कारगिल युद्ध के नायक की पानी के भीतर बनी सबसे बड़ी तस्वीर, यूआरएफ विश्व रिकॉर्ड में दर्ज

पानी के अंदर 1500 वर्ग फुट क्षेत्र में इस तस्वीर को बनाने के लिए आठ घंटे का समय लगा है और इसे टाइल्स की मदद से बनाया गया है. रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) द्वारा जारी बयान के मुताबिक, इस कार्यक्रम का आयोजन सेना (Army) ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बॉन्ड वाटर स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की गोताखोर टीम की साझेदारी में किया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कलाकार ‘दा विंची’ सुरेश ने पानी के भीतर परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद विक्रम बत्रा की तस्वीर बनाई है. (प्रतीकात्मक फोटो)
तिरुवनंतपुरम:

कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के अवसर पर मंगलवार को पैंगोड सैन्य ठिकाने पर कलाकार ‘दा विंची' सुरेश ने पानी के भीतर परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद विक्रम बत्रा की तस्वीर बनाई. रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) द्वारा जारी बयान के मुताबिक, इस कार्यक्रम का आयोजन सेना ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बॉन्ड वाटर स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की गोताखोर टीम की साझेदारी में किया था.

बयान में कहा गया कि पैंगोड सैन्य ठिकाने पर पानी के भीतर बनाई गई कैप्टन बत्रा की तस्वीर को यूआरएफ (यूनिवर्सल रिकॉर्ड फोरम) वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली है. प्रवक्ता ने बताया कि इस विश्व कीर्तिमान का प्रमाणपत्र यूआरएफ के अधिकारियों ने समारोह के दौरान दिया. उन्होंने बताया कि कलाकार ने पानी के भीतर 1500 वर्ग फुट क्षेत्र में इस तस्वीर को बनाने के लिए आठ घंटे का समय लिया और इसे टाइल्स की मदद से बनाया गया.

इस कार्यक्रम में पैंगोड सैन्य ठिकाने के कमांडर मुख्य अतिथि थे. उन्होंने कलाकार और बॉन्ड वाटर स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की टीम को स्मृति चिह्न भेंट किया. प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान सैन्य बैंड ने अपनी प्रस्तुति दी. एक अन्य कार्यक्रम में पैंगोड युद्ध स्मारक पर कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

ये भी पढ़ें: 

हंगामे और नारेबाजी को लेकर राज्‍यसभा के 19 विपक्षी सांसद निलंबित किए गए

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ मनी लांड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल

विरोध-प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए राहुल गांधी, बोले - "देश में पुलिस राज, मोदी जी राजा..."
 

जरूरी मुददों से ध्यान हटाने के लिए सोनिया गांधी को बनाया जा रहा निशाना; कांग्रेस का आरोप

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: 3 गुना बढ़ जाएगी आपकी Salary! सरकारी कर्मचारियों के मन में फूट रहे लड्डू!
Topics mentioned in this article