लॉरेंस बिश्नोई गैंग की 'मैडम माया', जुर्म की दुनिया के बड़े-बड़े काम करवाने में थी माहिर

पुलिस के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सदस्य 'मैडम माया' गैंग से जुड़े बड़े फैसले लेती थी. 'मैडम माया' ही ये तय करती थी आखिर गैंग के किस सदस्य की जमानत करवानी है. कौन-सा वकील किस गैंग के किस सदस्य का केस लड़ेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सदस्य 'मैडम माया' को गिरफ्तार कर लिया है.
जयपुर:

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शिकंजा कसने से जुड़ी खबर सामने आई है. इस गैंग की 'मैडम माया' सहित चार बदमाशों को जयपुर पुलिस ने पकड़ लिया है. लॉरेंस बिश्नोई ने मैडम माया को बेहद खास टास्क दे रखा था. मैडम माया जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों से संपर्क रखती थी. इसके साथ ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग का संदेश भी पहुंचाने का जिम्मा इसी के पास था. मैडम माया की गैंग में खूब चलती थी और हर कोई इसकी बात को मानता था.

क्या काम करती थी मैडम माया

मैडम माया ही ये तय करती थी कि गैंग के किस सदस्य की जमानत करवानी है और किस बदमाश को किस जेल से कहां ट्रांसफर करवाना है. कौन-सा वकील किस गैंग के किस सदस्य का केस लड़ेगा. इसकी जिम्मेदारी भी मैडम माया के पास थी.

  • जयपुर पुलिस के मुताबिक- मैडम माया 2 साल से इस गैंग के लिए काम कर रही थी. 
  • जेल में बंद लॉरेंस गैंग के बदमाशों की पूरी डिटेल मैडम माया के पास है. 
  • जेल में बंद बदमाशों का संदेश लोकल गैंग तक पहुंचाया करती थी.
  • विदेश में बैठे कई बदमाशों के संपर्क में थी.

जयपुर की संजय सर्किल थाना पुलिस के मुताबिक़ पकड़ी गई महिला बदमाश का असली नाम सीमा उर्फ रेणु है. लेकिन गैंग में उसे मैडम माया के नाम से जाना जाता है. 

मैडम माया के खिलाफ जयपुर सहित दिल्ली और हरियाणा में कई मामले दर्ज है. इस गैंग के अब तक सात बदमाश को पकड़ा जा चुका है. बदमाशों के पास से हथियार बरमाद किए गए थे. इन लोगों की जयपुर में किसी व्यापारी पर फ़ायरिंग करने की थी योजना.

ये भी पढ़ें- मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा आज थामेंगे AAP का हाथ, दिल्‍ली से लड़ेंगे चुनाव

रिपोर्ट- सुशांत

Featured Video Of The Day
HMPV Case in India: Virus Corona जैसा है या नहीं, फिर लगेगा Lockdown?