"इनकम टैक्स, CBI और ED के कारण बीजेपी में जा रहे नेता " : सुप्रिया सुले

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक दिग्गज नेता शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले बारामती लोकसभा क्षेत्र से एक बार फिर चुनाव लड़ने जा रही हैं. वे इस सीट का साल 2009 से प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

सुप्रिया सुले महाराष्ट्र के बारामती संसदीय क्षेत्र से एक बार फिर चुनाव लड़ रही हैं.

बारामती (महाराष्ट्र):

महाराष्ट्र के बारामती की तीन बार की सांसद सुप्रिया सुले ने रविवार को एनडीटीवी से कहा कि विपक्षी दलों के नेता बीजेपी में इसलिए नहीं जा रहे हैं क्योंकि उन्हें उसकी विचारधारा पसंद है, बल्कि "आईसीई - इनकम टैक्स, सीबीआई और ईडी" के कारण जा रहे हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक दिग्गज नेता शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले बारामती लोकसभा क्षेत्र से एक बार फिर चुनाव लड़ने जा रही हैं. वे इस संसदीय सीट का साल 2009 से प्रतिनिधित्व कर रही हैं. बारामती पवार परिवार का गढ़ है. शरद पवार इस सीट से 1996 से 2009 तक सांसद रहे थे.

हालांकि, यह चुनाव पिछले चुनावों से अलग है. अब शरद पवार की एनसीपी विभाजित हो गई है. इसके एक गुट की बागडोर 80 साल के शरद पवार के हाथ में है और दूसरे गुट का नेतृत्व उनके भतीजे अजित पवार कर रहे हैं. अजित पवार बीजेपी और शिवसेना के साथ गठबंधन करके महाराष्ट्र सरकार का हिस्सा बन चुके हैं। सुप्रिया सुले अब एनसीपी (शरदचंद्र पवार) की उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी.

संकेत यही मिल रहे हैं कि इस बार बारामती के चुनाव में पवार बनाम पवार मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस सीट पर सुप्रिया सुले का मुकाबला उनकी भाभी और अजित पवार की पत्नी पर्यावरण कार्यकर्ता सुनेत्रा पवार से होने की संभावना है.

Advertisement

इस बारे में पूछे जाने पर सुप्रिया सुले ने जवाब दिया, "मुझे नहीं पता कि मेरे खिलाफ कौन चुनाव लड़ रहा है क्योंकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. घोषणा होने पर मैं आपको बताऊंगी."

Advertisement

विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन (INDIA alliance) की चुनावी संभावनाओं, खास तौर पर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और विपक्षी दलों में विभाजन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, "लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. जो लोग बीजेपी में गए, उन्होंने स्वप्रेरणा से ऐसा नहीं किया. वे आईसीई - इनकम टैक्स (विभाग), सीबीआई और ईडी के कारण गए. बीजेपी ने अशोक चव्हाण पर तूफान खड़ा कर दिया था. और अब उन्होंने उन्हें अपने साथ ले लिया है. इस तरह वे पार्टियों को तोड़ रहे हैं. यह राजनीति नहीं है, यह लोकतंत्र की हत्या है."

Advertisement

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और पिछले महीने बीजेपी में शामिल हो गए.

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि वे क्या बारामती में एक और जीत हासिल करने को लेकर आश्वस्त हैं? सुप्रिया सुले ने कहा, "मेरा काम सबके सामने है, मेरा संसदीय प्रदर्शन भी सबके सामने है, और मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है."