लैंड फॉर जॉब केस : CBI ने तेजस्वी यादव से 7 घंटे की पूछताछ, ED ने मीसा भारती से किए सवाल

इस मामले में तेजस्‍वी यादव ने कहा कि वो झुकेंगे नहीं. यह पहला मौका था जब दो अलग-अलग एजेंसियों ने तेजस्‍वी यादव और उनकी बहन मीसा भारती को एक ही दिन पूछताछ के लिए बुलाया. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
तेजस्‍वी यादव ने कहा कि वो झुकेंगे नहीं. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

लैंड फॉर जॉब मामले (Land For Job Case) में बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) से सीबीआई ने शनिवार को पूछताछ की है. वहीं इस मामले में उनकी बहन मीसा भारती को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. दोनों एजेंसियों ने तेजस्‍वी यादव और मीसा भारती से 7-7 घंटे तक पूछताछ की है. इस मामले में तेजस्‍वी यादव ने कहा कि वो झुकेंगे नहीं लड़ेंगे. यह पहला मौका था जब दो अलग-अलग एजेंसियों ने तेजस्‍वी यादव और उनकी बहन मीसा भारती को एक ही दिन पूछताछ के लिए बुलाया. 

नौकरी के बदले जमीन घोटाले में सीबीआई ने मई 2022 में केस दर्ज किया था और इस मामले में सीबीआई दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत 16 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर चुकी है. 

तेजस्‍वी यादव को इससे पहले तीन बार समन भेजा गया था, लेकिन पत्‍नी के खराब स्‍वास्‍थ्‍य का हवाला देकर वे पूछताछ के लिए नहीं गए थे. इससे पहले दिल्‍ली हाईकोर्ट ने तेजस्‍वी यादव की सीबीआई समन को रद्द करने की मांग को ठुकरा दिया था. 

Advertisement

बता दें कि यह मामला लालू प्रसाद यादव के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री के पद पर रहते उनके परिवार को तोहफे में भूखंड प्राप्त होने या इसे बेचने के बदले में लोगों को रेलवे में कथित नौकरी देने से संबद्ध है. अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई ने मामले में आपराधिक षड्यंत्र और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत आरोप-पत्र दाखिल किया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव को झटका : HC ने CBI समन रद्द करने की मांग ठुकराई
* "बिहार के प्रवासी श्रमिकों की हत्‍या" के बारे में ट्वीट को लेकर यूपी के बीजेपी नेता पर केस
* पीएम मोदी की सौगात, उज्ज्वला योजना के तहत 9.6 करोड़ परिवार को दी बड़ी खुशखबरी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Traffic Jam से निपटने के लिए सरकार का क्या है प्लान, सड़क परिवहन मंत्री Harsh Malhotra ने बताया