कोलकाता रेप-मर्डर केस : आरोपी का होगा साइकोलॉजिकल टेस्ट, खुलेंगे कई राज!

Kolkata Doctor Death Case: सीबीआई की CFSL टीम टेस्‍ट करने के लिए कोलकाता पहुंच गई है. यह टेस्‍ट सीबीआई आरोपी संजय रॉय की मानसिक स्थिति पता लगाने के लिए की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली:

कोलकाता के एक अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के आरोपी संजय रॉय का साइकोलॉजिकल टेस्‍ट होगा. सीबीआई की CFSL टीम टेस्‍ट करने के लिए कोलकाता पहुंच गई है. यह टेस्‍ट सीबीआई आरोपी संजय रॉय की मानसिक स्थिति पता लगाने के लिए की जा रही है. सूत्रों की मानें तो संजय रॉय के फोन से काफी आपत्तिजनक कंटेंट और वीडियो बरामद हुईं हैं. ऐसे में जांच एजेंसियां आरोपी की मानसिक स्थिति का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं, ताकि रेप और हत्‍या के पीछे के कारण का पता लगाया जा सके.   

सूत्रों के हवाले से यह बात सामने आई है कि संजय रॉय के मोबाइल से काफी पॉर्न वीडियो मिली हैं. ऐसे में सीबीआई अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं आरोपी ने इससे पहले भी, तो किसी जुर्म को अंजाम नहीं दिया है? ऐसा माना जा रहा है कि साइकोलॉजिकल टेस्‍ट में संजय रॉय के कई राज सामने आ सकते हैं

क्‍या होता है, साइकोलॉजिकल टेस्‍ट?

साइकोलॉजिकल टेस्‍ट किसी व्यक्ति के मानसिक, भावनात्मक और व्यवहार संबंधी गुणों को जांचने के लिए उपयोग किए जाने वाला वैज्ञानिक तरीका है. ये परीक्षण व्यक्तित्व, बुद्धि, रुचियां, अभिवृत्तियां और अन्य मनोवैज्ञानिक विशेषताओं का आकलन करने में मदद करते हैं. साइकोलॉजिकल टेस्‍ट के दौरान  व्यक्ति को अस्पष्ट उत्तेजनाओं (जैसे स्याही के धब्बे, चित्र) पर प्रतिक्रिया देने के लिए कहा जाता है, जिसके माध्यम से उसके अचेतन मन के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है.

डॉक्‍टर का किया रेप, फिर बेरहमी से हुई हत्‍या

31 वर्षीय स्नातकोत्तर ट्रेनी डॉक्टर की 9 अगस्त को सरकार द्वारा संचालित आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस घटना ने कई गंभीर खामियों और संबंधित अधिकारियों के समर्थन की कमी को उजागर किया और इस मुद्दे ने विरोध प्रदर्शन के लिए एक ट्रिगर के रूप में काम किया. स्थानीय पुलिस द्वारा कोई महत्वपूर्ण प्रगति नहीं होने पर बड़े पैमाने पर गुस्से के बाद, कलकत्ता हाई कोर्ट ने मामले को सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया. सीबीआई अब इस मामले की जांच कर रही है और उम्‍मीद है कि जल्‍द ही सच्‍चाई सामने आएगी. 

ये भी पढ़ें :- "हर 2 घंटे में रिपोर्ट भेजें", डॉक्‍टरों के विरोध प्रदर्शन के बीच केंद्र का राज्‍यों को निर्देश 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bangladesh Violence: Yunus ने लगाई आग, Yogi ने दी वार्निंग! Bharat Ki Baat Batata Hoon