पेशे से डॉक्‍टर, 36 घंटे की शिफ्ट और मां का साथ...कुछ इस तरह श्रुति हेगड़े ने जीता Miss Universe Petite Crown 

Byline Shikha Sharma

17/07/2024

कर्नाटक के एक छोटे से शहर हुबली से संबंध रखने वाली श्रुति हेगड़े ने ‘मिस यूनिवर्सल पटीट' का खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया है. 

Image credit: PTI

अस्पताल में 36 घंटे काम करने के बाद अगले दिन श्रुति हेगड़े ब्यूटी क्वीन कॉन्‍टैस्‍ट में हिस्‍सा लेने पहुंच गईं थी.

instagram/@shruti.hegde.662

पेशे से डॉक्‍टर हेगड़े 2018 से ही इसके लिए तैयारी कर रही थीं और उनकी यह मेहनत रंग लाई.

Image credit: PTI

10 जून को श्रुति हेगड़े भारत की पहली ‘मिस यूनिवर्सल पटीट' बनीं थीं. 

instagram/@shruti.hegde.662

श्रुति कहती है, मुझसे ज्यादा मेरी मां को लगता है कि मुझे वही करना चाहिए, जो मैं चाहती हूं और इससे मुझे काफी मदद मिली.

instagram/@shruti.hegde.662

श्रुति हेगड़े डर्मेटोलॉजी में एमडी की पढ़ाई कर रहीं हैं और बेंगलुरु से लगभग 70km दूर स्थित तुमकुरु के एक अस्पताल में इंटर्न के तौर पर काम करती हैं. 

instagram/@shruti.hegde.662

श्रुति हेगड़े कहती है, कॉन्‍टेस्‍ट के दौरान, मुझे अहसा हुआ कि मैं जीवन के कई सबक भी सीख रही हूं- ऐसे सबक जो मुझे एक बेहतर इंसान बनने और किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार होने में मदद करेंगे.

instagram/@shruti.hegde.662

‘मिस यूनिवर्सल पटीट' प्रतियोगिता हर साल अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित टेम्पा में आयोजित की जाती है.

instagram/@shruti.hegde.662

साल 2009 से दिए जा रहा यह खिताब निर्धारित मानकों से छोटे कद की महिलाओं के लिए विश्व सुंदरी बनने का एक मौका देता है.

instagram/@shruti.hegde.662

और देखें

 जानें क्या है Chandipura Virus, जिसने गुजरात में 6 बच्चों की ले ली जान 

 इस आम को खाने से पहले सोच में पड़ जाएंगे आप, जानिए क्‍यों 

तस्‍वीरें बयां कर रही हैं कितना दर्दनाक था उन्नाव हादसा

इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक

Click Here