लैंड फॉर जॉब स्कैम : लालू की बेटी चंदा यादव से ED की पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को लालू प्रसाद की बेटी रागिनी यादव का बयान भी दर्ज किया था. धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

रेलवे में नौकरी पाने के बदले जमीन देने के मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी चंदा यादव से आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूछताछ की जा रही है. चंदा यादव पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंची हैं. जहां उनसे कई तरह के सवाल किए जा रहे हैं. कल इस मामले में ईडी ने लालू प्रसाद की बेटी रागिनी यादव का बयान भी दर्ज किया था.  रागिनी यादव पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने कल पेश हुईं थी और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया गया था.

कथित घोटाला उस समय हुआ था जब प्रसाद संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग)-1 सरकार में रेल मंत्री थे. एजेंसियों का आरोप है कि 2004-09 की अवधि के दौरान भारतीय रेलवे के विभिन्न जोन में ग्रुप डी के पदों पर विभिन्न व्यक्तियों को नियुक्त किया गया था और इसके बदले में संबंधित व्यक्तियों ने अपनी जमीन तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों और इस मामले में एक लाभार्थी कंपनी ए के इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित कर दी थी.

एजेंसी ने इस साल मार्च में रागिनी यादव, उनकी बहनों चंदा यादव और हेमा यादव और पूर्व राजद विधायक अबू दोजाना के पटना, फुलवारीशरीफ, दिल्ली-एनसीआर, रांची और मुंबई स्थित परिसरों पर छापे मारे थे.

ईडी ने सोमवार को इस मामले में रागिनी यादव के भाई और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया था. लालू प्रसाद की पुत्री एवं राजद सांसद मीसा भारती से भी ईडी ने 25 मार्च को इस मामले में पूछताछ की थी. उसी दिन तेजस्वी यादव सीबीआई के सामने पेश हुए थे.

ये भी पढ़ें:-
--नितिन गडकरी धमकी मामले में UAPA की धारा जुड़ी, आरोपी जयेश पुजारी के PFI और लश्कर से संबंध
--पंजाब के बठिंडा में सेना के एक जवान की मौत, गलती से चली गोली से हुआ हादसा

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal पर बनी Documentary पर Delhi Police ने लगाई रोक | AAP | BJP