आज पूरे देश में धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई जाए रही है. इस अवसर पर देश के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. जगह-जगह हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्राएं निकाली जाएंगी, जिनमें बड़ी संख्या में हिंदू श्रद्धालु शामिल होंगे. शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है.
मीरा-भायंदर वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के जोन-3 के डीसीपी जयंत बजबले ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रहेगी. इसे देखते हुए जोन-3 में सुरक्षा के लिए व्यापक बंदोबस्त किया गया है.
देशभर में UPI सर्विस ठीक से नहीं कर रही काम, अब ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें?
UPI सर्विस में परेशानी आ रही है, अब पेमेंट कैसे करें, इस परेशानी से आज देशभर के करोड़ों लोग जूझ रहे हैं. क्या गूगल पे, क्या पेटीएम और क्या फोन पे, कुछ भी ठीक से काम ही नहीं कर रहा है.
उत्तर प्रदेश: कानपुर में एक पेंट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई
अमित शाह पहुंचे रायगढ़
हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में पुल टूटा , सीमेंट लदा ट्रक नदी में गिरा
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-305 स्थित मंगलौर पुल के पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र में यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. शनिवार सुबह हुए इस हादसे में पुल से गुजर रहा सीमेंट से लदा एक ट्रक नदी में जा गिरा. गनीमत रही कि ट्रक का चालक सुरक्षित बच गया। इस घटना के बाद ओट-बंजार मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को फिलहाल बंद कर दिया गया है, जिससे पर्यटन सीजन के बीच कई पर्यटक और स्थानीय लोग फंस गए हैं.