बिहार : नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे लालू यादव, तेजस्वी ने बताई वजह

बैठक के बाद अपने आवास पर लौटे तेजस्वी यादव ने संवाददाताओं से कहा कि दरार की अफवाहें ‘‘जमीनी हकीकत’’ से अलग हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी लालू प्रसाद के साथ रहे.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू प्रमुख नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की. इस मौके पर लालू प्रसाद के बेटे एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी उनके साथ रहे. बैठक के बाद अपने आवास पर लौटे तेजस्वी यादव ने संवाददाताओं से कहा कि दरार की अफवाहें ‘‘जमीनी हकीकत'' से अलग हैं.

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे दुख होता है जब आप लोग ऐसे सवाल पूछते हैं जो जमीनी हकीकत से बिल्कुल अलग होते हैं. आखिर इस बात को लेकर इतनी उत्सुकता क्यों है कि महागठबंधन में सीटों का बंटवारा कब अंतिम रूप ले सकता है? क्या भाजपा के नेतृत्व वाले राजग ने इसे अपने खेमे में सुलझा लिया है? ''

माना जा रहा है कि महागठबंधन में शामिल जनता दल (यूनाइटेड) के नेता सीट-बंटवारे को लेकर तेजी से फैसला किए जाने पर जोर डाल रहे हैं. हालांकि, कुछ दिन पहले ही लालू ने इन दावों को खारिज कर दिया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Naxalite Encounter Breaking News: Chhattisgarh के Sukma में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, चार से पांच नक्सली घायल
Topics mentioned in this article