आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा (Lashkar-e-Taiba) ने हरियाणा (Haryana) के रेलवे स्टेशनों (Railway stations) और बस अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी दी है. लश्कर ने एक पत्र के जरिए 13 और 15 नवंबर को बम विस्फोट करने की चेतावनी दी है. इस सूचना पर रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया है.
रेलवे को लश्कर का यह पत्र 26 अक्टूबर को मिला है. इस धमकी के बाद रेलवे प्रशासन ने संबंधित विभागों को सूचना देकर सतर्क कर दिया है.
रेलवे प्रशासन के पास लश्कर के एरिया कमांडर की धमकी भरी चिट्ठी आई है. यह चिट्ठी यमुनानगर के जगधारी रेलवे स्टेशन के स्टेशन सुप्रिंटेंडेंट के नाम से आई है. इसमें जम्मू कश्मीर में मारे जा रहे जिहादियों की मौत का बदला लेने की बात कही गई है.
आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के कथित एरिया कमांडर करीम अंसारी ने हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी है. उसने पत्र में जगधारी रेलवे स्टेशन, सहारनपुर, अंबाला कैंट, पानीपत, करनाल, सोनीपत, चंडीगढ़, कालका के अलावा भिवानी, मेरठ और गाजियाबाद स्टेशनों को 13 नवंबर को बम से उड़ाने की धमकी दी है.
अंसारी ने इसके साथ ही 15 नवंबर को जगधारी बिजली प्लांट, जगधारी वर्कशॉप, रेल डिब्बा कारखाना, हरियाणा के बस अड्डों सहित धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की बात कही है.