एलआईसी ने बिपारजॉय चक्रवात से प्रभावित लोगों के लिए रियायतों की घोषणा की

'बिपारजॉय' ने बृहस्पतिवार की रात गुजरात में कच्छ के तट पर दस्तक दी थी, जिससे संपत्ति और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एलआईसी ने बिपारजॉय चक्रवात के बाद किए गए दावों को ऑनलाइन जमा करने के लिए एक पोर्टल लिंक भी बनाया है.
नई दिल्ली:

एलआईसी ने ‘बिपारजॉय' चक्रवात से प्रभावित बीमा नीतियों और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के दावेदारों की कठिनाइयों को कम करने के लिए शनिवार को रियायतों की घोषणा की. जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने एक बयान में कहा कि वह सहायता प्रदान करने के लिए प्रभावित लोगों से संपर्क कर रहा है. हालांकि, चक्रवात से जानमाल का नुकसान न्यूनतम रहा है.

इस संबंध में राज्य सरकार के संबंधित मुख्य सचिव/सचिव/अधिकारी से संपर्क करने के लिए मंडल स्तर पर नोडल अधिकारियों को नामित किया गया है.

एलआईसी ने बिपारजॉय चक्रवात के बाद किए गए दावों को ऑनलाइन जमा करने के लिए एक पोर्टल लिंक भी बनाया है.

'बिपारजॉय' ने बृहस्पतिवार की रात गुजरात में कच्छ के तट पर दस्तक दी थी, जिससे संपत्ति और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा.

यह भी पढ़ें-

2024 के चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा क्या? अखिलेश यादव ने बताया
आज का यूपी नया यूपी है, लोगों के सपने पूरे हो रहे हैं : NDTV कॉनक्लेव में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
"यूपी में अपराधियों की गाड़ी पलट जाती है" : NDTV कॉन्क्लेव में UP STF चीफ अमिताभ यश ने दिया ये जवाब

Featured Video Of The Day
Maharashtra News: नागपुर-चंद्रपुर 204 किलोमीटर हाईवे को मिली मंजूरी | Nagpur-Chandrapur Highway
Topics mentioned in this article