बिहार में बाहर से आने वालों के लिए शराबबंदी में छूट नहीं दी जाएगी : नीतीश कुमार

बिहार (Bihar) में बाहर से आने वाले लोगों के लिए कठोर शराबबंदी (Liquor Ban) कानून से राहत देने की मांग को शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने खारिज कर दिया है.  

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिहार में मिलावटी शराब पीने से कई जिलों में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई. 
गोपालगंज:

बिहार (Bihar) में बाहर से आने वाले लोगों के लिए कठोर शराबबंदी (Liquor Ban) कानून से राहत देने की मांग को शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  (Nitish Kumar) ने खारिज कर दिया है.  उन्होंने इन सुझावों को भी खारिज कर दिया कि शराब के आदी लोगों को चिकित्सीय आधार पर छूट दी जाए और कहा कि लोगों ने शराब पीकर अपना स्वास्थ्य खराब कर लिया है, न कि उन्हें शराब पीने से रोकने के कारण उनका स्वास्थ्य खराब हुआ है.

बिहार: नीतीश कुमार ने मंत्रियों संग पहले की टाइगर रिजर्व की सफारी, फिर वन क्षेत्र में कैबिनेट मीटिंग

राज्यव्यापी सामाजिक सुधार अभियान के तहत उत्तर बिहार के इस जिले के दौरे में मुख्यमंत्री ने एक सभा में अपने ये विचार रखे. बिहार में अप्रैल 2016 में शराबबंदी लागू हुई थी. कुमार ने शराबबंदी कानून की आवश्यकता पर जोर दिया, साथ ही उन्होंने बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों को भी समाप्त करने की अपील की.

बिहार: 22 दिसंबर से CM नीतीश कुमार निकालेंगे 'समाज सुधार यात्रा', शराबबंदी की सफलता सुनिश्चित करने पर फोकस

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने शराबबंदी की इसलिए काफी संख्या में लोग मुझसे नाराज हैं. वे कहते हैं कि हमें कम से कम उन लोगों को छूट देनी चाहिए जो बाहर से आते हैं. क्या लोग बिहार में शराब पीने आते हैं?'' गौरतलब है कि दीपावली के आसपास राज्य में मिलावटी शराब पीने से कई जिलों में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई. गोपालगंज में ही 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई.

बिहार : फिर सवालों में शराबबंदी, NFHS की रिपोर्ट से उठ रहे सवाल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में पाबंदियों का चौथा राउंड शुरू | GRAP-4 Imposed
Topics mentioned in this article