अनंतनाग में शहीद सैन्य अधिकारियों को नम आंखों के साथ दी गई अंतिम विदाई

मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के दो अफसर और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी के घरों में मातम पसरा हुआ है. आज सेना में मेजर आशीष धोंचक का पार्थिव शरीर पानीपत पहुंचा. जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अनंतनाग में अभी भी मुठभेड़ जारी

एक तरफ़ अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है वहीं मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के दो अफसर और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी के घरों में मातम पसरा हुआ है. आज सेना में मेजर आशीष धोंचक का पार्थिव शरीर पानीपत पहुंचा. जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. शहीद मेजर आशीष का परिवार पानीपत के सेक्टर 7 में रहता है. उनके परिवार में उनके पिता, उनकी पत्नी ज्योति धोंचक और उनकी दो साल की बेटी हैं.

मेजर आशीष तीन बहनों के इकलौते भाई थे. आज ही इस मुठभेड़ में शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह का अंतिम संस्कार मोहाली में हो रहा है. वे पंचकुला के रहने वाले थे. कर्नल मनप्रीत को सेना मेडल से सम्मानित किया गया. वे अपने पीछे पत्नी जगमीत ग्रेवाल और एक बेटा, एक बेटी छोड़ गए. आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान तीसरे दिन भी जारी है. बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में तीन सैन्य अधिकारी और एक जवान शहीद हुए.

अधिकारियों ने कहा,'' ड्रोन से की जा रही निगरानी के आधार पर सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के छुपने की जगह पर मोर्टार के गोले दागे हैं.'' उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर रखा है. दक्षिण कश्मीर जिले के कोकेरनाग इलाके के गडोले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बुधवार सुबह सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स इकाई के कमांडिंग अधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट्ट के साथ ही एक सैनिक भी शहीद हुए.

ये भी पढ़ें : CJI ने वकील को डांटकर समझाया क्या होते हैं संविधान पीठ के मामले

ये भी पढ़ें :  आज आपके फ़ोन पर एक इमरजेंसी अलर्ट आया क्या? जानें इसका मतलब

Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon | Babri Masjid: Humayun Kabir ममता के अभेद किले में सेंध लगा पाएंगे?
Topics mentioned in this article