मुंबई में कोरोना के डेढ़ हजार से कम केस मिले, पिछले 24 घंटे में 62 मरीजों की मौत

कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र को प्रभावित किया है. महाराष्ट्र के महानगर मुंबई की बात करें तो बीते दिनों यहां रोज कोरोना विस्फोट हो रहा था. बीते तीन दिन से मुंबई में महामारी का ग्राफ नीचे गिरा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मुंबई:

कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र को प्रभावित किया है. महाराष्ट्र के महानगर मुंबई की बात करें तो बीते दिनों यहां रोज कोरोना विस्फोट हो रहा था. बीते तीन दिन से मुंबई में महामारी का ग्राफ नीचे गिरा है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में 1147 कोविड ​​-19 मामले सामने आए हैं. वहीं, 2333 कोरोना से संक्रमित मरीजों ने बीमारी को हराकर घर वापसी की है. बीते 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 62 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. मुंबई अभी भी 36674 सक्रिय मामले हैं. मुंबई में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 6,34,315 पर पहुंच गई है.

वहीं देश में  पिछले पांच दिन में चौथी बार कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या संक्रमण के नए मरीजों से अधिक रही है. स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,04,32,898 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 3,53,299 मरीज ठीक हुए, जबकि इसी अवधि में संक्रमण के 3,26,098 नए मामले सामने आए. देश में लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 83.83 प्रतिशत है. मंत्रालय ने कहा, ‘‘पिछले पांच दिन में चौथी बार भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या संक्रमण के नए मरीजों से अधिक रही है. पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए लोगों में से 70.49 प्रतिशत लोग 10 राज्यों में ठीक हुए हैं.''

Advertisement

आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में सर्वाधिक लोग महाराष्ट्र में ठीक हुए. इस अवधि में महाराष्ट्र में 53,249, इसके बाद कर्नाटक में 35,879, केरल में 31,319, उत्तर प्रदेश में 26,179, तमिलनाडु में 20,037, आंध्र प्रदेश में 19,177, पश्चिम बंगाल में 19,131, गुजरात में 15,365, हरियाणा में 14,577 और दिल्ली में 14,140 लोग स्वस्थ हुए. मंत्रालय ने बताया कि देश में एक दिन में 3,26,098 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,43,72,907 हो गए हैं, जबकि 3,890 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,66,207 हो गई है. उसने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 36,73,802 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.07 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 31,091 की गिरावट आई है.

Advertisement

देश में कुल उपचाराधीन मामलों में से 77.26 प्रतिशत 11 राज्यों में हैं. इनमें से कर्नाटक में सर्वाधिक उपचाराधीन मामले हैं. कर्नाटक में 5,98,625, इसके बाद महाराष्ट्र में 5,21,683, केरल में 4,42,550, राजस्थान में 2,12,753, आंध्र प्रदेश में 2,03,787, तमिलनाडु में 1,95,339, उत्तर प्रदेश में 1,93,815 पश्चिम बंगाल में 1,31,792, गुजरात में 1,17,373, छत्तीसगढ़ में 1,15,964 और मध्य प्रदेश में 1,04,444 उपचाराधीन मामले हैं.

Advertisement

मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 3,890 लोगों की मौत हुई. पिछले 24 घंटे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 72.19 प्रतिशत लोगों की मौत 10 राज्यों में हुई. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 695 लोगों की मौत हुई और इसके बाद कर्नाटक में 373 लोगों की मौत हुई.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, कोरोना का ग्राफ पिछले 5 दिनों में नीचे आता दिख रहा

Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?
Topics mentioned in this article