कुमारस्वामी दिल्ली रवाना, लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा नेतृत्व के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा की संभावना

कुमारस्वामी ने कहा कि वह निजी काम से दिल्ली जा रहे हैं. हालांकि, कुमारस्वामी के भतीजे और जद (एस) के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने जद (एस) के संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की बृहस्पतिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के संकेत दिए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

जनता दल (सेक्युलर) के प्रदेश अध्यक्ष एच डी कुमारस्वामी बुधवार को इन अटकलों के बीच नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गए कि वह लोकसभा चुनाव के लिए कर्नाटक में सीट बंटवारे पर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के साथ बातचीत कर सकते हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी की नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ हुई बैठक के बाद सितंबर में जद (एस) भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हो गया था. दोनों दलों के नेता तब से कहते आ रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर अभी बातचीत नहीं हुई है.

कुमारस्वामी ने कहा कि वह निजी काम से दिल्ली जा रहे हैं. हालांकि, कुमारस्वामी के भतीजे और जद (एस) के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने जद (एस) के संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की बृहस्पतिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के संकेत दिए. राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने से पहले हवाई अड्डे पर कुमारस्वामी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सीट बंटवारे पर कोई बातचीत नहीं...क्या मेरी दिल्ली यात्रा भी खास है? दिल्ली यात्रा में कुछ खास नहीं है, मैं निजी काम से जा रहा हूं...मैं आपसे बात करने वापस आऊंगा.''

हालांकि, दिल्ली में रेवन्ना ने कहा, ‘‘कल हमारे वरिष्ठ (देवेगौड़ा) प्रधानमंत्री से मिलेंगे और राज्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे.'' जद (एस) सूत्रों के मुताबिक, कुमारस्वामी गठबंधन को आगे बढ़ाने और लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा करने के लिए भाजपा नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं. कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य देवेगौड़ा भी संसद सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली में हैं. उनके मोदी से मिलने की संभावना है.

Advertisement

इस बीच, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र भी दिल्ली की यात्रा कर रहे हैं, जिससे सीट बंटवारे पर बातचीत को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. विजयेंद्र ने कहा कि वह पार्टी की एक बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय राजधानी जा रहे हैं. जद (एस) के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत के बारे में पूछे जाने पर विजयेंद्र ने कहा कि दोनों दल गठबंधन में हैं, लेकिन जद (एस) की अपेक्षाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वे लोकसभा चुनाव में कितनी सीट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘वे (जद-एस) नेता) हमारे राष्ट्रीय नेताओं के साथ हर चीज पर चर्चा करेंगे. हम (प्रदेश भाजपा) भी उनके साथ चर्चा करेंगे. सीट बंटवारे पर अभी तक कोई प्रारंभिक चर्चा नहीं हुई है. जद (एस) की जो मांगें हैं, उन पर राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा चर्चा की जाएगी और प्रदेश इकाई अपनी राय साझा करेगी.''जद (एस) ने 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के साथ गठबंधन में लड़ा था. भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में 25 सीट जीतकर परचम लहराया था, जबकि उसके समर्थन वाली निर्दलीय (मांड्या से सुमलता अंबरीश) ने एक सीट पर जीत हासिल की. कांग्रेस और जद (एस) ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की थी.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Kejriwal ने किया 'संजीवनी योजना' का ऐलान, बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज
Topics mentioned in this article