Bihar Political Crisis: बिहार में जेडीयू और उसकी सहयोगी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच मतभेद चरम पर पहुंचने के बीच सियासी उठापटक की खबरों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. राज्य मेे तेज हुए सियासी घटनाक्रम के बीच लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट किया है, जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने के लिए पहुच चुके हैं इसी बीच रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘”राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं , लालटेन धारी. “.रोहिणी सिंगापुर में रहती हैं.
गौरतलब है कि बीजेपी से अलग होने की अटकलों के बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा है. ऐसी चर्चाएं हैं कि वे राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंप सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार की पार्टी के नेता ने आगे के सियासी समीकरण का संकेत देते हुए कहा कि अब विस्फोटक खबर सामने आने वाली है. राजद विधायक और नेता भी सुबह 11 बजे लालू प्रसाद यादव के पटना आवास पर बैठक कर रहे हैं. बैठक कक्ष के बाहर सभी विधायकों के मोबाइल फोन रखे जा रहे हैं. लेफ्ट पार्टी के विधायक भी बड़ी बैठक के लिए लालू यादव के घर पहुंचे हैं.
संभावना है कि नीतीश कुमार, बीजेपी से रिश्ता तोड़ने के बाद,आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बना लेंगे. बिहार में राजनीतिक संकट के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों ने सोमवार को कहा था कि वह नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड , जद(यू) को ‘‘ गले लगाने'' को तैयार है, बशर्ते वह बीजेपी का साथ छोड़ दे. बिहार में सत्ता बचाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और जेपी नड्डा के नेतृत्व में तमाम बीजेपी के शीर्ष नेता नीतीश कुमार के संपर्क में थे ताकि इस स्थिति से उबरा जा सके और गठबंधन को बचाया जा सके. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि सभी क्षेत्रीय पार्टियों का सफाया हो जाएगा. इससे नीतीश वास्तव में नाराज़ हो गए थे.
वर्ष 2020 में बिहार में हुए विधानसभा चुनावों में 243 सीटों में से नीतीश की पार्टी JDU ने 45 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि BJP ने 77 सीटों पर विजय हासिल की थी. JDU के कम सीटें जीतने के बावजूद BJP ने नीतीश को मुख्यमंत्री बनाया था और उन्हें बिहार की कमान उनको सौंपी थी. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राष्ट्रीय जनता दल ने 79 सीटें और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि जीतनराम मांझी की पार्टी 'हम' को 4 सीटें मिली थी.
* ""पड़ोसी ने परेशान करने के लिए पालीं चींटियां"- महिला ने की शिकायत, पुलिस दुविधा में 'किस दफा में करे कार्रवाई'
* श्रीकांत त्यागी का अपराध से रहा है पुराना नाता, इसके खिलाफ धारा 307 समेत दर्ज हैं कुल नौ मामले
* घोषणा के बावजूद उद्धव ठाकरे ने अब तक MLC पद से आधिकारिक रूप से नहीं दिया है इस्तीफा
"मुझे कोई जानकारी नहीं"; बिहार की राजनीतिक उथल-पुथल पर शाहनवाज हुसैन