के 75 साल के जश्न के मौके पर 3 खबरें आपको बहुत कुछ सोचने पर मजबूर करेंगी