2 days ago
नई दिल्ली:

चीन ने अमेरिका से आयातित वस्तुओं पर अतिरिक्त शुल्क को बढ़ाकर शुक्रवार को 125 प्रतिशत कर दिया. अमेरिका के चीन से निर्यात पर 145 प्रतिशत शुल्क लगाने के बाद उसने यह कदम उठाया है. चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, चीन ने आयातित अमेरिकी उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले 84 प्रतिशत था.

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी शुल्क बढ़ोतरी के बाद चीन ने विश्व व्यापार संगठन में मुकदमा भी दायर किया है. नवीनतम अमेरिकी अधिसूचना के अनुसार, चीन पर कुल 145 प्रतिशत शुल्क लगा है. चीन ने पहले 84 प्रतिशत शुल्क लगाकर जवाबी कार्रवाई की थी और कुछ अमेरिकी कंपनियों के आयात पर प्रतिबंध लगाए दिया था. साथ ही इस मुद्दे को सुलझाने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत करने में रुचि भी व्यक्त की थी. चीन एकमात्र ऐसा देश है जिसने अमेरिका के शुल्क के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की है.

एनआईए के मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को रखा गया है. एजेंसी ने अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद अदालत के निर्देश पर उसे 18 दिन की हिरासत में ले लिया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एनआईए मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस और अर्धसैनिक बल के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है.” उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

फॉर्च्यूनर सवार बदमाशों चलाई गोलियां

दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके से चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां फॉर्च्यूनर सवार बदमाशों ने एक के बाद एक कई गोलियां चलाईं. इस घटना में एक गाड़ी चालक की मौत हो गई है.

Apr 11, 2025 14:39 (IST)

ओडिशा में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ, स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा बढ़ावा

 ओडिशा में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए आज कटक के बलिजत्रा मैदान में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) का शुभारंभ हुआ. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इस भव्य समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान गोपबंधु जन आरोग्य योजना (जीजेएवाई) और अटल वयो अभ्युदय योजना (एवीवाईएवाई) की भी शुरुआत की गई. इन योजनाओं का मकसद गरीब, बुजुर्ग और जरूरतमंद लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है.

Apr 11, 2025 13:29 (IST)

तहव्वुर को ब्राउन रंग के जंपसूट में भारत क्यों लाया गया? ये कोई फैशन नहीं, असली वजह जानिए

भारत लाए जाने के बाद जैसे ही तहव्वुर राणा की NIA कस्टडी में पहली फोटो सामने आई, हर कोई ये सोचने लगा कि आखिर उसने इतने अजीब कपड़े क्यों पहने हैं. न पैंट-शर्ट और ना ही कुर्ता पायजामा, भूरे रंग का ढीला सा जंपसूट ही क्यों? वजह जान लीजिए.

Apr 11, 2025 12:55 (IST)

पुलिस मुठभेड़ में घायल गो-तस्कर के कब्जे से 50 गोवंश बरामद

जिले के थाना अहरौरा की पुलिस टीम ने शुक्रवार को मुठभेड़ में एक गो-तस्कर को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 50 गोवंश, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया. अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने बताया कि थाना अहरौरा की पुलिस टीम ने शुक्रवार को ग्राम फरहदा में कालकालियां नदी के किनारे मुठभेड़ में गो-तस्कर मोहम्मद वसीम को गिरफ्तार किया गया। इस मुठभेड़ में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है.

उन्होंने बताया कि वसीम को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए भेजा गया है और उसकी स्थिति सामान्य है। मौके से वसीम के कब्जे से 50 गोवंश (गाय एवं बछड़ा) और मुठभेड़ की घटना में प्रयुक्त एक तमंचा, दो खोखे और एक गोली बरामद की गई है.

Apr 11, 2025 11:27 (IST)

कर्नाटक: कार की बस से टक्कर में चार लोगों की मौत

यादगीर जिले के शाहपुर में एक कार की सरकारी बस से टक्कर हो गई, जिससे कार सवार तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना बृहस्पतिवार रात मद्दारकी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 150ए पर हुई. पुलिस ने बताया कि मृतक यादगीर तालुका के वरकनहल्ली गांव के निवासी थे. मामले की जांच की जा रही है.

Apr 11, 2025 11:03 (IST)

Adani Group के शेयरों में तूफानी तेजी, अदाणी एंटरप्राइजेज 4% से ज्यादा उछला

Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप के शेयरों ने आज धमाकेदार शुरुआत की. शुरुआती ट्रेडिंग में ही सभी शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे, जिससे निवेशकों में जबरदस्त जोश नजर आया.

Apr 11, 2025 09:57 (IST)

पीएम मोदी के नाम नया रिकॉर्ड, आज 50वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे, देंगे ये सौगात

वाराणसी में पीएम मोदी 1629.13 करोड़ रुपये की 19 योजनाएं का उद्घाटन  और 2255.05 करोड़ रुपये की 25 योजनाएं का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही वह बनास (अमूल) से जुड़े प्रदेश के लाखों दुग्ध उत्पादक किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस भी ट्रांसफर कर सकते हैं.

Advertisement
Apr 11, 2025 09:41 (IST)

धार जिले के पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में लगी आग

मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में एक पाइप फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई है. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

Apr 11, 2025 09:29 (IST)

केंद्र के स्वास्थ्य कार्यक्रमों में दिल्ली का शामिल होना ‘क्रांतिकारी’ कदम: प्रधानमंत्री मोदी

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीमा कवर कार्यक्रम सहित केंद्र सरकार की दो स्वास्थ्य योजनाओं के दिल्ली में कार्यान्वयन की शुक्रवार को सराहना करते हुए इसे राष्ट्रीय राजधानी के लिए एक ‘‘क्रांतिकारी कदम’’ बताया. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ा एक क्रांतिकारी कदम! ‘डबल इंजन’ सरकार का यह अभियान यहां के मेरे लाखों भाई-बहनों के लिए बेहद फायदेमंद होने वाला है. मुझे बहुत खुशी है कि दिल्लीवासी भी अब आयुष्मान योजना के तहत अपना इलाज करा पाएंगे.’’

Advertisement
Apr 11, 2025 08:40 (IST)

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा, 1629 करोड़ रुपये की 19 योजनाएं का करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी वाराणसी में आज 1629 करोड़ रुपये की 19 योजनाएं का उद्घाटन करने वाले हैं. 


लोकार्पित होने वाली 1629.13 रुपये की 19 योजनाएं (लागत करोड़ में)

1-जल जीवन मिशन के अंतर्गत 130 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का निर्माण--345.12

2- उमरहा से अटेसुवा तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य-43.85

3 -बाबतपुर से जमालापुर तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य-32.73

4 -वाराणसी- भदोही मार्ग से सेवापुरी ब्लाक तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य-21.98

5-रामनगर- पंचवटी तिराहा से एनएच-19 तक किला कटरिया सड़क मार्ग का सुदृढ़ीकरण कार्य-5.79

6-वाराणसी पुलिस लाइन परिसर में ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण कार्य -24.96

7 -पीएसी रामनगर परिसर में सुरक्षाकर्मी बैरक का निर्माण कार्य--10.02

8 - वाराणसी नगर के 6 वार्डों का सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य--27.33

9-वाराणसी में सामने घाट का पुनर्विकास कार्य-10.55

10 - रामनगर, वाराणसी में शास्त्री घाट का पुनर्विकास कार्य -10.55

11 - रोहनिया में मांडवी तालाब का पर्यटन विकास कार्य-4.18

12 -राजकीय पॉलिटेक्निक, ग्राम कुरु, पिंडरा का निर्माण कार्य-10.60

13 सरदार वल्लभ भाई पटेल राजकीय महाविद्यालय, ग्राम बरकी सेवापुरी का निर्माण कार्य-7.60

14 -वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र में 100 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य--12.00

15 - वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र में 356 पुस्तकालयों का स्थापना कार्य-7.12

16-वाराणसी शहर में महत्वपूर्ण स्थलों पर स्कल्पचर स्थापित किये जाने का कार्य-9.34

17 - 400 केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनें, साहूपुरी, चंदौली-493.97

18 - 400 केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइन, मछलीशहर जौनपुर-428.74

19 - 400 केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनें, भदौरा गाजीपुर-122.70


शिलान्यास होने वाली 2255 .05 करोड़ की 25 योजनाएं (लागत करोड़ में)

1-लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट वाराणसी के समीप एनएच-31 पर अंडर पास टनल का निर्माण- 652.64

2- वाराणसी में विद्युत तंत्र प्रणाली के उन्नयन व आधुनिकीकरण के कार्य-584.41

3-वाराणसी नगर में एम.एस.एम.ई. यूनिटी मॉल का निर्माण कार्य- 154.71

4- वाराणसी रिंग रोड तथा सारनाथ के मध्य सड़क सेतु का निर्माण कार्य-161.36

5 -भिखारीपुर तिराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण-118.84

6- मंडुवाडीह चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण-56.73

7 - काजीसराय से गैरहा मुर्दहा सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य-23.66

8-कुरु कोइलर से धौकलगंज सरावां सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य-18.08

9-हाथीवार चुरापुर बाबतपुर सड़क मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य-6.62

10-बाबतपुर से चौबेपुर तक सड़क मार्ग का नवीनीकरण कार्य-9.85

11-पुलिस लाइन वाराणसी में आवासीय छात्रावास का निर्माण कार्य-76.42

12-वाराणसी में थाना शिवपुर के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य-10.60

13-वाराणसी में थाना मिर्जामुराद के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य--7.99

14 -वाराणसी में थाना लालपुर पांडेयपुर के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य -7.31

15-वाराणसी में थाना बड़ागांव के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य-7.14

16-वाराणसी शहर में विभिन्न पार्कों का सौंदर्यीकरण कार्य-25.00

17-वाराणसी मोहनसराय स्थित ट्रांसपोर्ट नगर योजना के विकास कार्य -12.00

18 -शिवपुर वाराणसी में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य-6.15

19 - भेलूपुर वाराणसी में ग्रिड से जुड़ा ग्राउंड / रूफटॉप डब्ल्यूटीपी पर 1 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र -9.26

20-वाराणसी शहर में स्मार्ट क्लास के साथ 77 प्राथमिक विद्यालय भवनों का नवीनीकरण-12.60

21- उदय प्रताप कॉलेज, वाराणसी में सिंथेटिक हॉकी टर्फ मैदान, फ्लड लाइट, दर्शक दीर्घा और खिलाड़ियों की सुविधाओं का निर्माण-8.37

22-वाराणसी की 40 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवनों का निर्माण कार्य-30.50

23-कस्तूरबा गांधी विद्यालय, चोलापुर, वाराणसी के भवन का निर्माण कार्य-4.17

24 -220 केवी सब स्टेशन का निर्माण कार्य सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय वाराणसी-191.14

25-132 केवी सबस्टेशन का निर्माण कार्य, गाजीपुर-59.50

Featured Video Of The Day
Waqf Bill को लेकर BJP पर फिर बरसे Asaduddin Owaisi, कहा- 'संभल, ज्ञानवापी, मथुरा की मस्जिदें...'