दिल्ली में ऐप बेस्ड प्रीमियम बस सेवा शुरू करने का रास्ता साफ, उपराज्यपाल ने दी मंजूरी 

इलेक्ट्रिक बसों पर कोई लाइसेंस फीस नहीं ली जाएगी, ताकि इलेक्ट्रिक बसों को प्रमोट किया जा सके. लाइसेंस धारक अपने हिसाब से रूट और किराया तय कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली में ऐप बेस्ड प्रीमियम बस सेवा शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है. दिल्ली के उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद प्रीमियम बस सेवा को लेकर नोटिफिकेशन जारी हुआ है. ऐप बेस्ड प्रीमियम बस सेवा अरविंद केजरीवाल की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत लग्जरी बस चलाई जाएंगी, जिसमें AC, Wifi, GPS, पैनिक बटन जैसी सारी आधुनिक सुविधा होगी.

लाइसेंस प्राप्त करने के लिए कम से कम 25 लग्जरी बसों का बेड़ा  चाहिए होगा. लाइसेंस फीस ₹5 लाख होगी, जो 5 साल के लिए वैद्य होगी. वहीं सालाना ₹2500 लाइसेंस नवीनीकरण के लिए देने होंगे. साथ ही 1 से 5 लाख रुपये का सिक्योरिटी डिपाजिट भी देना होगा.

इलेक्ट्रिक बसों पर कोई लाइसेंस फीस नहीं ली जाएगी, ताकि इलेक्ट्रिक बसों को प्रमोट किया जा सके. लाइसेंस धारक रूट भी अपने हिसाब से तय कर सकता है और किराया भी, लेकिन किराया ऐप पर प्रदर्शित करना होगा, ताकि पैसेंजर को पता रहे.

यात्रियों से किराया केवल डिजिटल माध्यम से लिया जा सकेगा
डायनेमिक प्राइसिंग की अनुमति होगी, यानी लाइसेंस धारक किराया कम या ज्यादा अपने हिसाब से कर सकता है. लेकिन DTC के अधिकतम किराए से कम नहीं हो सकता. यात्रियों से किराया केवल डिजिटल माध्यम से लिया जा सकेगा.

जो पहले से बुकिंग करेगा उसी को यात्रा की इजाजत होगी. फिजिकल टिकट नहीं दिया जाएगा. एक बार लाइसेंसधारक ने यात्री की बुकिंग ले ली, तो फिर यात्रा को रद्द नहीं किया जा सकता, केवल आकस्मिक में घटना का मामला अलग है.

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast से जुड़े इन 7 सवालों के जवाब का जिम्मेदार कौन?