2 months ago
नई दिल्ली:

बिहार के नालंदा जिले के हरनौत थाना कैम्पस में दारोगा राम पुकार यादव ने खुद की रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी 2 संजय कुमार जायसवाल सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हरनौत थाना का मुख्य गेट बंद कर मामले की जांच में जुट गई. अंदर किसी को भी जाने की परमिशन नहीं दी गई. घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया.

नालंदा के एसपी ने बताया कि दारोगा ने सर्विस रिवाल्वर से ही खुद को गोली मार ली. आनन-फानन में इलाज के लिए जख्मी दारोगा को कल्याण बीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर किया गया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई. एसपी ने बताया कि इनके विरुद्ध 15 लाख रुपये निकासी किये जाने की जांच चल रही थी. खुद को गोली क्यों मारी, इसकी जांच की जा रही है.

Updates :-


 

Jul 22, 2025 23:36 (IST)

कल्याण रिसेप्शनिस्ट लड़की मारपीट मामले में मुख्य आरोपी सहित 4 लोग हिरासत में: कल्याण पुलिस

रिसेप्शनिस्ट लड़की से मारपीट मामले में कुल चार आरोपियों को हिरासत में लिया है 

मुख्य आरोपी गोकुल झा और उसके भाई रंजीत झा को हिरासत में लिया है 

दो अन्य आरोपी हैं.

Jul 22, 2025 23:32 (IST)

बलिया में ट्रेन से एक करोड़ अस्सी लाख रुपये बरामद

यूपी के बलिया में रेलवे पुलिस ने साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की एसी बोगी से एक करोड़ अस्सी लाख रुपये बरामद किये हैं. इस मामले में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. बलिया जीआरपी पुलिस की गिरफ्त में आया यह शख्स ओम प्रकाश चौधरी है जो बिहार के छपरा जिले का रहने वाला है. इसके पास से एक ट्राली बैग में एक करोड़ अस्सी लाख रुपये कैश पकड़ा गया है. पुलिस का कहना है कि यह व्यक्ति झांसी से ट्रेन में चढ़ा था और छपरा जा रहा था. बलिया में ट्रेन की चेकिंग के दौरान ट्राली बैग से रुपये बरामद हुए और एक व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच आयकर विभाग द्वारा किया जा रहा है.

Jul 22, 2025 23:28 (IST)

कांग्रेस को 199 करोड़ रुपये के टैक्स मामले में बड़ा झटका, आईटीएटी ने टैक्स छूट की अर्जी खारिज की

कांग्रेस पार्टी को इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल (ITAT) से बड़ा झटका लगा है. ट्रिब्यूनल ने पार्टी की 199.15 करोड़ रुपये की टैक्स छूट की अर्जी खारिज कर दी है. यह मामला 2018-19 के असेसमेंट ईयर का है, जिसमें कांग्रेस ने सेक्शन 13A के तहत टैक्स छूट मांगी थी.

लेकिन ITAT ने साफ कहा कि पार्टी ने रिटर्न देरी से फाइल किया और नियमों का उल्लंघन भी किया है, इसलिए उन्हें छूट नहीं मिल सकती.

ट्रिब्यूनल के सदस्यों न्यायिक सदस्य सतबीर सिंह गोडारा और एकाउंटेंट सदस्य एम. बालागणेश ने अपने आदेश में कहा कि कांग्रेस का रिटर्न 2 फरवरी 2019 को दाखिल किया गया था, जबकि इसे 31 दिसंबर 2018 तक देना था. यानी पार्टी तय समय पर रिटर्न फाइल नहीं कर पाई, इसलिए टैक्स छूट का दावा नहीं बनता.

कैश डोनेशन में भी गड़बड़ी

जांच में सामने आया कि कांग्रेस को ₹2,000 से ज्यादा की राशि के कुल ₹14.49 लाख कैश डोनेशन में मिले थे. 2017 में बने नए नियमों के मुताबिक, राजनीतिक पार्टियों को ₹2,000 से ज्यादा की डोनेशन सिर्फ बैंक के ज़रिये (जैसे चेक या ऑनलाइन ट्रांसफर) ही लेनी होती है. इसलिए ये डोनेशन नियमों का उल्लंघन थे.

कांग्रेस ने यह भी अपील की कि अगर टैक्स छूट नहीं मिल रही, तो कम से कम 197 करोड़ रुपये के खर्चों को इनकम से घटा दिया जाए. लेकिन ITAT ने इसे भी खारिज कर दिया और 2016 के दिल्ली हाईकोर्ट के पुराने फैसले का हवाला दिया.

ITAT ने साफ कहा कि जब रिटर्न तय समय में नहीं दिया गया और कैश डोनेशन के नियमों का भी उल्लंघन हुआ, तो छूट या खर्चों में किसी तरह की राहत नहीं दी जा सकती. कांग्रेस की ओर से सीनियर एडवोकेट पीसी सेन, वकील प्रसन्ना और एन. भल्ला पेश हुए. वहीं इनकम टैक्स विभाग की तरफ से वकील ज़ोहेब हुसैन, विपुल अग्रवाल और संजीव मेनन ने पक्ष रखा. अब कांग्रेस पार्टी को 199.15 करोड़ रुपये की पूरी टैक्स राशि चुकानी पड़ेगी, क्योंकि उसे कोई भी छूट नहीं मिली है.

Jul 22, 2025 23:18 (IST)

कल्याण में रिसेप्शनिस्ट लड़की को पीटने वाला आरोपी पकड़ा गया

कल्याण में रिसेप्शनिस्ट लड़की को पीटने वाला आरोपी गोकुल झा पकड़ा गया 

पुलिस की पांच टीमें गोकुल को तलाश रही थीं 

पता चल रहा है कि एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने गोकुल को ढूंढने में अहम भूमिका निभाई और पकड़कर पुलिस के हवाले किया 

Jul 22, 2025 22:53 (IST)

रुड़की इलाके में फार्मा कंपनियों पर छापा

रुड़की इलाके में राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम एक्शन मोड में है. रुड़की इलाके के छापुर में ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती और उनकी टीम ने तीन फार्मा कंपनियों का औचक निरीक्षण किया. जहां जांच में गंभीर खामियां मिलीं, उन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए. लेकिन असली हैरानी तब हुई जब राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन टीम एक हेल्थकेयर कंपनी पर पहुंची. बाहर कंपनी का कोई बोर्ड तक नहीं लगा था, और संदेह के चलते निरीक्षण की कोशिश की गई तो गेट के अंदर से ताले लगे मिले. तुरंत पुलिस बुलाई गई, ताले तुड़वाए गए और जैसे ही राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन टीम अंदर पहुंची तो बड़ा खुलासा हुआ.

प्लांट के अंदर न कोई योग्य केमिस्ट था, न गुणवत्ता नियंत्रण और न ही GMP के मानकों के अनुसार दवाओं का निर्माण किया जा रहा था. ISO और GMP सर्टिफिकेट होने के बावजूद नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से दवाओं का निर्माण किया जा रहा था. वहीं राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन टीम ने मौके पर ही दवाओं की सप्लाई पर रोक लगा दी और कंपनी को तत्काल स्टॉप प्रोडक्शन का आदेश जारी कर दिया. ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती का कहना है कि दवाओं की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा और अगर कोई नियम तोड़ता पाया गया, तो सीधे लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.

Jul 22, 2025 21:40 (IST)

मराठी-हिंदी विवाद को लेकर बिहार सरकार पर फूटा संजीरा देवी का गुस्सा

मराठी भाषा को लेकर परेशान किए जाने के बाद संजीरा देवी का मीडिया के सामने बिहार सरकार पर गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कहा मजबूरी में रहकर इतना कुछ सुनना पड़ रहा है. बिहार सरकार अगर बच्चों को नौकरी दे देगी, तो अभी के अभी दुकान बंद कर यहां से चले जाएंगे. उनके बच्चों के पास कई मेडल हैं, लायक हैं, लेकिन बिहार सरकार नौकरी नहीं दे सकती.

संजीरा देवी ने कहा कि बच्चों के पास 45 मेडल हैं, लेकिन वहां नौकरी नहीं मिलती. इसलिए मजबूरी में आकर यहां रहना पड़ता है और लोगों की इतनी बातें सुननी पड़ रही हैं. बिहार सरकार इस पर कुछ क्यों नहीं करती, इतना कुछ हो रहा है अगर वे नौकरी दे दें, काम मिल जाए, तो जैसे हालात हैं अभी के अभी यहां से शटर बंद कर वापस लौट जाएंगे.

Advertisement
Jul 22, 2025 21:34 (IST)

मथुरा में तेज बारिश के बाद हुए जलभराव से अंडरपास में फंसी बस

मथुरा में तेज मूसलाधार बारिश से चारों ओर जल भराव हो गया. शहर के नए बस स्टैंड के पास अंडरपास पर हुए जल भराव से एक रोडवेज बस गहरे पानी में फंस गई. बस में कई सवारियां बैठी हुई थी. शहर के कई प्रमुख मार्गों पर जल भराव से आम जनमानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं श्रद्धालुओं का कहना है कि मथुरा में जल भराव की यह कोई पहली समस्या नहीं है. कई सालों से हर बार जल भराव की स्थिति हो जाती है, लेकिन सरकार ध्यान नहीं देती.

Jul 22, 2025 21:09 (IST)

कंकावली में बीएमडब्ल्यू पलटी, कार सवार घायल

सिंधुदुर्ग जिले में कंकवली तालुका के हलवाल फाटा में ओरोस से मुंबई की ओर जा रही एक बीएमडब्ल्यू कार नियंत्रण खो बैठी और पलट गई. दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि गनीमत रही कि कार सवार कोई हताहत नहीं हुआ. कार में कुल तीन लोग सवार थे.

दुर्घटना के बाद, तीनों को इलाज के लिए कंकवली उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और बताया गया है कि उनकी हालत स्थिर है.

Advertisement
Jul 22, 2025 21:04 (IST)

चित्तौड़गढ़ विस्फोटक केस में तीन साल से फरार फिरोज खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी  ने सोमवार को 2022 के चित्तौड़गढ़ विस्फोटक मामले में एक और अहम आरोपी फिरोज खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. फिरोज को अप्रैल 2025 में गिरफ्तार किया गया था. वह इस केस में पिछले तीन साल से फरार था.

फिरोज खान के खिलाफ एनआईए की स्पेशल कोर्ट, जयपुर में IPC, विस्फोटक अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम यानी UAPA की कई धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है. यह चार्जशीट पहले से दायर मुख्य चार्जशीट और एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट का हिस्सा है. अदालत पहले ही फिरोज को भगोड़ा घोषित कर चुकी थी और उसके खिलाफ स्थायी गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था.

एनआईए की जांच में सामने आया है कि फिरोज खान ने मार्च 2022 में IED  बनाने वाले विस्फोटक और रसायन बरामदगी केस में बाकी आरोपियों के साथ मिलकर साजिश रची थी. उसने आरोपी इमरान खान के कहने पर IED बनाने के लिए जरूरी केमिकल्स की खरीदारी भी की थी और साजिश की बैठकों में शामिल हुआ था.

इस मामले में एनआईए पहले ही सितंबर 2022 में 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है और नवंबर 2023 में एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी दायर की गई थी. अब फिरोज खान के खिलाफ यह नई चार्जशीट दायर की गई है, जो केस में एनआईए की जांच को और आगे बढ़ाती है.

Jul 22, 2025 21:03 (IST)

77 वर्षीय किसान ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या की

महाराष्ट्र के अकोला अकोट हाईवे पर माजुला के चोहोट्टा बाज़ार में एक किसान ने ज़हरीला कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली

पुलिस मौके पर पहुंची है. घटना स्थल का पंचनामा किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अकोला अस्पताल भेज दिया गया है

मृतक किसान के पास से ज़हरीला कीटनाशक और पानी की बोतलें मिलीं हैं

आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई

दहीहांडा पुलिस आगे की जांच कर रही है.

Advertisement
Jul 22, 2025 20:57 (IST)

जूनागढ़ में जटाशंकर महादेव मंदिर में दर्शन करने गए लोग ओवर फ्लो झरने में फंसे

जूनागढ़ में जटाशंकर महादेव मंदिर में दर्शन करने गए लोग अचानक तेज बारिश से झरना ओवर फ्लो होने का कारण तेज बहाव में फंस गए. दो दिन पहले गिरनार के जंगल में मूसलाधार बारिश हुई थी. जटाशंकर महादेव का मंदिर जंगल क्षेत्र में स्थित है.

Jul 22, 2025 20:52 (IST)

मुंबई से सूरत जा रही फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस पर पथराव

मुंबई से सूरत जा रही फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12921) जब नारगी गेट और विरार स्टेशन के बीच से गुज़र रही थी, तभी महिला डिब्बे की खिड़की पर अचानक पत्थर फेंके गए, खिड़की के शीशे टूट गए. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यात्रियों में दहशत फैल गई.

Advertisement
Jul 22, 2025 20:51 (IST)

इंडिया ब्लॉक के सांसद कल भी मकर द्वार पर एसआईआर के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे

Jul 22, 2025 19:32 (IST)

चंदन मिश्रा मर्डर केस में बड़ा अपडेट

चंदन मिश्रा मर्डर केस में बड़ा अपडेट

पुलिस पूछताछ में बादशाह का बड़ा खुलासा

कई नए चेहरों के नाम, मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ेगी

एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने की पुष्टि

Jul 22, 2025 19:31 (IST)

बिहार बीजेपी कोर कमिटी की बैठक

बिहार बीजेपी कोर कमिटी की बैठक शुरू

पटना बीजेपी ऑफिस में बड़ी बैठक शुरू

बिहार विधान मंडल के सत्र के दौरान हंगामे के बीच बड़ी बैठक

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित कई नेता मौजूद

Jul 22, 2025 19:28 (IST)

अदालत ने आतंकवाद के आरोपी जम्मू-कश्मीर के सांसद इंजीनियर राशिद को 24 जुलाई से 4 अगस्त तक संसद में उपस्थित रहने के लिए हिरासत पैरोल दी है.

Jul 22, 2025 19:24 (IST)

नालासोपारा पति की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी चमन और उनके प्रेमी मोनू को पुणे से हिरासत में में लिया है. दोनों को जल्द मुंबई लाया जाएगा.

Jul 22, 2025 19:20 (IST)

सरकारी स्कूल के शिक्षक की विदाई में फूट-फूटकर रोने लगे बच्चे

मोतिहारी के सुगौली के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक के तबादले के बाद विदाई समारोह के दौरान छात्र-छात्राएं फूट-फूटकर रोने लगे. इसके बाद वहां मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो गईं. यहां के पवरिया टोला गांव के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पवरिया टोला उर्दू सरकारी स्कूल का है, जहां करीब सात वर्षों से सेवा दे रहे प्रधानाध्यापक मधुरेंद्र कुमार की विदाई पर स्कूली बच्चे रोते नजर आए.

Jul 22, 2025 19:14 (IST)

जगदीप धनखड़ के लिए कोई विदाई भाषण नहीं होगा- शीर्ष सरकारी सूत्र

जगदीप धनखड़ के लिए कोई विदाई भाषण नहीं होगा

धनखड़ के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल मौजूदा मानदंडों के अनुसार जारी रहेगा.

उपराष्ट्रपति एन्क्लेव खाली करने के बाद, उन्हें लुटियंस दिल्ली में एक सरकारी बंगला आवंटित किया जाएगा.

संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार, उपराष्ट्रपति का रिक्त पद जल्द ही भरा जाना चाहिए.

Jul 22, 2025 19:12 (IST)

रुड़की में आफत की बारिश, सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात

रुड़की के भगवानपुर इलाके में बारिश आफत बनकर बरसी है. वहीं बारिश से नदियों नालों ने एक बार फिर आफत मचाई है. देहात इलाकों में नदियां खतरनाक रूप ले चुकी हैं. भारी बारिश से किसानों की फसलें तबाह हो गई हैं और हालात बेहाल हैं. रुड़की के भगवानपुर, कलियर और आसपास के इलाकों में हालात बद से बदतर हैं. सड़कों पर इतना पानी भर गया है कि सड़कें तालाब में बदल गई हैं. खेड़ी शिकोहपुर से छुटमलपुर जाने वाली सड़क हो या घाड क्षेत्र में बुग्गावाला से बिहारीगढ़ जाने वाला राज्य मार्ग, हर जगह हालात बाढ़ जैसे दिखाई दे रहे हैं.

वहीं सोलानी नदी का उफान इस कदर बढ़ गया है कि गांवों में पानी घुसने का खतरा बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि पहली ही बारिश में फसलें बर्बाद हो गई हैं. लोगों ने प्रशासन पर सवाल उठाए हैं कि समय रहते तटबंधों की मरम्मत क्यों नहीं करवाई गई, जिसका नतीजा किसानों को भारी नुकसान के तौर पर भुगतना पड़ रहा है. फिलहाल प्रशासन  हालात को सामान्य कराने में जुटा हुआ है.

Jul 22, 2025 19:10 (IST)

कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

शरद पवार गुट ने छत्रपति संभाजीनगर जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया

जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने नारेबाजी

माणिकराव कोकाटे के इस्तीफे की मांग

Jul 22, 2025 19:09 (IST)

बिहार के एसआईआर पर चुनाव आयोग

18 लाख मृत मतदाताओं की सूचना

26 लाख मतदाता विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में स्थानांतरित हुए

7 लाख मतदाता दो स्थानों पर पंजीकृत हुए

Jul 22, 2025 19:08 (IST)

कॉर्बेट नेशनल पार्क में घोटाले पर ईडी का शिकंजा

चार अफसरों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत चार्जशीट दायर

उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क में हुए कथित घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी देहरादून ने PMLA के तहत चार पूर्व वन अधिकारियों के खिलाफ स्पेशल कोर्ट, देहरादून में चार्जशीट दाखिल की है.

जिन अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई है उनमें

किशनचंद – तत्कालीन डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO)

बृज बिहारी शर्मा – तत्कालीन रेंजर

अखिलेश तिवारी – तत्कालीन DFO

मथुरा सिंह मावड़ी – तत्कालीन रेंजर

ईडी की जांच राज्य की विजिलेंस की FIR और चार्जशीट पर आधारित है. ये FIR आईपीसी, फॉरेस्ट कंज़र्वेशन एक्ट, वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज की गई थी. बाद में कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने इस मामले को फिर से दर्ज किया.

ईडी की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने कॉर्बेट नेशनल पार्क में बिना किसी मंजूरी के कई अवैध निर्माण किए. ये निर्माण नियमों को ताक पर रखकर किए गए.

ईडी ने इस मामले में पहले ही करीब 1.75 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. ये संपत्तियां बृज बिहारी शर्मा की पत्नी राजलक्ष्मी शर्मा और आरोपी किशनचंद के बेटों अभिषेक कुमार सिंह और युगेन्द्र कुमार सिंह के नाम पर हैं. ईडी की जांच अब भी जारी है

Jul 22, 2025 19:06 (IST)

लोकसभा स्पीकर से मिलने उनके घर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह


जस्टिस वर्मा से संबंधित नोटिस पर चर्चा संभव

Jul 22, 2025 17:37 (IST)

असम में बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई

भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में 8 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में

उन्हें बोंगाईगांव रेलवे स्टेशन पर हिरासत में लिया गया है

उन्हें वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा: पुलिस सूत्र

न्यू बोंगाईगांव रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मंगलवार को आठ संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया

इनकी पहचान बाबू शेख, अशरफुल हक, अलामीन अली, मामून शेख, मोहम्मद अली, राहुल अमीन, मुशर्रफ अली और अशरुल हक के रूप में हुई है

इन लोगों को संदिग्ध गतिविधियों और वैध यात्रा दस्तावेजों के अभाव में रोका गया

प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह समूह मेघालय के रास्ते भारत-बांग्लादेश सीमा से अवैध रूप से असम में प्रवेश कर गया था.

Jul 22, 2025 17:34 (IST)

सीएम ममता ने चुनाव से पहले नए सरकारी कार्यक्रम की घोषणा की

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव से पहले नए सरकारी कार्यक्रम की घोषणा की

स्थानीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने और जनसेवा के लिए आमादेर पारा, आमादेर समाधान (हमारा इलाका, हमारा समाधान)

एक इलाके में तीन बूथ होंगे

एक दिन चुना जाएगा जब अधिकारी शिविर में बैठकर जन शिकायतों का समाधान करेंगे. खासकर राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में

राज्य प्रति बूथ ₹10 लाख जारी करेगा और इससे सरकारी खजाने पर ₹8,000 करोड़ का बोझ पड़ेगा.

यह 2 अगस्त से शुरू होगा.

मुख्यमंत्री ने नए सरकारी कार्यक्रम की निगरानी के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन किया है.

Jul 22, 2025 17:31 (IST)

कैबिनेट बैठक में योगी सरकार का बड़ा फैसला

स्टांप एवं पंजीयन विभाग के प्रस्ताव को योगी कैबिनेट ने मंजूर किया है. महिलाओं के नाम पर प्रदेश में कहीं भी जमीन खरीदने पर 1% स्टांप शुल्क में छूट मिलेगी. ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में महिलाओं के नाम रजिस्ट्री कराने पर फायदा मिलेगा.

Jul 22, 2025 17:20 (IST)

बुधवार को कोर्ट में छांगुर बाबा को रिमांड पर लेने की अर्जी लगाएगी ईडी

छांगुर बाबा को रिमांड पर लेने की अर्जी कल कोर्ट में लगाएगी ईडी

जो दस्तावेज अर्जी में लगाने हैं वो आज पूरे नहीं हो पाए

इसलिए ईडी अब कल अर्जी लगाएगी

Jul 22, 2025 17:19 (IST)

पालघर के वसई में बच्चों के अपहरण के शक में चार लोगों की पिटाई

पालघर जिले के वसई में बच्चों के अपहरण के शक में चार लोगों की बेरहमी से पिटाई

किन्नर के वेश में बच्चों के अपहरण के प्रयास के आरोप 

गुस्साए ग्रामीणों ने तीन लोगों और उनके रिक्शा चालक की पिटाई की

वसई पश्चिम के खोचिवड़े गांव के कुरनवाड़ी की घटना

वसई पश्चिम के खोचिवड़े गांव के कुरनवाड़ी में, मुख्य सड़क पर पैदल जा रही तीन स्कूली छात्राओं और एक लड़के का अपहरण करने की कोशिश के आरोप में चार लोगों की ग्रामीणों ने बेरहमी से पिटाई की

इन तीन लोगों और उनके एक रिक्शा चालक की ग्रामीणों ने बेरहमी से पिटाई की

ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल से घर लौटते समय उन्हें रास्ते में रोककर चाकू दिखाकर धमकाया गया और अपहरण की कोशिश की गई

आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने घटना में शामिल तीन लोगों के चंगुल से बच्चियों को छुड़ाया

इस दौरान गुस्साई भीड़ ने चारों आरोपियों की जमकर पिटाई की और उन्हें वसई पुलिस के हवाले कर दिया

इस संबंध में वसई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है

Jul 22, 2025 17:13 (IST)

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कहा-


"मैं जगदीप धनखड़ को लेकर कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहती, लेकिन मुझे लगता है कि उनकी सेहत बिल्कुल ठीक है. वह एक स्वस्थ व्यक्ति हैं."

Jul 22, 2025 16:30 (IST)

24 जुलाई को ‘राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025’ का अनावरण करेंगे अमित शाह

केंन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 24 जुलाई को नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025’ का अनावरण करेंगे

नई सहकारिता नीति 2025-45 तक आगामी दो दशकों के लिए भारत के सहकारी आंदोलन में एक मील का पत्थर साबित होगी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नई सहकारिता नीति 2025 का उद्देश्य सहकारिता क्षेत्र को पुनर्जीवित करने और आधुनिक बनाने के साथ-साथ जमीनी स्तर पर एक रोडमैप बनाकर ‘सहकार से समृद्धि’ के विजन को साकार करना है

Jul 22, 2025 16:29 (IST)

महाराष्ट्र में ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं- कल्याण में रिसेप्शनिस्ट लड़की की पिटाई पर गृह राज्य मंत्री

कल्याण में रिसेप्शनिस्ट लड़की की पिटाई मामले पर गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा कि स्थानीय पुलिस से बात की है. घटना गंभीर है, महाराष्ट्र में ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आरोपी की तलाश जारी है, उस पर कड़ी कार्रवाई होगी.

उन्होंने कहा कि रिसेप्शनिस्ट लड़की की पिटाई मामले को महाराष्ट्र सरकार ने गंभीरता से लिया है. सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. आरोपी की तलाश जारी है.

Jul 22, 2025 16:26 (IST)

सरकार भिखारी है किसान नहीं... महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का विवादास्पद बयान

अपने पिछले बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने कहा कि सरकार किसानों से एक रुपया लेती है. हम किसानों को एक रुपया नहीं देते. तो भिखारी कौन है? सरकार है, किसान नहीं. लेकिन, इसका उल्टा मतलब निकाला गया. उन्होंने कहा कि एक रुपया बहुत छोटी कीमत होती है और उसी फसल बीमा के कारण महाराष्ट्र में पांच से साढ़े पांच लाख फ़र्ज़ी आवेदन मिले. ये मेरे कार्यकाल में मिले थे. मैंने तुरंत उन फ़र्ज़ी आवेदनों को रद्द किया और नई घोषणाएं कीं. अब तक कम से कम 52 जीआर जारी हो चुके हैं, यानी मैंने इतनी ही घोषणाएं की हैं.

Jul 22, 2025 16:24 (IST)

बिहार विधानसभा में आरजेडी के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने पेश किया कार्य स्थगन प्रस्ताव

राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के द्वारा कार्य स्थगन प्रस्ताव पेश किया गया. इसे महागठबंधन के विधायकों के हस्ताक्षर के साथ विधानसभा में प्रस्तुत किया गया, जो विधानसभा सचिव को प्रेषित किया गया.

Jul 22, 2025 16:18 (IST)

राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक कल 12.30 बजे होगी

Jul 22, 2025 16:09 (IST)

किसानों के साथ प्रदर्शन के दौरान शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक चंद्रकांत पाटिल को पुलिस ने हिरासत में लिया

इंदौर-हैदराबाद राजमार्ग परियोजना के लिए अधिग्रहीत भूमि के अपर्याप्त मुआवजे को लेकर जलगांव की मुक्ताईनगर तहसील में प्रदर्शन के दौरान शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक चंद्रकांत पाटिल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पाटिल ने पूर्णाद फाटा पर कई किसानों को हिरासत में लिए जाने के बाद गिरफ्तारी की मांग की थी. बाद में उन्हें भुसावल पुलिस स्टेशन भेज दिया गया, जिसके बाद थाने के बाहर जमा हुए शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.

Jul 22, 2025 16:05 (IST)

अवैध धर्मांतरण के आरोपी अब्दुल रहमान को कोर्ट में पेश किया गया

अवैध धर्मांतरण मामले की अहम कड़ी अब्दुल रहमान को कोर्ट में किया गया पेश 

आगरा पुलिस कड़ी सुरक्षा के साथ अब्दुल रहमान को आगरा कोर्ट लेकर पहुंची 

अब्दुल रहमान उर्फ रहमान चाचा को आगरा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था 

अवैध धर्मांतरण के आरोपी अब्दुल रहमान के पास से धर्मांतरण कराने संबंधी किताबें भी बरामद हुई थी 

आगरा पुलिस अब्दुल रहमान की रिमांड की कोर्ट से मांग करेगी

Jul 22, 2025 16:03 (IST)

वाशिम में सड़क मरम्मत नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने सिर मुंडवाया

सड़क मरम्मत नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने सिर मुंडवाया 

वाशिम के मालेगांव तालुका के वाकड गांव को जोड़ने वाली सड़क बेहद खस्ताहाल है 

सड़क मरम्मत के लिए बार-बार अनुरोध करने के बावजूद, प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया, ऐसे में आज वाशिम जिला परिषद कार्यालय के सामने ग्रामीणों ने कार्यालय के प्रवेश द्वार पर सिर मुंडवाकर प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध जताया

आठ साल पहले बनी इस सड़क की पिछले कुछ सालों से मरम्मत नहीं हुई है और यह बेहद खस्ताहाल हो गई है. 

Jul 22, 2025 16:01 (IST)

मदुरै के एक कॉलेज में 3 छात्राओं को कुत्ते ने काटा

मदुरै के एक कॉलेज में 3 छात्राओं को कुत्ते ने काटा

शिकायत के बाद परिसर से 5 कुत्ते पकड़े गए

कॉलेज ने मदुरै नगर निगम से बाकी कुत्तों को भी पकड़ने का अनुरोध किया

प्रभावित छात्राएं मदुरै के सरकारी राजाजी अस्पताल में इलाज करा रही हैं

Jul 22, 2025 16:00 (IST)

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री के 'रमी गेम' पर बढ़ रहा विवाद

लातूर में छावा संगठन के कार्यकर्ताओं ने राज्य के कृषि मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए लातूर जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया.

पुलिस ने समय पर हस्तक्षेप कर कार्यकर्ताओं को हटाया

छावा संगठन के नेता विजयकुमार घाडगे पाटिल की पिटाई के बाद संगठन के कार्यकर्ता आक्रामक हैं

दरअसल, अजित गुट एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे की रविवार की अकोला में प्रेस कांफ्रेंस थी, जिसमें छावा संगठन के कार्यकर्ता कृषि मंत्री द्वारा रमी खेलने को लेकर विरोध करने पहुंचे थे.

कृषि मंत्री कोकाटे के इस्तीफ़े की मांग करते हुए सुनील तटकरे के सामने उन्होंने ताश के पत्ते फेंके थे.

जिसके बाद, एनसीपी कार्यकर्ताओं ने छावा संगठन के विजयकुमार घाडगे और उनके  कार्यकर्ताओं पर लात-घूंसों की बरसात कर दी थी.

Jul 22, 2025 15:55 (IST)

समय आने पर बताऊंगा कहां से चुनाव लड़ूंगा- तेज प्रताप

राजद से निष्कासित किए गए लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान

तेज प्रताप से पूछा गया कि आज महागठबंधन के सभी लोग काले कुर्ते में आए हैं, आप उजला कुर्ता पहन कर आए हैं? उन्होंने कहा कि 'सादा जीवन, उच्च विचार', मैं सिर्फ शनिवार को काला कुर्ता पहनता हूं.

उनसे पूछा गया कि क्या आप भी विरोध में शामिल हैं तो उन्होंने कहा कि विरोध हो ही रहा है, सरकार नहीं काम कर रही है इसलिए विरोध हो रहा है.

कहां से चुनाव लड़ेंगे... तो उन्होंने कहा- समय आएगा तो आपको बता देंगे.

उनसे पूछा गया कि अगर सदन के अंदर रहते तो आवाज बुलंद होती, तो उन्होंने कहा कि इसी तरह से आवाज बुलंद हो रही है.

Jul 22, 2025 15:49 (IST)

चुनाव आयोग तय करेगा उपराष्ट्रपति का चुनाव कब होगा- सूत्र

सरकार के आला सूत्र

उपराष्ट्रपति का चुनाव कब होगा, यह चुनाव आयोग तय करेगा

यह सरकार का कार्यक्षेत्र नहीं

इसी सत्र में चुनाव होगा या नहीं, यह फ़ैसला चुनाव आयोग ही करेगा

धनखड़ ने कल जस्टिस वर्मा को हटाने का विपक्ष का प्रस्ताव लिया

सरकार को इसकी जानकारी नहीं थी

अगर सरकार को बताया गया होता तो सत्ता पक्ष के सांसद भी उस प्रस्ताव पर दस्तखत करते

Jul 22, 2025 15:48 (IST)

बिहार विधानसभा की कार्यवाही भारी हंगामे के बाद कल तक के लिए स्थगित

Jul 22, 2025 15:06 (IST)

अवैध धर्मांतरण के आरोपी अब्दुल रहमान को कोर्ट में किया गया पेश

अवैध धर्मांतरण मामले के मामले में अहम कड़ी अब्दुल रहमान को कोर्ट में किया गया पेश.आगरा पुलिस कड़ी सुरक्षा के साथ अब्दुल रहमान को लेकर आगरा कोर्ट लेकर पहुंची थी. अब्दुल रहमान उर्फ रहमान चाचा को आगरा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था.

Jul 22, 2025 11:02 (IST)

ब्रिटेन के फाइटर जेट F-35B ने केरल से भरी उड़ान

ब्रिटिश रॉयल नेवी के F-35B फाइटर प्लेन ने आखिरकरा भारत को अलविदा कह दिया है. पांच सप्ताह पहले तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करने के बाद इस फाइटर प्लेन मंगलवार, 22 जुलाई को उड़ान भरी. हाइड्रोलिक सिस्टम की खराबी के कारण इस फाइटर जेट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी और इस फॉल्ट को ठीक करने के बाद यह वापस ब्रिटेन के लिए निकल गया.

Jul 22, 2025 10:35 (IST)

जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से उपराष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा: सूत्र

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से पद से इस्तीफा दिया है और आज सदन नहीं जाएंगे.  सूत्रों के अनुसार, परिवार ने उनकी सेहत का ध्यान रखने की सलाह दी थी, खासकर नैनीताल में तबीयत खराब होने के बाद. संविधान में उपराष्ट्रपति के इस्तीफे को स्वीकार करने का प्रावधान नहीं है, इसलिए इस्तीफा देना ही पर्याप्त है. धनखड़ ने कल राष्ट्रपति से मुलाकात की थी और फेयरवेल की कोई योजना नहीं है. 

Jul 22, 2025 09:21 (IST)

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने रणदीप सुरजेवाला को दी सुरक्षा पर साक्ष्य पेश करने का निर्देश

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला को अपनी Y श्रेणी की सुरक्षा जारी रखने के लिए 4 सप्ताह में प्रासंगिक साक्ष्य पेश करने का निर्देश दिया है. यह आदेश केंद्र सरकार की याचिका पर आया, जिसमें सुरजेवाला को खतरे की धारणा न होने का हवाला देकर उनकी सुरक्षा हटाने की अनुमति मांगी गई थी. गृह मंत्रालय ने कोर्ट को बताया कि ताजा समीक्षा में सुरजेवाला को कोई खतरा नहीं पाया गया.  मामले की अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी. 

Jul 22, 2025 09:12 (IST)

पंजाब: अमृतसर एयरपोर्ट को उड़ाने की दी धमकी, अज्ञात युवकों ने फोन पर दी धमकी

पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अज्ञान ने फोन कर एयरपोर्ट पर ये धमकी दी. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. फिलहाल कॉल करने वाले शख्स के नंबर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

Jul 22, 2025 07:44 (IST)

बिहार SIR मामले में चुनाव आयोग ने दाखिल किया जवाब

बिहार SIR मामले में चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. SIR को लेकर विपक्षी पार्टियों के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. SIR प्रक्रिया का बचाव किया और कहा कि मतदाताओं को SIR प्रक्रिया से कोई समस्या नहीं है. यह प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. SIR कानून के अनुसार है. मतदाता सूची से फर्जी मतदाताओं को हटाना उसकी जिम्मेदारी है. 

Jul 22, 2025 07:42 (IST)

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुनाफे में पांच गुना बढ़ोत्तरी

पेट्रोलियम राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद भीम सिंह की ओर से पूछे गए सवाल का लिखित जवाब दिया है. जवाब के मुताबिक़, सभी सरकारी तेल कम्पनियों में ऑयल इंडिया लिमिटेड इकलौती ऐसी कंपनी रही जिसके मुनाफे में कमी दर्ज़ की गई. केंद्र सरकार ने 2022-23 और 2023-24 के दौरान देश की तमाम सरकारी तेल कम्पनियों के मुनाफे का ब्यौरा दिया है. इसके मुताबिक़, सभी कंपनियों के मुनाफे में बढ़ोत्तरी दर्ज़ की गई है. राज्यसभा में दिए गए एक लिखित जवाब में बताया गया है कि 2022-23 के मुक़ाबले 2023-24 में ऑयल इंडिया लिमिटेड ( OIL) को छोड़कर सभी कंपनियों के मुनाफे में बढ़ोत्तरी दर्ज़ की गई. 

Jul 22, 2025 07:42 (IST)

मीनाक्षी लेखी को सड़क मार्ग से धारचूला लाया गया

पूर्व मंत्री मीनाक्षी लेखी को सड़क मार्ग से धारचूला लाया गया है. कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान मीनाक्षी लेखी तिब्बत के दर्चिन में घोड़े से गिरने से घायल हो गई थीं. मीनाक्षी लेखी कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे दल मैं शामिल थीं. मीनाक्षी लेखी की कमर में गंभीर चोट आने के चलते यात्रा बीच में छोड़ भारत लौटी हैं.

Jul 22, 2025 07:09 (IST)

मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्या की फाइलें हुईं जारी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने महान मानवाधिकार नेता मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्या से जुड़ें सैकड़ों हजारों पन्नों के रिकॉर्ड जारी कर दिए हैं. सोमवार, 21 जुलाई (अमेरिकी समयानुसार) को यह रिकॉर्ड मार्टिन लूथर किंग के परिवार के विरोध के बावजूद जारी किए गए.

Jul 22, 2025 07:03 (IST)

दिल्ली-एनसीआर में आज जमकर हो सकती है बारिश

दिल्ली-एनसीआर में बीते कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोगों की हालत खराब थी. हालांकि, सोमवार की शाम को बादलों के छाए रहने के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है. वैसे तो अधिकतर राज्यों में मॉनसून अपने चरम पर पहुंच चुका है लेकिन दिल्ली-एनसीआर में उस तरह से बारिश नहीं हो रही है लेकिन 21 जुलाई की बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. इसका असर देर रात तक बना रहा और लोगों ने राहत की सांस ली.

Featured Video Of The Day
Donald Trump ने PM Modi को बताया महान, जवाब में पीएम ने भी कर दी रिश्तों की सराहना | India-US Ties
Topics mentioned in this article