कोलकाता गैंगरेप : मोनोजीत ने बताया नाखून के नहीं, ये लव बाइट के निशान- वकील का खुलासा

Kolkata Law College Gang Rape Case: मोनोजीत के वकील राजू गांगुली ने बताया कि मैं मोनोजीत का वकील ही नहीं, सीनियर भी हूं. हमारे साथ वो बहुत अच्छे से रहे हैं. कोई ऐसी हरकत कभी नहीं की. हमारे यहां लड़कियां भी काम करती हैं, किसी ने भी मोनोजीत के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की, बल्कि सभी ने कहा कि मोनोजीत हमारी बहुत मदद करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kolkata Gangrape Case: मोनोजीत के वकील आए सामने, बताया मोनोजीत से मुलाकात के दौरान क्या बात हुई..

कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप (Kolkata gangrape case) के मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा के दो दोस्त सामने आए और उन्होंने मोनोजीत की क्राइम कुंडली को लोगों के सामने रखा है. कॉलेज में उसकी हरकतों के कारण स्टूडेंट्स काफी परेशान रहते थे. वहीं इन सब आरोपों से उलट मोनोजीत ने एक नई कहानी लोगों के सामने रखी है. मोनोजीत के वकील राजू गांगुली ने बताया कि मैं उसका वकील ही नहीं, सीनियर भी हूं. जब मुझे पता चला कि वो अरेस्ट हुआ है तो तुरंत आए, हम उस समय ओडिशा में थे. मैंने मुलाकात मोनोजीत से मुलाकात की. वो बोलने लगा कि मैंने दादा क्या किया है? सब विलेन बना रहे हैं. मैंने पूछा कि तेरे शरीर में नाखून के निशान फॉरेंसिक रिपोर्ट में भेजे गए हैं. तब उसने दिखाया कि देखो कहीं पर है क्या. मुझे एक दाग दिखा तो मैंने उससे पूछा तो उसने कहा कि ये तो लव बाइट है. नाखून का निशान मुझे नहीं दिखा. एक दाग दिखा जो ब्लैक स्पॉट जैसा बन गया था. ये कैसे बन गया तो वह आगे कुछ बोल पाता इससे पहले ही पुलिस उसे ले गई.

आरोपियों के साथ पीड़िता का फोन भी जब्त हो, कॉल रिकॉर्ड आएं सामने

राजू गांगुली ने ये भी बताया कि कोर्ट को मैंने बोला है कि तीनों आरोपियों का मोबाइल जब्त किया गया है. पीड़िता का फोन भी फोरेंसिक विभाग को भेजा जाए. कॉल रिकॉर्ड लाए जाएं और कोर्ट के सामने पेश किए जाएं.

Advertisement

मोनोजीत का व्यवहार हमारे यहां बहुत अच्छा रहा- वकील

वकील ने ये भी खुलासा किया कि मोनोजीत मेरे चैंबर में काम करते थे, कोई विवाद वाली बात नहीं हुई, वो बहुत अच्छे थे. हमारे यहां 12-15 लड़कियां भी काम करती हैं. मैंने सबसे बात की. उनके साथ कोई ऐसी हरकत नहीं थी.लड़कियों का कहना है कि मोनोजीत तो हमारी हेल्प करते थे. मैं अभी निष्कर्ष पर नहीं आ सकता. मैं इस बारे में 20 जुलाई को बता पाऊंगा कि रेप का मामला है या नहीं... अगर वह निर्दोष होगा तो निर्दोष ही बाहर आएगा.

Advertisement

मोनोजीत के बैचमेट ने खोला हरकतों का काला चिट्ठा

वहीं मोनोजीत के बैचमेट तितास मन्ना ने उसकी हरकतों का काला चिट्ठा लोगों के सामने रखा है. मोनोजीत कभी कॉलेज का छात्र था, जब वह एड हॉक स्टाफ बनकर लौटा तो लड़कियां बुरी तरह डर गई थीं. उसकी बुरी नजरों से लड़कियां परेशान थीं. कैंपस में उसकी इतनी दहशत थी कि लड़कियां क्लास में जाने से डरने लगी थीं. लड़कियों की हाजिरी घट गई थी.कॉलेज के स्टूडेंट्स की मानें तो मोनोजीत अक्सर लड़कियों की फोटो क्लिक कर उनको कॉलेज के ग्रुप में पोस्ट कर देता था. इतना दिलफेंक था कि हर दूसरी लड़की को प्रपोज करता था. 

Advertisement

कोलकाता अस्पताल रेप-मर्डर केस पर विरोध-प्रदर्शन में जाने वाले छात्रों को मोनोजीत ने पीटा था

एक और चौंकाने वाली बात मोनोजीत की करीबी ने बताई कि पिछले साल कोलकाता अस्पताल में डॉक्टर के रेप-मर्डर के बाद  विरोध प्रदर्शन  हुआ था. तब भी मोनोजित ने उस विरोध प्रदर्शन में शामिल छात्रों से सवाल किए थे. उन्हें धमकी दी थी और कुछ को तो उन्होंने पीट दिया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Uttarakhand Rain | Amarnath Yatra | PM Modi | Tejashwi Yadav | Latest Hindi News
Topics mentioned in this article