आबकारी मामला: AAP नेता सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई

न्यायाधीश द्वारा आदेश सुनाए जाने के बाद अदालत कक्ष से बाहर लाते समय सिसोदिया ने कहा, ‘‘मोदी जी चाहे जितनी कोशिश कर लें, लेकिन दिल्ली में केजरीवाल जी के काम को नहीं रोक पाएंगे. मोदी जी जितनी मर्जी साजिश कर लें.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. (फाइल)
नई दिल्ली :

दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की न्यायिक हिरासत शनिवार को 28 मई तक बढ़ा दी है. सिसोदिया को उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर अदालत में पेश किया गया. उन्होंने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काम को नहीं रोक पाएंगे. 

न्यायाधीश द्वारा आदेश सुनाए जाने के बाद अदालत कक्ष से बाहर लाते समय सिसोदिया ने कहा, ‘‘मोदी जी चाहे जितनी कोशिश कर लें, लेकिन दिल्ली में केजरीवाल जी के काम को नहीं रोक पाएंगे. मोदी जी जितनी मर्जी साजिश कर लें.''

अदालत ने शुक्रवार को सिसोदिया की जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी थी और कहा था कि साक्ष्य प्रथम दृष्टया ‘‘अपराध में किस हद तक उनकी संलिप्तता है, इस ओर इशारा करते हैं.''

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को नौ मार्च को गिरफ्तार किया था. 

सिसोदिया को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (जीएनसीटीडी) की आबकारी नीति बनाने और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित एक मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था.

वह फिलहाल दोनों मामलों में न्यायिक हिरासत में हैं. 

ये भी पढ़ें :

* आबकारी नीति केस: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज
* अस्पताल में भर्ती मनीष सिसोदिया की पत्नी से मिले सीएम अरविंद केजरीवाल
* दिल्ली शराब नीति केस: CBI की चार्जशीट में पहली बार मनीष सिसोदिया का नाम BJP

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top News March 6: Patna में आज INDIA Alliance की अहम बैठक | Abu Azmi on Aurangzeb Controversy