मेरठ की सोसाइटी में गिरी लिफ्ट, 30 मिनट तक अंदर फंसा रहा परिवार

इस घटना में पीड़ित परिवार के लोगों को मामूली चोटे आई हैं. हालांकि, घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार के सदस्यों में डर बैठ गया है और सोसाइटी के अन्य परिवारों में इसका डर बन गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

मेरठ की श्री धाम सोसाइटी में बुधवार रात एक लिफ्ट उस वक्त गिर गई जब एक परिवार उस लिफ्ट में ऊपर जा रहा था. इसके बाद भी परिवार 30 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा. बाद में लोकल इलेक्ट्रीशियन को बुला कर लिफ्ट का दरवाजा खुलवाकर बदहवास परिवार को रेस्क्यू किया गया.

इस घटना में पीड़ित परिवार के लोगों को मामूली चोटे आई हैं. हालांकि, घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार के सदस्यों में डर बैठ गया है और सोसाइटी के अन्य परिवारों में इसका डर बन गया है. 

बीती रात श्री धाम सोसाइटी में छठी मंजिल पर रहने वाले रोहित चौधरी अपने परिवार के साथ बाजार गए हुए थे, रात लगभग 10:30 बजे वापस आकर लिफ्ट से छठी मंजिल पर जाने लगे लेकिन दूसरी मंजिल पर पहुंचते ही लिफ्ट खराब हो गई और नीचे गिर गई.

घटना के वक्त इस लिफ्ट में रोहित चौधरी (39), उनकी वृद्ध मां (75), पत्नी शीतल (38) और दो बेटियां मौजूद थी. घटना की जानकारी मिलते ही सोसाइटी में कोहराम मच गया. 

इस वजह से लोगों ने आज मीटिंग बुलाकर लिफ्ट मेंटेनेंस करने वाली एजेंसी के खिलाफ एक्शन लेने पर विचार करेने का फैसला किया है.

Featured Video Of The Day
Trump Tariff Terror से बाजार धड़ाम, Indian Share Market में कितना Loss? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article