शराब घोटाला : AAP सांसद संजय सिंह ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का किया रुख

संजय सिंह की जमानत याचिका सोमवार को न्यायमूर्ति स्वर्ण कांत शर्मा के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शराब घोटाला : AAP सांसद संजय सिंह ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का किया रुख
नई दिल्ली:

दिल्ली आबकारी नीति 'घोटाले' से संबंधित धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है. जमानत याचिका सोमवार को न्यायमूर्ति स्वर्ण कांत शर्मा के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है. पिछले साल चार अक्टूबर को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए राज्यसभा सदस्य ने धनशोधन मामले में उनकी जमानत याचिका खारिज करने के निचली अदालत के 22 दिसंबर के आदेश को चुनौती दी है. निचली अदालत ने कहा था कि उनके खिलाफ मामला 'वास्तविक' है.

यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को तैयार करने और क्रियान्वित करने में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित है. हालांकि बाद में नीति को रद्द कर दिया गया था. उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना की सिफारिश के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित भ्रष्टाचार को लेकर प्राथमिकी दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Blast: Lal Qila के पास i-20 Car में हुआ धमाका, गाड़ी में सवार थे लोग | Breaking News
Topics mentioned in this article