कर्नाटक के चामराजनगर लोकसभा क्षेत्र से 98.52 करोड़ रुपये की शराब जब्त

चुनाव आयोग के मुताबिक चामराजनगर से 98.52 करोड़ रुपये की 1.22 करोड़ लीटर बियर जब्त की गई. आयोग ने बताया कि आयकर विभाग ने बेंगलुरु उत्तर लोकसभा क्षेत्र से 2.20 करोड़ रुपये जब्त किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

कर्नाटक आबकारी विभाग ने लोकसभा चुनाव से पहले मैसुरु ग्रामीण जिले के चामराजनगर लोकसभा क्षेत्र से 98.52 करोड़ रुपये की शराब जब्त की है. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. आयकर विभाग और स्थैतिक निगरानी दल(एसएसटी) ने 3.53 करोड़ रुपये की नकदी भी जब्त की है.

आयोग के मुताबिक बृहस्पतिवार को चामराजनगर से 98.52 करोड़ रुपये की 1.22 करोड़ लीटर बियर जब्त की गई. आयोग ने बताया कि आयकर विभाग ने बेंगलुरु उत्तर लोकसभा क्षेत्र से 2.20 करोड़ रुपये जब्त किए हैं. वहीं कलबुर्गी जिले के गुलबर्गा लोकसभा क्षेत्र में जांच के दौरान 35 लाख रुपये और उडुपी-चिकमंगलुरु निर्वाचन क्षेत्र से 45 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई.

कर्नाटक में दो चरणों में- 26 अप्रैल और सात मई को मतदान होना है.

ये भी पढ़ें : लाल स्याही से लिखा 'CM भुईहरी बड़ागाई', NDTV के पास हेमंत सोरेन की चार्जशीट; कई बड़े खुलासे

ये भी पढ़ें : "जल्दी ही बाहर मिलेंगे": दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जेल से लिखी चिट्ठी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
US Attack On Venezuela: Nicolas Maduro के बाद Khamenei का नंबर? तख्तापलट की कहानियां |US Delta Force