आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद बैडमिंटन कोर्ट में हाथ आजमाते आए नजर, देखें Video

Lalu Yadav Playing Badminton Viral Video: सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद लालू यादव के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. बैडमिंटन कोर्ट में लालू यादव को नेट पर मुस्कुराते हुए शटल मारते देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
 बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव का बैडमिंटन पर हाथ आजमाते हुए वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. अक्सर वह अपने अंदाज में दिए गए बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं. हालांकि, इस बार वह एक अलग वजहों से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

लालू यादव बैडमिंटन खेलते आए नजर

दरअसल, बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आज अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके पिता लालू यादव बैडमिंटन खेलते (Lalu Yadav Plays Badminton) नजर आ रहे हैं. वीडियो में लालू यादव को नेट पर शटल मारने के बाद मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

यह वीडियो 28 जुलाई यानी शुक्रवार को पोस्ट किया गया है, जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. इसकी वजह ये है कि लालू प्रसाद यादव अभी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुए हैं लेकिन इस वीडियों में उनका फिटनेस वाला अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में आशा भोसले औस रफी का एक फेमस गाना ढल गया दिन, हो गई शाम, जाने दो…, के धुन बज रहे हैं. तेजस्वी यादव ने अपने पिता के इस शॉर्ट वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "डरना नहीं सीखा, झुकना नहीं सीखा... लड़ा है, लड़ेंगे, जेल से नहीं डरेंगे और आखिर में जीतेंगे."

Advertisement

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव के स्वास्थ्य में सुधार
आपको बता दें कि सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद लालू  यादव के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. किडनी ट्रांसप्लांट के दौरान लालू प्रसाद यादव करीब सात महीने तक बिहार से दूर रहे. पिछले साल दिसंबर में सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी कराने के लालू यादव इस साल फरवरी में भारत लौट आए.

Advertisement

चारा घोटाले मामले में लालू यादव को हो चुकी है सजा
हालांकि, अब जैसे-जैसे उनका स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है, वह एक्टिव होते नजर आ रहे हैं. बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव चारा घोटाले के कई मामलों में जेल की सजा काट रहे हैं. वह फिलहाल मेडिकल ग्राउंड पर पर जमानत पर हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Trump 2.0: क्या हज़ारों भारतीयों को अमेरिका से वापस भारत आना ही होगा या निकल सकता है बीच का रास्ता?