कुमारस्वामी ने हैदराबाद में KCR से की मुलाकात, राष्ट्रीय राजनीति पर हुई चर्चा

कुमारस्वामी ने मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘‘ बैठक के दौरान हमने अहम राष्ट्रीय मुद्दों के अलावा कर्नाटक और तेलंगाना के मुद्दों पर भी चर्चा की. मैं के.टी. रामाराव द्वारा किए गए अतिथि सत्कार से अभिभूत हूं.’’

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बैठक केसीआर के सरकारी अवास प्रगति भवन में दोपहर के भोजन पर हुई. 
हैदराबाद:

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी.कुमारस्वामी ने रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव से यहां मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात के चंद्रशेखर राव (केसीआर) द्वारा राष्ट्रीय पार्टी बनाने की कोशिशों के बीच हुई है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच यह बैठक केसीआर के सरकारी अवास प्रगति भवन में दोपहर के भोजन पर हुई. 

यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, कुमारस्वामी और राव के बीच तेलंगाना के विकास, क्षेत्रीय पार्टियों की राष्ट्रीय राजनीति में भूमिका और मौजूदा स्थितियों में केसीआर को राष्ट्रीय राजनीति में क्या भूमिका निभानी चाहिए और अन्य राष्ट्रीय राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई. जनता दल (सेक्युलर) के नेता कुमारस्वामी ने टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और तेलंगाना सरकार में मंत्री के.टी.रामाराव से भी मुलाकात की. 

कुमारस्वामी ने मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘‘ बैठक के दौरान हमने अहम राष्ट्रीय मुद्दों के अलावा कर्नाटक और तेलंगाना के मुद्दों पर भी चर्चा की. मैं के.टी. रामाराव द्वारा किए गए अतिथि सत्कार से अभिभूत हूं.'' इधर, सीएम केसीआर ने कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्वामी को बताया कि उन पर राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करने और तेलंगाना का नेतृत्व करने का दबाव बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि जिलों के दौरों के दौरान हर जगह जनसभाओं में लोग जय-जयकार और नारों के साथ सांप्रदायिक भाजपा और मोदी के जनविरोधी और निरंकुश रवैये के खिलाफ अपना समर्थन दिखा रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि विकास की राह पर चल रहे तेलंगाना में लगातार समस्या खड़ी करने वाली बीजेपी का लोग विरोध कर रहे हैं. सीएम केसीआर ने कहा कि गांव स्तर, जिला और राज्य स्तर के अध्यक्षों और सचिवों के अपने स्वयं के टीआरएस पार्टी के नेता भी एक राष्ट्रीय पार्टी की स्थापना के लिए संकल्प कर रहे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि राव ने हाल में बिहार के अपने समकक्ष नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और ‘‘ बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) मुक्त भारत''का आह्वान किया था. उन्होंने देश की कई समस्याओं के लिए बीजेपी की केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. इस साल मई में राव ने जद(एस) अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी.देवेगौड़ा से बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें - 
-- 'सर्वे आने के बाद मोदी जी की नींद उड़ गई है', AAP पवक्ता आतिशी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

-- ...जब तमिलनाडु की महिलाओं ने राहुल गांधी के सामने रखा शादी का प्रस्ताव, कुछ ऐसा आया रिएक्शन

Advertisement

VIDEO: रूस-यूक्रेन युद्ध : यूक्रेन के कई इलाके से रुसी सेना पीछे हटने को मजबूर

Featured Video Of The Day
Chandigarh में नशामुक्ति की नई पहल! Walk For Drug Free Chandigarh अभियान का भव्य आगाज़ | Drug Abuse
Topics mentioned in this article