रेप के आरोप में ललित मोदी के भाई समीर मोदी गिरफ्तार

भगोड़े ललित मोदी के भाई समीर मोदी को दिल्ली पुलिस ने रेप के एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

भगोड़े ललित मोदी के भाई समीर मोदी को दिल्ली पुलिस ने रेप के एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया है. उन्हें उस समय हिरासत में लिया गया, जब वह आज दिल्ली से बाहर जा रहे थे. समीर मोदी को एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने के बाद न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने ले जाया गया. पुलिस ने उन्हें बाद में कोर्ट में पेश किया.

यह गिरफ्तारी लंबे समय से चल रहे मामले की जांच के बाद हुई है. समीर मोदी विदेश से दिल्ली वापस लौटे थे, जहां एयरपोर्ट पर ही उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. समीर मोदी पर आरोप है कि उन्होंने कई साल पहले एक महिला के साथ बलात्कार किया था. यह मामला काफी पुराना है, लेकिन लंबे समय तक चल रही जांच और कानूनी प्रक्रिया के बाद आज पुलिस ने समीर मोदी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार समीर मोदी पर लगे आरोप गंभीर हैं और उनका जुर्म साबित होने पर कार्रवाई की जाएगी.

समीर मोदी के विदेश से वापस लौटते ही पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की तैयारी कर रखी थी. जैसे ही वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, पुलिस टीम ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया. इसके बाद समीर मोदी को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने ले जाकर पूछताछ की गई.

पुलिस ने समीर मोदी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने समीर मोदी को पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है ताकि पुलिस उनसे मामले को लेकर गहराई से पूछताछ कर सके और सबूत इकट्ठे किए जा सकें. पुलिस का कहना है कि कस्टडी में पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे हो सकते हैं.

समीर मोदी की गिरफ्तारी ने मीडिया और राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा छेड़ दी है. वहीं, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है. पुलिस ने कहा है कि वे इस मामले में पूरी पारदर्शिता और गंभीरता से जांच कर रहे हैं और दोषी को सख्त से सख्त सजा दिलाएंगे.

पुलिस अब समीर मोदी के खिलाफ सबूत जुटाने और मामले की तह तक जाने के लिए काम कर रही है. कोर्ट में भी आगे की सुनवाई जल्द होगी, जहां सभी पक्षों की दलीलें सुनी जाएंगी.

Advertisement

समीर मोदी के वकील ने एक बयान जारी कर उन पर लगे आरोपों को गलत बताया है. वकील के मुताबिक, रेप का आरोप लगाने वाली महिला समीर मोदी को ब्लैकमेल कर रही थी और 50 करोड़ रुपये की मांग कर रही थी. इस संबंध में समीर मोदी ने अगस्त में ही पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी. बयान में यह भी कहा गया है कि पुलिस ने बिना किसी जांच के समीर मोदी को एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. समीर मोदी को न्यायालय और जांच एजेंसियों से न्याय की उम्मीद है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Owaisi का Lalu-Tejaswi पर निशाना! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article