LIVE Election Results Updates: चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. रुझानों की बात करें तो पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. टीएमसी 210 के पार तो बीजेपी 80 पर भी नहीं पहुंच पाई है. वहीं तमिलनाडु में डीएमके और असम में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. रुझानों में केरल में एलडीएफ सरकार बन रही है, वहीं पुदुच्चेरी में 14 सीटों पर एनआरसी आगे है. बता दें कि बंगाल में 8 चरणों में तो असम में तीन चरणों में वोट डाले गए थे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके ममता को बधाई दी. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, शिवसेना नेता संजय राउत, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती, RJD नेता तेजस्वी यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं.
बता दें कि मतगणना कोरोना नियमों का पालन करते हुए हो रही है. निर्वाचन आयोग ने देश में कोरोनावायरस महामारी के गंभीर संकट के मद्देनजर चुनावों के नतीजों के आने के बाद विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगाया है. दरअसल, देशभर में कोरोना के नए मामलों और मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर आज दो लोकसभा सीटों व 14 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम भी घोषित किए जा रहे हैं. कर्नाटक की बेलगाम और आंध्र प्रदेश की तिरुपति लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे. जिन 14 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे वे हैं- राजस्थान की सहारा, सुजानगढ़, राजसमंद विधानसभा, कर्नाटक की बसवकल्याण, मस्की विधानसभा, गुजरात की मोरवा हदफ विधानसभा सीट, झारखंड की मधुपुर विधानसभा सीट, मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट, महाराष्ट्र की पंढरपुर विधानसभा सीट, मिजोरम की सरछिप विधानसभा सीट, नगालैंड की नोकसेन विधानसभा सीट, ओडिशा की पिपिली विधानसभा सीट, तेलंगाना की नागार्जुन सागर विधानसभा सीट और उत्तराखंड की सल्ट विधानसभा सीट.
LIVE Election Results Updates:
ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से 1200 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी को हराया है.
ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से 1200 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी को हराया है.
पुडुचेरी विधानसभा चुनाव में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम ने एक सीट जीती। 5 सीटों पर ऑल इंडिया एन.आर.कांग्रेस, 3 सीटों पर भाजपा और 2 सीटों पर कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है। #PuducherryElections2021 pic.twitter.com/8eMOmFo226
- ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2021पुदुच्चेरी : रुझानों NRC+ 12 सीटों पर और कांग्रेस 5 सीटों पर आगे (12:10 pm)
मध्य प्रदेश : दमोह विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के अजय टंडन दूसरे राउंड के बाद 1484 वोट से आगे।
कोरोना महामारी के बीच पश्चिम बंगाल और असम समेत चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल, केरल, असम, तमिलनाडु और पुदुच्चेरी के परिणाम घोषित किए जाएंगे. मतगणना से जुड़े लाइव अपडेट्स जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें.