"10 MLA और पूरी कैबिनेट लेकर आ सकते हैं", दिल्ली के LG ने अरविंद केजरीवाल को मिलने का दिया समय

दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी कैबिनेट को मिलने का समय दे दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी कैबिनेट को मिलने का समय दे दिया है. एलजी ने शुक्रवार शाम का समय दिया है. एलजी की तरफ से कहा गया है कि मुख्यमंत्री अपनी पूरी कैबिनेट और 10 विधायक को लेकर मिलने आ सकते हैं. गौरतलब है कि एलजी की तरफ से यह न्योता बीते हफ्ते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने सभी मंत्रियों और विधायकों के साथ उपराज्यपाल निवास मार्च के बाद सामने आया है.

उस दौरान उपराज्यपाल की तरफ से कहा गया था कि  70-80 लोगों की उनके पास अचानक से व्यवस्था नहीं थी इसलिए वो उनसे मिल नहीं पाए थे. एलजी के बयान के बाद अरविंद केजरीवाल ने फिर से मिलने का प्रस्ताव रखा था. दिल्ली के सरकारी स्कूल के टीचर्स की फ़िनलैंड में ट्रेनिंग के प्रस्ताव को लेकर CM अरविंद केजरीवाल और सभी AAP विधायक LG से मिलना चाहते थे. जिसके बाद अब उपराज्यपाल ने केजरीवाल कैबिनेट और सिर्फ AAP 10 विधायकों को मिलने के लिए बुलाया है.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Srinagar से बड़ी खबर, Dal Lake में गिरा मलबा | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article