Ladla Bhai Yojana:क्या है लाडला भाई योजना, हर महीने मिलेंगे 10 हजार, इस स्कीम की हर बात जानिए

इस योजना का ऐलान करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि इस योजना के तहत, हमारी सरकार राज्य के युवाओं को उन कारखानों में अप्रेंटिसशिप करने के लिए पैसे देने जा रही है जहां वे काम करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र सरकार 12वीं पास युवाओं के लिए लाडला भाई के नाम से एक खास योजना लेकर आ रही है. इस योजना के तहत 12वीं पास करने वाले छात्रों को हर महीने छह हजार रुपये देने का ऐलान किया है. सरकार इस योजना के तहत डिप्लोमा कर रहे छात्रों को हर महीने आठ हजार रुपये देगी. जबकि जो छात्र ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं उन्हें हर महीने 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. 

सीएम एकनाथ शिंदे की इस घोषणा को इसी साल होने वाली महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि सरकार ने चुनाव से कुछ महीने पहले ये घोषणा कर कई वर्गों को साधने की कोशिश की है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में विपक्ष युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे को बीते लंबे समय से उठाता रहा है. शिंदे सरकार ने युवाओं के लिए आर्थिक मदद का ऐलान कर एक तरह से विपक्ष को भी जवाब दिया है. 

इस योजना का ऐलान करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि इस योजना के तहत, हमारी सरकार राज्य के युवाओं को उन कारखानों में अप्रेंटिसशिप करने के लिए पैसे देने जा रही है जहां वे काम करेंगे. इतिहास में यह पहली बार है कि किसी सरकार ने ऐसी योजना पेश की है, इस योजना के माध्यम से हमने बेरोजगारी का समाधान ढूंढ लिया है. इस योजना के तहत हमारे युवाओं को फैक्ट्रियों में अप्रेंटिसशिप मिलेगी और सरकार उन्हें वजीफा देगी. 

Advertisement

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले उद्धव ठाकरे ने भी महाराष्ट्र में बेरोजगार युवाओं का मुद्दा उठाया था. उन्होंने विधानसभा सत्र के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मैं मध्य प्रदेश की लाडली योजना की तरह ही महाराष्ट्र के युवाओं के लिए लड़कों के लिए योजना लाने की मांग करता हूं. आज लड़की और लड़कों में कोई फर्क नहीं है. ऐसे में हमें लड़कों और लड़कियों को एक समान ऐसी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Himachal Pradesh Flood | Weather Update | Etawah Yadav vs Brahmin | Kolkata Rape Case
Topics mentioned in this article