'किसी की भी आत्मा को झकझोर देगा'- लखीमपुर खीरी का वायरल वीडियो शेयर कर बोले BJP सांसद वरुण गांधी

सांसद वरुण गांधी ने वो वायरल वीडियो शेयर किया है, जिसे कथित रूप से लखीमपुर खीरी का बताया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
वरुण गांधी ने लखीमपुर खीरी हिंसा में गिरफ्तारी की मांग की. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी के नेता और सांसद  (Varun Gandhi) ने वो वायरल वीडियो शेयर किया है, जिसे कथित रूप से लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Viral Video) का बताया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक प्रदर्शन के दौरान एक गाड़ी ने कुछ किसानों को कुचल दिया था, इसमें चार किसानों की मौत हुई थी, जिसके बाद वहां हिंसा हुई थी और इसमें कुछ और लोगों की मौत हो गई थी. एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किसानों के एक प्रदर्शन के दौरान एक बड़ी गाड़ी को पीछे से आकर उनको रौंदते हुए निकल जाती है. इस वीडियो को कई नेताओं ने शेयर किया है. (NDTV इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है)

मंगलवार को पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने भी इस वीडियो को शेयर कर कहा कि 'लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झकझोर देगा. पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे.' 

Advertisement

बता दें कि इस हिंसा की घटना में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले में केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर मर्डर का केस दर्ज हुआ है, लेकिन मिश्रा ने घटनास्थल पर होने से ही इनकार कर दिया है. घटनाक्रम में शामिल किसानों का कहना है कि हिंसा की घटना तब शुरू हुई, जब कार ने प्रदर्शनकारियों को रौंद दिया.

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* "मोदी जी क्या आपने ये देखा है" : प्रियंका ने लखीमपुर के वायरल VIDEO पर किया सवाल"
* ''गोडसे जिंदाबाद' कहने वाले राष्ट्र को कर रहे हैं शर्मसार' : BJP सांसद वरुण गांधी की फटकार

Advertisement

यह पूरा घटनाक्रम सियासी हो चुका है. अधिकतर विपक्षी पार्टियों ने इस घटना की निंदा की है और योगी सरकार पर हमले किए हैं. और शायद वरुण गांधी ऐसे अकेले बीजेपी नेता हैं, जिन्होंने इस घटना पर गंभीर चिंता जताई है और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की है. वरुण ने एक अन्य ट्वीट में घटना में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए सख्त कार्रवाई करने का निवेदन किया था. उन्होंने कहा कि 'लखीमपुर खीरी की हृदय-विदारक घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से सख्त कार्यवाही करने का निवेदन करता हूं.'

Advertisement

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी रविवार की रात को ही लखीमपुर जाने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन उन्हें वहां जाने से रोक दिया गया और हिरासत में ले लिया गया, तबसे वो सीतापुर पुलिस लाइन में हिरासत में ही हैं. उनके अलावा कई अन्य विपक्षी नेता किसानों से मिलने जा रहे थे, जिन्हें रोक दिया गया.

Video : एक्सक्लूसिव : प्रियंका गांधी का PM मोदी से सवाल, क्या आप लखीमपुर खीरी जाएंगे?

Featured Video Of The Day
Share Market Loss & Profit: शेयर बाजार की लत: Cocaine से भी खतरनाक! | Nifty 50 | Option Trading
Topics mentioned in this article