मिजोरम : 7 साल की बच्ची ने गाया 'वंदे मातरम्', मंत्रमुग्ध हो गए अमित शाह, गिफ्ट में दिया गिटार

मंच पर जब एस्तेर लालदुहावमी हनामते ने 'वंदे मातरम' गाया, तो उसकी मासूम आवाज में देशभक्ति का ऐसा जोश था कि समारोह में मौजूद सभी लोग चौंक गए. इस पल ने अमित शाह को भी भावुक कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आइजोल:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम राइफल्स के प्रतिष्ठानों को मिजोरम की राजधानी आइजोल से 15 किलोमीटर पूर्व स्थित जोखावसांग में स्थानांतरित करने के मौके पर आयोजित एक समारोह में भाग लिया. इस अवसर पर एक मिजोरम की बच्ची ने अमित शाह का दिल छू लिया. मंच पर जब एस्तेर लालदुहावमी हनामते ने 'वंदे मातरम्' गाया, तो उसकी मासूम आवाज में देशभक्ति का ऐसा जोश था कि समारोह में मौजूद सभी लोग चौंक गए. इस पल ने अमित शाह को भी भावुक कर दिया और उन्होंने इसका वीडियो एक्स पर शेयर किया.

लालदुहावमी हनामते का वीडियो शेयर करते हुए अमित शाह ने लिखा, 'भारत के प्रति प्रेम हम सभी को जोड़ता है. आज आइजोल में मिजोरम की अद्भुत बच्ची एस्तेर लालदुहावमी हनामते को वंदे मातरम् गाते हुए सुनकर बहुत भावुक हो गया. सात वर्षीय बच्ची का भारत माता के प्रति प्रेम उसके गीत में झलक रहा था, जिससे उसे सुनना एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला अनुभव बन गया. उसे एक गिटार उपहार में दिया और उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया.

Advertisement

'मिजोरम के विकास के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्ध'

वहीं, अमित शाह ने असम राइफल्स के शिविर को जोखावसांग स्थानांतरित करने का हवाला देते हुए कहा कि यह मिजोरम के विकास के लिए एक मील का पत्थर है और साथ ही मिजो लोगों के प्रति केंद्र की जिम्मेदारी का प्रतीक भी है. आइजोल की भौगोलिक स्थिति और भीड़भाड़ के कारण अर्धसैनिक बल के ठिकानों को आइजोल से जोखावसंग स्थानांतरित करने की मांग लगभग 35 वर्षों से उठ रही थी. लगभग 35 वर्षों से चली आ रही मांग अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वपूर्ण निर्णय के कारण पूरी होने जा रही है. यह केवल एक प्रशासनिक निर्णय नहीं है, बल्कि मिजो लोगों के प्रति केंद्र की जिम्मेदारी का प्रमाण है. यह मिजोरम के विकास के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Podcast: भारत में इतनी तनावपूर्ण क्यों हैं Exams…PM मोदी ने दिया जवाब | Pariksha Pe Charcha