"बिहार में कानून व्यवस्था चौपट, गुंडों का राज है...": केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अपहरण करने का प्रयास और सरकार की चुप्पी ये बताती है कि नीतीश और तेजस्वी की सरकार गुंडों को संरक्षण दे रही है. लोग भय के वातावरण में जी रहे हैं."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हाल ही के दिनों में बिहार से कई आपराधिक मामले सामने आए हैं.

बिहार के दानापुर में एक लड़की को अगवा करने की हाल ही में कोशिश की गई थी. इस मामले पर अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का बयान आया है और उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कई सवाल खड़े किए हैं. इस मामले पर बात करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. वहां गुंडों का राज है. यह बिहार के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है. इस तरह के जघन्य अपराध बिहार में आज हो रहे हैं.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि अपहरण करने का प्रयास और सरकार की चुप्पी ये बताती है कि नीतीश और तेजस्वी की सरकार गुंडों को संरक्षण दे रही है. लोग भय के वातावरण में जी रहे हैं.

सिंगापुर से दिल्ली पहुंचे RJD अध्यक्ष लालू यादव, अभी बड़ी बेटी मीसा भारती के घर ही रहेंगे

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आगे कहा कि  जब तक बेटी घर लौटती नहीं है, तब तक लोग घबराए रहते हैं. वह डरे रहते हैं पता नहीं उनके साथ कहां और क्या हो जाए. अब बिहार पर अपराधियों का कब्जा हो गया है. बिहार की जनता सब कुछ देख रही है. हम कहना चाहेंगे कि नीतीश जी आप अपने कान को खोलिए जनता की आवाज सुनिए. अपराधियों पर लगाम लगाई है नहीं तो इसके खिलाफ बीजेपी आंदोलन करेगी.

गौरतलब है कि हाल ही के दिनों में बिहार से कई आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही नालंदा में दो गुटों में विवाद के दौरान गोलीबारी का वीडियो सामने आया था. जिसमें ये लोग बेखौफ होकर गोली चला रहे थे.

Featured Video Of The Day
UP News: Maha Kumbh 2025 के लिए UP का बिजली महायोजन, जानें 400 Crore का Mega Plan!