संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) से जुड़े किसानों ने दावा किया कि उन्हें अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में नियोजित ‘धरने' के लिए चंडीगढ़ की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. धरने के मद्देनजर चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर अवरोधक लगा दिए गए और सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एसकेएम 30 से अधिक किसान संगठनों का एक समूह है और उसने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में पांच मार्च से चंडीगढ़ में एक सप्ताह तक धरना देने का आह्वान किया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 यात्रियों की मौत की घटना के 18 दिन बाद मंगलवार को दिल्ली के मंडल रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) सुखविंदर सिंह और अतिरिक्त डीआरएम विक्रम सिंह राणा समेत रेलवे के चार वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रशासनिक आदेशों के माध्यम से तत्काल कोई कारण बताए बिना उनका तबादला किया गया है, लेकिन इस कदम के समय से जाहिर तौर पर भगदड़ से इसके तार जुड़े हो सकते हैं.''
आईडी ब्लास्ट पर क्या बोले डीजीपी?
आईडी ब्लास्ट में घायल 3 सीआरपीएफ जवानों को देखने पहुंचे डीजीपी ने बताया कि घायल तीनों जवानों में एक रेडियो ऑपरेटर को अधिक चोट आई है, यदि आवश्यकता पड़ेगी तो उन्हें दिल्ली एयरलिफ्ट कर और भी बेहतर इलाज के लिए ले जाया जा सकता है. आईडी ब्लास्ट के बारे में बताया कि पुराने लगाए गए आईडी समय-समय पर ब्लास्ट होते रहते हैं. हमारी ओर से पूरी एतिहात बरती जाती है. लेकिन हर जंगल के हर रास्ते को पूरी तरह क्लियर करना संभव नहीं है. इसी क्रम में यह घटना घटी है. आने वाले 31 मार्च तक जो भी बचे नक्सली हैं. उन्हें पकड़ लिया जाएगा या फिर मारे जाएंगे.
जान से मारने की धमकी मिल रही : अबू आजमी
समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने मीडिया को बताया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. उन्होंने कहा कि अलग-अलग नंबरों से उन्हें धमकी दी जा रही है और अगर उन्हें कुछ होता है, तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी. उन्होंने कहा कि उनका पक्ष जानने के लिए उन्हें विधानसभा में बुलाया जाना चाहिए था.
चाईबासा में IED ब्लास्ट के बारे में झारखंड डीजीपी ने क्या बताया
झारखंड DGP अनुराग गुप्ता ने कहा, "हमारे तीन जवान घायल हुए हैं, हमारे एक रेडियो ऑपरेटर के पैर में गंभीर चोट लगी है. जरूरत पड़ने पर हम उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजेंगे. हम अपने जवानों के साथ खड़े हैं, किसी भी तरह की कमी नहीं होने देंगे...हम दोषियों की पहचान कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं...पहले भी कार्रवाई हुई है, कई मारे गए हैं और जो बचे हैं उन्हें 31 मार्च तक पकड़ लिया जाएगा या मार दिया जाएगा... ये पुराना IED था."
यूपी विधानसभा में थूकने वाले विधायक पर लगा जुर्माना
उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुटखा थूकने वाले विधायक पर 1000 का जुर्माना लगाया गया है. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा- पान मसाला पर विधानसभा परिसर मे प्रतिबंध लगाया गया है. अधिकारी, कर्मचारी, विधायक कोई भी गुटखा थूकते हुए पकड़ा गया तो उससे 1000 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा.
नोएडा के जिला अस्पताल में घंटों तक बत्ती रही गुल
नोएडा के जिला अस्पताल में घंटों तक बत्ती गुल रही. बिजली गुल होने से अंधेरे में अस्पताल में अंधेरा छा गया. बिजली ना होने की वजह से मरीज भी परेशान हो गए. हालात ये थी कि डॉक्टर फ़ोन की टॉर्च से मरीज देखते नज़र आये. बिजली गुल होने से लिफ्ट भी फंसी रही. घंटों बाद जनरेटर चालू करवाने पर दुबारा बिजली चालू हुई.
कैसा होगा दिल्ली का बजट, सीएम रेखा गुप्ता ने बताया
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि आज का हमारा विकसित दिल्ली बजट के लिए महिलाओं से उनके सुझाव मांगे गए और बहुत ही अच्छे सुझाव दिए गए. शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा पर महिलाओं ने सुझाव दिए. दिल्ली की अपनी महिला मुख्यमंत्री से जो अपेक्षाएं है उसको उन्होंने खुलकर बोला. दिल्ली को यह आपकी बहन विश्वास दिलाती है कि उनकी जरूरतों को पूरा किया जाएगा. इसी कड़ी ने आज शिक्षा से जुड़े और कल व्यापारी वर्ग के लोगों को बुलाया है. दिल्ली का जो बजट होगा वो ऐसा बजट होगा जो जनता की उम्मीदों से भरा होगा. जितने भी वादे हमने दिल्ली से किया है वो हम सब पूरा करेंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : न्यूजीलैंड का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी का फैसला
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनेर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में बुधवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मैच के विजेता का सामना रविवार को दुबई में फाइनल में भारत से होगा जिसने पहले सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को हराया. न्यूजीलैंड ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि दक्षिण अफ्रीका टीम में ट्रिस्टन स्टब्स की जगह कप्तान तेम्बा बावुमा लौटे हैं.
जम्मू-कश्मीर में सर्विस राइफल से गोली लगने से सेना के जवान की मौत
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के कमालकोट सेक्टर में सेना के एक जवान की सर्विस राइफल से गोली लगने से मौत हो गई. जवान की पहचान आंध्र प्रदेश के रहने वाले नायक बी टी राव (25) के रूप में हुई है. अधिकारियों ने बताया कि गोली मृतक जवान की सर्विस राइफल से लगी थी. उन्होंने बताया कि उसकी मौत की वास्तविक परिस्थितियों का पता लगाया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. हालांकि, श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता ने इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की.
होटलों को इन्फ्रास्ट्रक्चर का दर्जा दिए जाने से इज ऑफ टूरिज्म बढ़ेगा...; रोजगार सृजन पर पोस्ट बजट वेबिनार सेमिनार में पीएम मोदी
रोजगार सृजन पर पोस्ट बजट वेबिनार को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस बजट में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई फैसले लिए गए हैं. देश भर में 50 गंतव्यों को पर्यटन पर फोकस करते हुए विकसित किया जाएगा. इन गंतव्यों में होटलों को इन्फ्रास्ट्रक्चर का दर्जा दिए जाने से इज ऑफ टूरिज्म बढ़ेगा, स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा..."
चंड़ीगढ़ में किसानों का कूच, पुलिस ने रोका
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बीच बीते सोमवार को हुई बैठक बेनतीजा होने के बाद किसान आज से चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बैनर तले कई किसान यूनियन अपनी लंबित मांगों को लेकर बुधवार को पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ की ओर बढ़ रहे हैं. कई जगहों पर पुलिस ने किसानों को रोक लिया है.
तमिलनाडु में परिसीमन मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की अध्यक्षता में परिसीमन मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक हो रही है.
पांच मार्च : कई अच्छी बुरी घटनाओं के साथ इतिहास में दर्ज
पांच मार्च की तारीख पर इतिहास में दर्ज महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-
- 1046 : नासिर खुसरो ने अपने मध्यपूर्व सफर का आगाज किया और छह साल की इस यात्रा के बाद उन्होंने सफरनामा की रचना की, जिसे आज भी फारसी भाषा की श्रेष्ठतम कृतियों में गिना जाता है.
- 1699 : महाराजा जय सिंह द्वितीय अम्बर के सिंहासन पर बैठे.
- 1783 : भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) की स्थापना.
- 1931 : गांधी-इरविन संधि के बाद गांधी जी ने अपना सविनय अवज्ञा आंदोलन समाप्त कर दिया.
- 1953 : सोवियत संघ के जाने-माने नेता जोसेफ स्टालिन के निधन की अफवाह दुनिया भर में फैल गई. उन्होंने 1928 में सोवियत संघ की सत्ता संभाली थी. एक दिन बाद उनकी मौत की पुष्टि की गई.
- 1958 : अमेरिका द्वारा फ्लोरिडा के केप केनवरा से छोड़ा गया सैन्य उपग्रह 2 एक्सप्लोरर पृथ्वी के वातावरण में वापस लौट आया और टुकड़े टुकड़े हो गया.
- 1966 : जापान के माउंट फूजी में ब्रिटिश ओवरसीज एयरवेज कॉरपोरेशन का एक बोइंग 707 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार 124 लोगों की मौत हो गई.
- 1970 : परमाणु अप्रसार संधि को लागू किया गया. 24 नवंबर 1969 को इस संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे और इसे 45 देशों ने अनुमोदित किया था.
- 1987 : इक्वाडोर में एक के बाद एक कई भूकंपों से पूरे देश में भारी तबाही. करीब 2000 लोगों के मरने का अंदेशा, 75,000 से ज्यादा घायल हुए.
- 1993 : कनाडा के फर्राटा धावक बेन जॉनसन द्वारा प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के कारण उसके एथलेटिक्स में भाग लेने पर जीवन भर के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया.
- 1998 : श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में बम विस्फोट में करीब 32 लोगों की मौत और 300 से ज्यादा घायल. हमले में लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम का हाथ होने का अंदेशा.
- 2010 : इसरो द्वारा विकसित तीन टन की भार वहन क्षमता वाले साउंडिंग रॉकेट का आंध्र प्रदेश के श्री हरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से सफल परीक्षण.
- 2022: भारतीय नौसेना ने ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया.
- 2023 : चीन ने लगातार आठवें साल रक्षा बजट बढ़ाया.
- 2024 : जीमेल, यूट्यूब, फेसबुक एवं इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों के तमाम उपयोगकर्ताओं को भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में नेटवर्क ठप होने के कारण अपने खातों के संचालन में मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
अरविंद केजरीवाल के पास इसके लिए समय कहां था? रेखा गुप्ता के GTB अस्पताल के दौरे पर दिल्ली सरकार के मंत्री
दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कल GTB अस्पताल के दौरे पर कहा, "अरविंद केजरीवाल के पास इसके लिए समय कहां था? कल मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जीटीबी अस्पताल का दौरा किया, सीलबंद मशीनरी अभी भी वहीं पड़ी है. लोग कोविड में तड़प रहे थे, उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल रही थी और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वहीं पड़े हैं. वजह यह है कि जब यह सब करने का समय था, तब अरविंद केजरीवाल शराब नीति बना रहे थे..." कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे के बयान पर उन्होंने कहा, "कांग्रेस की नाकाम ड्रामेबाजी और नौटंकी जारी रहेगी. अगर ये राहुल बाबा के सपने से बाहर निकलें तो इन्हें कुछ पता चले..."
अमेरिकी संसद में ट्रंप के दिए भाषण में क्या रहा खास, यहां जानें बड़ी-बड़ी बातें
अमेरिका के राष्ट्रपति पद को दूसरी बार संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप कांग्रेस (संसद) को पहली बार संबोधित किया. संसद पहुंचने पर ट्रंप का तालियां बजाकर जोरदार स्वागत किया गया. इस खास अवसर पर उनकी पत्नी मेलानिया ने स्पेशल गेस्ट को इन्विटेशन दिया था. जिनमें फायर फाइटर की फैमिली, बंधक बनाए गए अमेरिकी टीचर समेत कई लोग शामिल है. अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ने पिछले साल गोलीबारी करने के आरोपी द्वारा मारे गए एक फायर फाइटर के परिवार, रूसी सरकार द्वारा बंधक बनाए गए एक अमेरिकी टीचर और एक अवैध प्रवासी के हमले में मारी गई युवा नर्सिंग स्टूडेंट की फैमिली को आमंत्रित किया था. जो कि राष्ट्रपति ट्रंप के संबोधन के दौरान कांग्रेस में मौजूद रहे.
ट्रंप ने संसद में लिया '360 साल' के अमेरिकी का नाम, सब रह गए हैरान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए पिछली बाइडेन सरकार पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में सोशल सिक्यॉरिटी के नाम पर बड़े फर्जीवाड़े हुए. ट्रंप ने दावा किया कि उनकी सरकार ने 500 बिलियन डॉलर के फर्जीवाड़े पकड़े हैं. वरिष्ठ नागरिकों के लिए सोशल सिक्यॉरिटी प्रोग्राम में हैरान करने वाले फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सरकार के डेटा बेस में ऐसी-ऐसी चीजें दर्ज हैं, जिस पर आप यकीन नहीं कर पाएंगे. अमेरिका की सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 360 साल के शख्स को भी भुगतान किया जा रहा था.
भारत पर टैरिफ, यूक्रेन से डील, पाकिस्तान को शुक्रिया... ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस में क्या कुछ कहा?
अमेरिकी कांग्रेस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिल खोलकर अपनी बात रखी है. यूक्रेन-रूस युद्ध से लेकर टैरिफ वॉर तक, भारत के जिक्र से लेकर पाकिस्तान को शुक्रिया कहने तक, उन्होंने एक लंबे-चौड़े संबोधन में अपने दूसरे कार्यकाल के दृष्टिकोण को सामने रखा. इस कार्यकाल ने पहले ही अमेरिका की घरेलू और विदेश नीति, दोनों को नाटकीय रूप से बदला है.
पंजाब में भगवंत मान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, गोल्डन गेट पर जुटी किसानों की भीड़
पंजाब में भगवंत मान सरकार के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. किसान अमृतसर के गोल्डन गेट पर इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
चिराग पासवान उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में 'भस्म आरती' में शामिल हुए
उज्जैन, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में 'भस्म आरती' में शामिल हुए.