JDU अध्यक्ष ललन सिंह का सुशील मोदी पर तंज- वाकई आप दया के ही पात्र हैं...!'

सुशील कुमार मोदी और ललन सिंह लगातार एक दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं. जेडीयू नेता अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा सुन रहें हैं कि आपकी पदावनति हो रही है, फिर से आपको प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा रहा है। जो कि आप 15 साल पहले थे। वाकई आप दया के ही पात्र हैं...!'

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ललन सिंह, जेडीयू के अध्यक्ष
पटना:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे से वापस आ गए हैं, लेकिन उनके भाषण को लेकर JDU अध्यक्ष ललन सिंह और BJP के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ललन सिंह जुबानी जंग जारी है. सुशील कुमार मोदी ने कुछ सवाल पूछते हुए ललन सिंह से जवाब मांगे हैं, तो अब  ललन सिंह ने भी सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है.

जेडीयू नेता अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'SushilModi जी, आपकी खबर मैंने देखी, जिसमें आप बता रहे हैं कि नीतीश जी को सोनिया गांधी जी छोड़ने आयीं या नहीं, सुन रहें हैकि आपकी पदावनति हो रही है, फिर से आपको प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा रहा है. जो कि आप 15 साल पहले थे। वाकई आप दया के ही पात्र हैं...!'

इससे पहले बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा, " कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और CM नीतीश का ऐसा तिरस्कार किया है. सुशील मोदी ने कहा, 'झेंप मिटाने के लिए लालू-नीतीश ने हवा में उठे हाथ मिलाते हुए अपनी तस्वीर जारी की. मोदी ने कहा कि सोनिया गांधी ने दोनों को मात्र 20 मिनट में निपटा कर कमरे से बाहर कर दिया, न इनके साथ फोटो खिंचवाई, न इन्हें दरवाजे तक आकर विदा करने लायक समझा."

Advertisement

इससे पहले सुशील मोदी ने ट्विटर पर ललन सिंह को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि अमित शाह के विरुद्ध ललन सिंह का ओछा बयान केंद्रीय मंत्री न पाने की हताशा है. वे तीन बार भाजपा की कृपा से सांसद बने. राज्यपाल कोटे से एमएलसी बने और विधानसभा चुनाव कभी लड़े नहीं. गृहमंत्री शाह के कद के आगे क्षेत्रीय दल जदयू के अध्यक्ष की कोई औकात नहीं है.

Advertisement

इससे पहले सुशील मोदी ने ट्विटर पर ललन सिंह को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि अमित शाह के विरुद्ध ललन सिंह का ओछा बयान केंद्रीय मंत्री न पाने की हताशा है. वे तीन बार भाजपा की कृपा से सांसद बने. राज्यपाल कोटे से एमएलसी बने और विधानसभा चुनाव कभी लड़े नहीं. गृहमंत्री शाह के कद के आगे क्षेत्रीय दल जदयू के अध्यक्ष की कोई औकात नहीं है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

बीजेपी बनाम जेडीयू : सुशील मोदी के हमले के जवाब में ललन सिंह ने पूछे 10 सवाल

"2017 में भी आपने..." IRCTC घोटाला मामले के फिर से तूल पकड़ने पर JDU ने अमित शाह को घेरा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Fires NSA Director: Joe Biden से वफादारी की सजा! Donald Trump ने NSA Director को किया बर्खास्त
Topics mentioned in this article