Lalu Yadav Health: खुद बिस्तर से उठ पा रहे लालू यादव, तबीयत में है सुधार, बेटी मीसा भारती ने शेयर की तस्वीर

जानकारी देने के साथ ही मीसा ने लालू की तस्वीर साझा की है और लोगों से किसी भी तरह की भ्रामक खबर से दूर रहने और आरजेडी सुप्रीमो के लिए दुआ करने की अपील की है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्ली एम्स लाए गए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत में सुधार है.
नई दिल्ली:

पटना स्थित आवास में गिरने के बाद पहले पारस और फिर दिल्ली एम्स लाए गए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत में सुधार है. उनके बेटे और बेटी लगातार उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए साझा कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को मीसा भारती ने बताया कि अब लालू यादव बिस्तर से उठ पा रहे हैं. वहीं सहारा लेकर वो खड़े भी हो पा रहे. जानकारी देने के साथ ही मीसा ने लालू की तस्वीर साझा की है और लोगों से किसी भी तरह की भ्रामक खबर से दूर रहने और आरजेडी सुप्रीमो के लिए दुआ करने की अपील की है. 

मीसा ने ट्वीट कर लिखा, " आप सब की दुआओं और AIIMS दिल्ली की अच्छी चिकित्सीय देख-रेख से लालू प्रसाद की तबियत में काफी सुधार है. अब आपके लालू यादव बिस्तर से उठकर बैठ पा रहे हैं. सहारा लेकर खड़े हो पा रहे हैं. हर मुसीबत से लड़कर बाहर आने की कला उनसे से बेहतर कौन जानता है." 

मीसा ने आगे लिखा, " अपने मनोबल और आप सब की दुआओं की बदौलत उनकी स्थिति अब काफी बेहतर है. कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दें. साथ बनाए रखें, दुआओं में उनको याद रखें." इससे पहले नेता प्रतिपक्ष और लालू के छोटे बेटे ने ट्वीट कर जानकारी साझा की थी. 

तेजस्वी की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया था, " हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे पिता लालू प्रसाद की तबीयत लगातार बेहतरी की ओर है. वो सघन चिकित्सीय निगरानी में है और उनकी हालत में उत्तरोत्तर सुधार है. सभी शुभचिंतकों, समर्थकों, कार्यकर्ताओं और देशवासियों से आग्रह है किसी भी भ्रामक खबर से चिंतित ना हों." 

यह भी पढ़ें -
-- "ये हमारा आंतरिक मामला है", मो. जुबैर की गिरफ्तारी पर भारत का जर्मनी को जवाब
-- असम के 12 जिलों में 9 लाख की आबादी बाढ़ से अब भी बेहाल, एक बच्चे की डूबने से मौत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rojgar Mahakumbh 2025: 100 से ज्यादा कंपनियां… यूपी में नौकरी का महाकुंभ | UP News
Topics mentioned in this article