नागपुर एयरपोर्ट पर गिरी अकाशीय बिजली, इंडिगो के 2 इंजीनियर घायल

इंडिगो की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि नागपुर हवाईअड्डे पर खड़ी इंडिगो एटीआर पर बिजली गिर गई. उड़ान में शामिल हमारे दो तकनीकी कर्मचारी इस घटना में घायल हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
घटना को लेकर इंडिगो की तरफ से बयान जारी किया गया है
नई दिल्ली:

नागपुर हवाई अड्डे पर शनिवार शाम आकाशीय बिजली गिरी. इस घटना की चपेट में इंडिगो कंपनी के 2 इंजीनियर आ गए. हवाई अड्डे पर किंग्सवे अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर मोहम्मद एतेशाम ने बताया कि इसके प्रभाव से एक अभियंता बेहोश हो गया, जबकि दूसरे के दाहिने हाथ में कमजोरी आ गई है. एतेशाम ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब दोनों अभियंता अपने वॉकी-टॉकी सेट पर इंडिगो की एक उड़ान कैप्टन से बात कर रहे थे, जो शाम करीब 5 बजे आई थी. उन्होंने कहा कि दोनों को किंग्सवे अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में निगरानी में रखा गया है. 

अधिकारी के अनुसार घायल दोनों अभियंताओं की उम्र 28 और 33 साल है. पूरे मामले पर इंडिगो की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि "नागपुर हवाईअड्डे पर खड़ी इंडिगो एटीआर पर बिजली गिर गई. उड़ान में शामिल हमारे दो तकनीकी कर्मचारी इस घटना में घायल हुए हैं. उन्हें तुरंत चिकित्सा दी गई. दोनों की हालत स्थिर है.

ये भी पढ़ें-

Video : JDU छोड़ने पर RCP सिंह ने बिहार सीएम को घेरा, देखिए उन्होंने NDTV से क्या कहा?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Herbalife: भारत में Education और विकास की प्रेरक कहानियां, आत्मविश्वास, समुदाय का कायाकल्प
Topics mentioned in this article