आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने हरियाणा के हिसार में कहा कि भारत में अभी भी गरीबी क्यों है? क्यों हर बच्चे को अच्छी शिक्षा नहीं मिली? हम में किस चीज की कमी है? उन्होंने कहा, हम आजादी के 75 साल मना रहे हैं, देश बहुत हर्षोल्लास के साथ 75 साल बना रहा है लेकिन सभी के मन में एक सवाल है 75 साल किसी भी देश के लिए बहुत ज्यादा नहीं होते लेकिन बहुत कम भी नहीं होते. 130 करोड़ भारतीयों के सवाल है कि इन 75 सालों में कई देश हमसे आगे निकल गए, हम पीछे क्यों रह गए? भारत के लोग दुनिया के सबसे इंटेलिजेंट लोग हैं. दुनिया की हर मल्टीनेशनल कंपनी में भारतीय जरूर मिलेगा.
केजरीवाल ने साथ ही कहा, भगवान ने जब पृथ्वी बनाई तो भारत को सब कुछ दिया सबसे खूबसूरत बनाया. यहां नदियां हैं, पहाड़ हैं, जड़ी बूटियां, समुद्र है, सब कुछ है फिर भारत पीछे क्यों रह गया?'
"मैं डरने वाला नहीं हूं..." : AAP सांसद संजय सिंह ने फाड़ डाला LG का मानहानि का नोटिस
उन्होंने कहा कि जो देश हमारे बाद आजाद हुए, जैसे सिंगापुर 15 साल बाद आजाद हुआ, लेकिन वह हमसे आगे कैसे निकल गया? दूसरे विश्वयुद्ध में जापान ध्वस्त हो गया था लेकिन आज हम से आगे निकल गया. जर्मनी भी दूसरे विश्वयुद्ध के बाद खत्म हो गया था आज हम से आगे निकल गया तो हम पीछे क्यों रह गए? हमारा सिस्टम खराब है पिछले 75 सालों में इन नेताओं और पार्टियों ने मिलकर गंदी राजनीति है. उनके भरोसे अगर छोड़ दिया तो अगले 75 साल ऐसे ही पीछे रह जाएंगे. अब एक ही उम्मीद है कि लोग इकट्ठे होकर साथ आएं. हम लोग कोने-कोने में जाएंगे, हर राज्य में जाएंगे और लोगों को जोड़ने की कोशिश करेंगे. 130 करोड़ लोगों को जोड़ने का हमारा मकसद है.
केजरीवाल ने कहा, 'इसलिए मेरी सभी से अपील है चाहे वो बीजेपी के हैं, कांग्रेस के हैं या आम आदमी पार्टी के हो या किसी भी पार्टी के हो पार्टी बाजी नहीं करनी हमारा मकसद है जनता को जोड़ना. जो भी भारत नंबर वन देखना चाहते हैं तो इस मुहिम से जुड़ें. इस मुहिम से जुड़ने के लिए 9510001000 पर मिस कॉल करना होगा.'
सीएम केजरीवाल ने कहा, 'सबसे ज्यादा जरूरी चीज शिक्षा है. साल 1947 में हमसे एक गलती हुई कि जैसे ही देश आजाद हुआ था हमें शिक्षा पर काम करना चाहिए था. हमें मुफ़्त शिक्षा और शानदार शिक्षा का इंतजाम करना चाहिए था लेकिन नहीं हो सका. अब हमें युद्ध स्तर पर अच्छी और मुफ्त शिक्षा का इंतजाम बड़े स्तर पर करना होगा. मैंने आज ही प्रधानमंत्री जी को चिट्ठी लिखी है कि आप पूरे देश में 14500 स्कूलों को अपग्रेड कर रहे हैं यह बहुत अच्छी बात है. लेकिन देश मे 10.5 लाख स्कूल है अगर इन्हें ठीक करेंगे तो 100 साल लग जाएंगे. मेरा उन से निवेदन है कि सारी राज्य सरकारों को एक साथ लीजिए और युद्ध स्तर पर मिशन मोड में सभी 10 लाख स्कूलों को 5 साल में बढ़िया करके दिखाएंगे शानदार बनाएंगे.
गुजरात में सरपंचों से मिले केजरीवाल, कहा- आप एक हो जाएं, तो BJP नहीं जीत पाएगी एक भी सीट
उन्होंने साथ ही कहा, दिल्ली में हमने कम पैसे में सरकारी स्कूलों को बढ़िया करके दिखाया और पंजाब में ठीक करने में लगे हैं. देश में इस समय एक गलत ट्रेंड चल रहा है जैसे हरियाणा के अंदर मौजूदा सरकार ने 190 सरकारी स्कूल बंद कर दिए उससे पहले की सरकारों ने 700 सरकारी स्कूल बंद कर दिए. सरकारी स्कूल अगर बंद कर देंगे तो गरीबों के बच्चे कहां पढ़ेंगे? सरकारी स्कूलों का ऐसा बेड़ा गर्क कर दिया कि गरीब आदमी भी अपने बच्चों को वहां नहीं भेजता. सरकारी स्कूल बंद करने की बजाय बढ़िया बना दो देखो बच्चे ज्यादा आने शुरू हो जाएंगे. अगर हमने सरकारी स्कूल बंद करने शुरू कर दिए तो 18 करोड़ बच्चे अनपढ़ रह जाएंगे. अगर 18 करोड बच्चे अनपढ़ रह गए तो देश कैसे आगे बढ़ेगा?
वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, इससे पहले किसी पार्टी ने 75 साल तक किसी ने ये बातें नहीं उठाईं, क्योंकि उनके मुद्दे धर्म और इधर उधर की बातों से भरे होते हैं. अगर 130 करोड़ लोगों का सुर मिल गया तो यह देश को नम्बर वन बना देगा. पंजाब न्यू आइडियाज के लिए माना गया है. पंजाब में हमने 100 मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए हैं, बिजली बिल ज़ीरो आ रहे हैं, विधायको को अब एक बार पेंशन मिलेगी. हम ई गवर्नेंस ला रहे हैं. इससे पहले इंडस्ट्री वाले पंजाब से नहीं परिवार से MOU करने आते थे. जोमैटो चलाने वाला फरीदकोट से है, फ्लिपकार्ट वाले पंजाब से है. आम आदमी पार्टी प्लेटफॉर्म दे रही है. आम आदमी पार्टी कोई कमी नहीं छोड़ेगी कि देश को नम्बर वन बनाने में कोई कमी रह जाए, जुमलों से देश आगे नहीं बढ़ेगा.