आज की प्रमुख सुर्खियां : इन टॉप 5 प्रमुख खबरों पर रहेंगी पूरे देश की नज़रें

दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश; भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में तापमान में भारी गिरावट आने की संभावना है, 10 दिसंबर से पारा गिरकर लगभग 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:
  1. मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट मुस्लिम पक्ष की उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के नियम 7/11 (स्थायित्व) के फैसले को चुनौती दी गई है.
  2. झारखंड विधानसभा सत्र सोमवार से शुरू होकर 12 दिसंबर तक चलेगा. इससे पहले रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सत्ता पक्ष के मंत्री एवं विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में आगामी विधानसभा सत्र में सत्ता पक्ष की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया.
  3. दिल्ली पुलिस ने नौकरी के नाम पर युवाओं को विदेश भेजने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इन युवाओं को विदेश में फर्जी कॉल सेंटर में रखकर साइबर ठगी की जाती थी. इमिग्रेशन डेटा के मुताबिक करीब 30 हजार युवा इस तरह से विदेश जा चुके हैं.
  4. भाजपा नेता राहुल नार्वेकर का निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुना जाना तय है. सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र का तीसरा और आखिरी दिन है और कल विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. इसके बाद नई सरकार की ताकत साबित करने के लिए बहुमत परीक्षण होगा. 
  5. दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश; भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में तापमान में भारी गिरावट आने की संभावना है, 10 दिसंबर से पारा गिरकर लगभग 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है.

Featured Video Of The Day
Lalu Yadav की बेटी Rohini Acharya ने X पर किया Post..क्या Tejashwi Yadav थे निशाना ? | RJD | Bihar